Crypto Hindi Advertisement Banner

Web3 Social Media ऐप्स पर बढ़ी हैकिंग, कई प्लेटफॉर्म्स ढूंढ रहे समाधान

Published:June 04, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Rohit Tripathi
Web3 Social Media ऐप्स पर बढ़ी हैकिंग, कई प्लेटफॉर्म्स ढूंढ रहे समाधान

Social Media पर बढ़ा हैकिंग का खतरा, कई प्लेटफॉर्म्स हुए शिकार

वर्तमान में Cryptocurrency में हैकिंग की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हैकर्स द्वारा क्रिप्टो स्पेस में बड़ी आसानी से हैकिंग को अंजाम दिया जा रहा हैं। लेकिन हैकर्स सिर्फ क्रिप्टो स्पेस को ही अपना निशाना नहीं बना रहे हैं, बल्कि बढ़ते समय और टेक्नोलॉजी के हिसाब से खुद को परिवर्तित भी कर रहे हैं। दरअसल, अब इन हैकर्स ने Web3 सोशल मीडिया ऐप और डिसेंट्रलाइज्ड ऐप्स की ओर रुख कर लिया हैं, जिससे इन प्लेटफ़ॉर्म पर हैकिंग की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं।  

Stars Arena ने 6 अक्टूबर को की हैक की पुष्टि 

हाल ही में हैकर्स ने Avalanche बेस्ड Web3 सोशल मीडिया ऐप Stars Arena को अपना निशाना बनाया है। बता दें कि Stars Arena ने 6 अक्टूबर को हैक की पुष्टि की थी और प्लेटफॉर्म के यूजर्स से सिक्योरिटी ब्रीच की जांच के दौरान धन जमा नहीं करने का आग्रह किया था। वहीं Slowmist जैसी Blockchain सिक्योरिटी फर्म्स ने हैकर की हरकतों को ट्रेक किया है और बताया है कि हैकर ने उस समय Stars Arena से लगभग $3 Million मूल्य के 266,103 Avalanche को निकाल लिया था। इसके अलावा हैकर ने इन फंड्स को बाद में Fixed Float क्रिप्टो एक्सचेंज पर ट्रांसफर कर दिया था। इसी के साथ Stars Arena ने घोषणा की है कि उसने 6 अक्टूबर को इस एक्सप्लोइट की वजह से हुए $3 Million के अंतर को कवर करने के लिए फंडिंग हासिल कर ली है। Stars Arena की टीम ने कहा है कि फुल सिक्योरिटी ऑडिट होने के बाद ही वह स्मार्ट कॉन्ट्रेक्ट को फिर से खोलेगी। इतना ही नहीं Stars Arena की टीम ने यह भी कहा है कि प्लेटफॉर्म की सुरक्षा की तेजी से समीक्षा करने के लिए एक स्पेशल व्हाइट हैट डेवलपमेंट टीम को भी बुलाया जा रहा है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के लिए योजनाएं भी बनाई जा रही हैं। 

Friend.tech भी SIM-Swap अटैक का हुआ है शिकार

Stars Arena के अलावा Friend.tech भी SIM-Swap जैसे अटैक का सामना कर रहा है। दरअसल 4 अक्टूबर को Friend.tech प्लेटफॉर्म के लगभग 4 यूजर्स को हैकिंग का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से इन यूजर्स के लगभग $178,000 निकाल लिए गए थे। कुछ दिन पहले Ethereum के को-फाउंडर Vitalik Buterin को भी X पर अपने अकाउंट के हैक का सामना करना पड़ा था। अगस्त में Thailand ने क्रिप्टो स्कैम्स और अन्य स्कैम्स वाले Ads की वजह से Facebook को बंद करने की बात कही थी। हालांकि इन सोशल मीडिया ऐप पर हैकिंग के बाद सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किए जाने का दावा किया जाता है, इसके बाबजूद भी हैकर्स इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर आसानी से अपनी हैकिंग के कारनामे को अंजाम देते हैं। फिलहाल Stars Arena और Friend.tech ने एक्सप्लोइट के लिए अपने यूजर्स से माफी मांगी है और सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम करने का वादा किया है। अब देखना यह है कि य सभी प्लेटफॉर्म्स हैकिंग के मायाजाल से बाहर निकलने के लिए क्या समाधान निकालते हैं। 

यह भी पढ़े- Ethereum पहुंचा $4,000 के करीब, जल्द बना सकता है नया आल टाइम हाई
यह भी पढ़िए: Versatus Labs के सर्वे में खुलासा, Web3 में हैं अच्छे डेवलपर्स की कमी
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.