Crypto Hindi Advertisement Banner

Jack Dorsey की भविष्यवाणी, 1M डॉलर हो जाएगी Bitcoin की कीमत

Published:April 09, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Rohit Tripathi
Jack Dorsey की भविष्यवाणी, 1M डॉलर हो जाएगी Bitcoin की कीमत

Twiiter के संस्थापक Jack Dorsey ने Bitcoin को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया हैं, जो BTC होल्डर्स के चेहरे पर मुस्कान ला सकता हैं। दरअसल फाइनेंसियल सर्विसेज फर्म Block के प्रमुख Dorsey ने अपने एक बयान में कहा है कि 2030 तक Bitcoin की कीमत कम से कम 1 मिलियन डॉलर तक पहुँच सकती है। उन्होंने आगे कहा कि BTC केवल 1 मिलियन डॉलर पर ही नहीं रुकेगा, एक बार जब वह इस स्तर को छू लेगा, तब इसकी कीमत में और भी ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा। Jack Dorsey ने कहा कि BTC का प्राइस, Bitcoin का सबसे दिलचस्प पहलू नहीं है, बल्कि Bitcoin इकोसिस्टम का कोलेबोरेटिव नेचर और नेटवर्क को बढाने के लिए कलेक्टिव एफर्टस का प्रोत्साहन इसका सबसे मुख्य पहलू हैं। यह इंट्रेस्टिंग आस्पेक्ट ही Bitcoin को सबसे अलग बनाता है। 

Jack Dorsey ने कहा कि Bitcoin के बारे में सबसे अमेजिंग बात केवल इसकी फाउन्डिंग स्टोरी नहीं हैं, बल्कि हर वह व्यक्ति है, जो इसपर काम कर रहा है, इसमें पेमेंट कर रहा है, इसे खरीद रहा है या इसे बेच रहा है। Dorsey मानते हैं कि जो भी Bitcoin को बेहतर बनाने के लिए कोई न कोई प्रयास कर रहा है, वह इसके पूरे इकोसिस्टम को बेहतर बना रहा है, जिससे BTC की कीमत में बढ़ोतरी होती है। कुल मिलाकर Jack Dorsey, Bitcoin को एक आकर्षक इकोसिस्टम और मूवमेंट मानते है, जिससे उन्हें बहुत कुछ सिखने को मिला हैं। 

Bitcoin के प्रति Jack Dorsey का बढ़ता झुकाव 

फाइनेंसियल सर्विसेज फर्म Block के संस्थापक Jack Dorsey का Bitcoin के प्रति झुकाव बढ़ता जा रहा हैं। उनकी फर्म Block भी Bitcoin Mining System को लेकर लगातार अपने प्रयास तेज कर रही है। हाल ही में Block ने इस बात की घोषणा की थी कि वह Full Bitcoin Mining System का डेवलपमेंट करेगी। जहाँ फर्म ने बीते दिनों इस बात की जानकारी दी थी कि Bitcoin Mining के लिए आवश्यक थ्री-नैनोमीटर चिप का डेवलपमेंट Block द्वारा पूरा कर लिया गया है और अब फर्म Full Bitcoin Mining System के डेवलपमेंट की दिशा में अग्रसर है। गौरतलब है कि माइनिंग ऑपरेटरों के सामने आने वाली परेशानियों का समाधान निकालने के Block, Bitcoin Mining System का डेवलपमेंट कर रही है। बता दे कि Bitcoin Halving के बाद से ही Jack Dorsey की फर्म Block ने माइनिंग सिस्टम के निर्माण को लेकर किए जा रहे अपने प्रयासों को तेज किया है। 

यह भी पढ़िए : Jack Dorsey की भविष्यवाणी, 1M डॉलर हो जाएगी Bitcoin की कीमत

यह भी पढ़िए: Jack Dorsey की Block डेवलप करेगी Full Bitcoin Mining System
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.