Crypto Hindi Advertisement Banner

Pi Coin Price में 14 मई के अनाउंसमेंट से पहले दिखा बड़ा उछाल

Published:May 12, 2025 Updated:May 12, 2025
Author: sakshi modi
Pi Coin Price में 14 मई के अनाउंसमेंट से पहले दिखा बड़ा उछाल

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जहां अधिकांश कॉइन्स मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं, वहीं Pi Coin ने इन्वेस्टर्स को चौंकाते हुए बड़ा उछाल दर्ज किया है। खबर लिखे जाने तक Pi Coin Price $1.27 तक पहुंच गया है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 34.98% की तेज़ी देखी गई है। वहीं  इसकी मार्केट कैप अब $9.03 बिलियन हो चुकी है और 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम $1.27 बिलियन को पार कर गया है। यह आंकड़े न सिर्फ इस कॉइन के पोटेंशियल को दर्शाते हैं, बल्कि यह भी इशारा कर रहे हैं कि मार्केट में कुछ बड़ा होने वाला है।

इस क्रिप्टोकरेंसी की चर्चा इसलिए भी ज़ोरों पर है क्योंकि यह तेजी केवल एक-दो दिन की बात नहीं है। बल्कि Pi Coin Price पिछले 7 दिनों में 100% से अधिक बढ़ा है और लगभग यही ग्रोथ पूरे महीने के अंदर दर्ज की गई है। ऐसे में यह कॉइन एक बार फिर से इन्वेस्टर्स और एनालिस्ट दोनों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

क्या 14 मई की घोषणा पर टिकी है सबकी निगाहें?

Pi Network की टीम की तरफ से हाल ही में एक छोटा-सा टीज़र सामने आया है, जिसने पूरे कम्युनिटी को एक्टिव कर दिया है। इस टीज़र में कुछ स्पष्ट नहीं बताया गया, लेकिन बड़ी घोषणा के संकेत दिए गए है, जिससे उम्मीद है कि Pi Network 14 मई को लॉन्च करेगा Pi Ecosystem। हालाँकि यह तो 14 मई को ही पता चलेगा कि, आगे क्या बड़े चेंजेस हो सकते है। 

क्रिप्टो कम्युनिटी लंबे समय से कोई बड़े अनाउंसमेंट का इंतजार कर रही है। Pi Coin ने शुरू से ही मोबाइल माइनिंग और बड़े पैमाने पर यूज़र बेस के ज़रिए खुद की अलग पहचान बनाई है। ऐसे में अगर 14 मई को वाकई कोई बड़ी टेक्नोलॉजीकल पहल की जाती है, तो यह Pi Coin के फ्यूचर को नई दिशा दे सकती है।

टीज़र के तुरंत बाद जिस तरह से ट्रेडिंग वॉल्यूम और प्राइस में उछाल आया है, उससे यह साफ है कि इन्वेस्टर्स ने पहले ही इस खबर को पॉजिटिव मानते हुए अपनी स्ट्रेटेजी बना ली है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह तेजी इस उम्मीद पर आधारित है कि आने वाला अनाउंसमेंट Pi को मेनस्ट्रीम क्रिप्टोकरेंसी में जगह दिला सकता है।

Pi Coin Is On Fire, क्या है राज?

पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो बीते 24 घंटों में इसमें केवल 1.42% की मामूली बढ़त दर्ज हुई है और टोटल मार्केट कैप $3.34 ट्रिलियन के आस-पास बना हुआ है। इस स्टेब्लिटी भरे एनवायरमेंट में Pi Coin में करीब 30% का उछाल और सात दिनों में दोगुना होना इसे बाकी कॉइन्स से अलग बनाता है।

इतना ही नहीं, Pi Coin की मौजूदा तेजी इसे उस ग्रुप में शामिल करती है जिसे इन्वेस्टर्स ‘हाई परफॉर्मेंस कॉइन्स’ के रूप में देख रहे हैं। ऐसे में कई नए इन्वेस्टर्स भी अब Pi Coin को लेकर एक्साईटेड हैं और इसमें इन्वेस्ट करने पर विचार कर रहे हैं।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर Pi Network ने 14 मई को कोई ठोस टेक्निकल रोडमैप या बड़े एक्सचेंज लिस्टिंग की घोषणा की, तो यह प्राइस में और वृद्धि ला सकती है। हालांकि, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह तेजी स्पेकुलेशन बेस्ड भी हो सकती है, इसलिए सावधानी रखना ज़रूरी है।

कन्क्लूजन 

Pi Coin के करंट परफॉर्मेंस ने यह साबित कर दिया है कि यह क्रिप्टोकरेंसी सिर्फ शॉर्ट टर्म हाइप नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक स्ट्रांग कम्युनिटी और लगातार बढ़ता इकोसिस्टम मौजूद है। 14 मई की घोषणा इस कॉइन के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हो सकती है। अगर यह अनुमान सही साबित होते हैं, तो आने वाले दिनों में Pi Coin Price और ज्यादा बढ़ सकता है। हालांकि, हर तेजी के साथ रिस्क भी जुड़े होते हैं। इसलिए इन्वेस्टर्स को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने इन्वेस्टमेंट डिसीजन सोच-समझकर लें और ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करें। सभी की निगाहें अब 14 मई पर टिकी हैं। क्या Pi Coin क्रिप्टो की दुनिया का अगला बड़ा नाम बनेगा? इसका जवाब कुछ ही दिनों में सामने आ जाएगा। इसके साथ ही अगर आप जानना चाहते है कि, Pi Coin Price क्यों बढ़ रहा है, तो इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।

यह भी पढ़िए: Moodeng Binance Listing होने से टोकन में बड़ा उछाल
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.