Ethereum Pectra Upgrade की सफलता, ब्राज़ील के B3 एक्सचेंज पर ETH फ्यूचर्स की लिस्टिंग और BlackRock जैसे इंस्टिट्यूट की खरीदारी ने Ethereum की मांग को बढ़ाया है। क्या यह ETH को $3,000 तक पहुंचा सकता है?
Ethereum Network का Pectra अपग्रेड कीमतों में तेजी का एक बड़ा कारण रहा है , जिससे नेटवर्क की परफॉर्मेंस बेहतर हुई और निवेशकों का विश्वास भी बढ़ा। इसी दौरान, ब्राज़ील का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज B3 अब 16 जून को Ethereum (ETH) और Solana (SOL) के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करेगा। यह कदम ब्राज़ील की SEC (CVM) की मंज़ूरी के साथ आया है, जिससे ETH में इंस्टीट्यूशनल दिलचस्पी और भी बढ़ रही है।
Wall Street की दिग्गज कंपनी BlackRock ने हाल ही में SEC की Crypto Task Force से मुलाकात की है, जिसमें Crypto ETFs में स्टेकिंग और रियल-वर्ल्ड एसेट्स को टोकनाइज करने पर चर्चा हुई। यह मीटिंग बताती है कि इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की भागीदारी भविष्य में और बढ़ सकती है, जो Ethereum के लिए पॉजिटिव संकेत है।
क्रिप्टो एनालिस्ट Ali Martinez के अनुसार, ETH ने $2,380 के अहम रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ दिया है। यह वह क्षेत्र है जहां पहले से बहुत से टोकन खरीदे गए थे। इसका टूटना दिखाता है कि खरीदारी का प्रेशर ज्यादा है और शॉर्ट-टर्म में सेल ऑफ का प्रेशर कम हुआ है, जिससे आगे और तेजी की उम्मीद बनती है।
Ethereum अब लंबे डाउनट्रेंड चैनल से बाहर निकल चुका है और टेक्निकल इंडिकेटर्स भी इस ट्रेंड को सपोर्ट कर रहे हैं। RSI (Relative Strength Index) अब 81.97 पर है, जो तेज़ मोमेंटम दिखाता है लेकिन थोड़ी ओवरबॉट स्थिति भी है।
MACD में बुलिश क्रॉसओवर आया है जो ऊपर की ओर ट्रेंड को मजबूत करता है। ETH ने 23.6% Fibonacci रिट्रेसमेंट लेवल $2,031 को पार कर लिया है और अब 50% रिट्रेसमेंट ज़ोन $2,747 की ओर बढ़ रहा है।
अगर ETH इस लेवल के ऊपर बना रहता है तो यह 61.8% Fibonacci लेवल $3,066 और फिर 78.6% लेवल $3,521 तक भी जा सकता है। टेक्निकल और फंडामेंटल दोनों ही मजबूत हैं, जिससे यह $3,000 का साइकोलॉजिकल लेवल जल्दी छू सकता है।
अगर ETH वीकेंड तक $2,150 के ऊपर बना रहता है और मार्केट का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा, तो $2,500 और उससे ऊपर की रैली संभव है। लेकिन अगर कीमत $2,100 के नीचे जाती है और सेल ऑफ का प्रेशर बढ़ता है, तो यह तेजी वाला अनुमान फ़ैल हो सकता है और Ethereum Price $1,880 सपोर्ट लेवल तक गिर सकती है।
Ethereum की मौजूदा तेजी कई पॉजिटिव फैक्टर्स का परिणाम है, जैसे Pectra अपग्रेड, B3 एक्सचेंज पर ETH फ्यूचर्स की लिस्टिंग और BlackRock का इंस्टीट्यूशनल इंटरेस्ट। टेक्निकल इंडिकेटर्स भी बुलिश ट्रेंड को सपोर्ट कर रहे हैं, जिससे $3,000 का लेवल पास दिख रहा है। हालांकि, अगर मार्केट
में अचानक नेगेटिविटी आती है और कीमत $2,100 से नीचे जाती है, तो करेक्शन की संभावना बनी रहती है। इसलिए निवेशकों को सतर्क रहकर डिसीजन लेना चाहिए, क्योंकि वोलैटिलिटी अभी भी बनी हुई है।
यह भी पढ़िए: Pi Coin Price में 14 मई के अनाउंसमेंट से पहले दिखा बड़ा उछालआकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके।
आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है।
अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.