Crypto Hindi Advertisement Banner

Kekius Maximus Price Prediction, KEKIUS की कीमत में 69% उछाल

Published:May 17, 2025 Updated:May 17, 2025
Author: Akansha Vyas
Kekius Maximus Price Prediction, KEKIUS की कीमत में 69% उछाल

शुक्रवार, 17 मई 2025 को Elon Musk ने X Profile को Kekius Maximus के नाम से अपडेट कर लिया। यह नाम सीधे तौर पर Ethereum बेस्ड Memecoin KEKIUS की ओर इशारा करता है।

इसके साथ ही Musk ने Pepe the Frog की ग्लैडिएटर आर्मर में एक तस्वीर शेयर की, जिससे KEKIUS Token को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर हलचल मच गई। CoinMarketCap के अनुसार, कुछ ही घंटों में KEKIUS की कीमत में 69% का उछाल आया और यह $0.04666 तक पहुंच गई। साथ ही ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 525% बढ़ गया।

यह पहली बार नहीं है जब Musk की मीम स्टाइल ने मार्केट को इतना चौंकाया हो। 2024 के आखिरी में भी Musk ने अपनी प्रोफाइल में बदलाव किया था, जिससे KEKIUS Price में भारी उछाल आया और यह 1 जनवरी 2025 को $0.3958 के ऑल-टाइम हाई (ATH) पर पहुंचा।

उस समय यह टोकन अपने ऑल-टाइम लो (ATL) $0.0000004093 से बढ़कर 109,000% तक ऊपर चला गया था जो कि केवल सोशल मीडिया FOMO और Meme Power का नतीजा था।

KEKIUS Price Analysis: वाइरल मोमेंटम और पैटर्न

KEKIUS के चार्ट्स में वही क्लासिक मीमकॉइन पैटर्न दिखता है। जैसे, तेजी से कीमत बढ़ना और फिर कुछ समय के लिए साइडवेज़ मूवमेंट। अब तक दो बार 2,900% से ज्यादा की वर्टिकल रैली आ चुकी है, जिससे एक फ्रैक्टल पैटर्न बनता दिख रहा है। इसका मतलब यह हो सकता है कि अब तीसरी बड़ी तेजी आने की संभावना है।

फिलहाल, Elon Musk के Subtle Endorsement से यह वही पैटर्न दोहरा रहा है जो जनवरी 2025 में देखा गया था। RSI (Relative Strength Index) अभी लगभग 67 पर है, जो बताता है कि टोकन ओवरबॉट ज़ोन के करीब है, लेकिन सोशल मीडिया का सपोर्ट रहा तो यह और ऊपर जा सकता है। वॉल्यूम बढ़ने से यह संकेत मिलता है कि एक और बुलिश वेव आ सकती है।

क्या KEKIUS $0.10 से $0.15 तक जा सकता है?

अगर KEKIUS की कीमत $0.025 से ऊपर बनी रहती है और बायिंग प्रेशर बढ़ता है, तो अगला टारगेट $0.10 से $0.15 के बीच हो सकता है। खासकर अगर Elon Musk इस मीम के साथ जुड़े रहे, तो यह प्राइस प्रीडिक्शन और भी मजबूत हो जाता है। पिछले चार्ट पैटर्न और मौजूदा सेटअप में काफी समानता है, जिससे यह अनुमान उचित लगता है।

यह पहली बार नहीं है जब Musk ने अपनी प्रोफाइल को बदला है इससे पहले भी Elon Musk  Kekius Maximus का फोटो और नेम अपनी प्रोफाइल पर डाल चुके हैं। Elon Musk के ऐसा करने पर उस समय KEKIUS Price 500% तक बढ़ा था। हालाँकि अगले ही दिन Musk ने अपनी प्रोफाइल को फिर से सही कर लिया था।

ध्यान देने वाली बात: मीमकॉइन हाई रिस्क पर चलते हैं

KEKIUS जैसे मीमकॉइन आमतौर पर वायरलिटी, सोशल मीडिया ट्रेंड और सेलिब्रिटी के सपोर्ट से चलते हैं। इनमें अक्सर कोई ठोस यूटिलिटी या फंडामेंटल नहीं होते। इन टोकन्स के पीछे अक्सर कोई मजबूत टेक्नोलॉजी या प्रोजेक्ट बेस्ड उपयोगिता नहीं होती। यही कारण है कि जहां इनसे तेजी से मुनाफा कमाया जा सकता है, वहीं इनमें उतनी ही तेजी से गिरावट आने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में निवेश से पहले पूरी जानकारी और सतर्कता जरूरी है।

क्या KEKIUS अगला बड़ा मीमकॉइन रन देगा?

जैसे Dogecoin और Shiba Inu को Musk की ताकत मिली, उसी तरह अब KEKIUS भी उस लिस्ट में जुड़ चुका है। इस समय जब मार्केट में फिर से दिलचस्पी बढ़ रही है, टेक्निकल सेटअप मजबूत है और ऑनलाइन कम्युनिटी एक्टिव हो रही है तो KEKIUS फिर से अपने ऑल-टाइम हाई को छूने की कोशिश कर सकता है।

कन्क्लूजन 

KEKIUS की मौजूदा प्राइस रैली और Elon Musk की सोशल मीडिया एक्टिविटी इसे एक बार फिर सुर्खियों में ला रही है। टेक्निकल इंडिकेटर, वॉल्यूम में वृद्धि और वायरल मोमेंटम इस टोकन के अगले बुल रन की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि, इसकी सफलता मुख्य रूप से सोशल मीडिया ट्रेंड और सेलिब्रिटी सपोर्ट पर निर्भर है। ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहते हुए फैसले लेने चाहिए।

यह भी पढ़िए: Analyzing Dogecoin's Performance Against INR, जानिए विश्लेषण
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.