Versatus Labs के सर्वे में खुलासा, Web3 में हैं अच्छे डेवलपर्स की कमी

21-Mar-2024 By: Ashish Sarswat
Versatus Labs के सर्वे में खुलासा, Web3 में हैं अच्छे डेवलपर्स की कमी

Web3 इंडस्ट्री ने 2023 में डेवलपर्स की कमी का किया अनुभव

Blockchain और डिसेंट्रलाइज्ड टेक्निकल सेक्टर Web3 वर्ल्ड वर्तमान में डेवलपर्स की कमी की समस्या से जूझ रहा है, जबकि Web3 वर्ल्ड में किसी प्रोजेक्ट का परिसंचालन करने के लिए कुशल और परिपक्व डेवलपर्स की आवश्यकता होती है। क्योंकि बिना डेवलपर्स के Web3 वर्ल्ड में किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचाना बेहद मुश्किल है। Web3 प्रोजेक्ट में डेवलपर्स की मांग इतनी अधिक है कि वे अपने लिए हाई इनकम की डिमांड भी कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल Web3 इंडस्ट्री ने 2023 में डेवलपर्स की कमी का अनुभव किया है। इसके पीछे की वजह मार्केट की स्थितियों ने इनवेस्टमेंट की गति को धीमा कर दिया है, लेकिन फिर भी इस क्षेत्र में आज भी डेवलपर्स के लिए स्कोप बने हुए हैं। ऐसे में Blockchain इंडस्ट्री में डेवलपर्स की कमी होना, इसके लिए गंभीर चिंता का विषय बन सकता है। 

Versatus Labs द्वारा किया गया Web3 पर एक सर्वे

हाल ही में जारी किए गए Versatus Labs के एक सर्वे ने Web3 इंडस्ट्री में अच्छे डेवलपर्स की कमी को उजागर किया है, जिससे यह पता चलता है कि यदि कौशल की कमी को पूरा करना है, तो इंडस्ट्री को ट्रेनिंग की स्पीड को दुगुना करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही डेवलपर्स की आवश्यकता पर ध्यान दिया जाना भी बेहद जरूरी है। वहीं Web3 में डेवलपमेंट, इसकी वर्तमान स्थिति और इसके विस्तार में आने वाली बाधाओं की व्यापक जांच करने के लिए सर्वे में 1,000 से भी अधिक डेवलपर्स से पूछताछ की गई थी। उन डेवलपर्स का कहना है कि उन्होंने कभी भी Web3 डेवलपर्स का निर्माण नहीं किया है। इसके अलावा डेवलपर्स ने Web3 की स्थिति पर विचार भी प्रकट किए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस इंडस्ट्री में सटीक प्रशिक्षण के साथ कई लैंग्वेज को भी सीखने की आवश्यकता है, जिसमें कोडिंग भी शामिल है। 

Versatus Labs सर्वे में डेवलपर्स की कमी को हल करने पर किया गया विचार

Versatus Labs के सर्वे में इस समस्या से निपटने के लिए सॉल्यूशन्स पर भी चर्चा की गई है, जिसमें Web3 के डेवलपर्स की कमी को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक Blockchain इंजिनियरों को ट्रेनिंग प्रोवाइड करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। इसके अलावा इस समस्या को हल करने के लिए कई और तरीकों के बारे में भी बताया गया है, जैसे- प्रोटोकॉल डिजाइनरों के लिए VM का इस्तेमाल करना चाहिए है, जो कि Web2 लैंग्वेज का समर्थन करती है। VM का इस्तेमाल करने से मौजूदा डेवलपर्स को नई लैंग्वेज को बहुत अधिक सीखने की आवश्यकता कम हो जाती है। साथ ही Blockchain इंडस्ट्री में प्रवेश करने के लिए और Web3 वर्ल्ड में वर्तमान में डेवलपर्स की कमी को पूरा करने के लिए यंग स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग इंस्टिट्यूशन तक पहुंच प्रदान करने की भी आवश्यकता है, जिससे कि यह भविष्य में एक अच्छे डेवलपर्स के रूप में उभर कर आ सकें। 

यह भी पढ़े- Web3 Social Media ऐप्स पर बढ़ी हैकिंग, कई प्लेटफॉर्म्स ढूंढ रहे समाधान

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.