May 2025 में दुनिया भर में कई प्रमुख क्रिप्टो और ब्लॉकचेन इवेंट्स आयोजित हो रहे हैं, जो टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और पॉलिसी के नए डायमेंशन एक्स्प्लोर करने वाले हैं। Warsaw, London, Tbilisi, Basel और Bratislava जैसे शहरों में होने वाले ये कॉन्फ्रेंस, समिट और एक्सपो ब्लॉकचेन, Ethereum, Bitcoin, NFTs, DeFi और डिजिटल फाइनेंस की दुनिया के प्रमुख मुद्दों पर डिस्कशन और नेटवर्किंग का प्लेटफार्म प्रोवाइड करेंगे। इन इवेंट्स में इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स, डेवलपर्स, पॉलिसी मेकर्स और स्टार्टअप्स एक साथ मिलकर क्रिप्टो के फ्यूचर को आकार देंगे।
Bitcoin Filmfest 2025
Owl Explains Crypto Summit
On-Chain Economist Conference
Crypto Basel
ETH Bratislava 2025
Venue- Warsaw, Poland
Date- 22 to 25 May 2025
Bitcoin Filmfest 2025 (BFF25), Warsaw में 22 से 25 मई तक होने वाला एक यूनिक इवेंट है जो Bitcoin और सिनेमा की दुनिया को जोड़ता है। यह सिर्फ टेक्निकल डिस्कशन तक सीमित नहीं है, बल्कि ब्लॉकचेन को एक कल्चर की तरह पेश करता है। इस इवेंट में 50 से अधिक स्पीकर्स और 30+ एक्सिबिटर्स हिस्सा लेंगे। यहां आपको बिटकॉइन और ब्लॉकचेन पर आधारित फिल्मों की स्क्रीनिंग, इनसाइटफुल पैनल डिस्कशन और इंटरैक्टिव एक्सहिबिशन देखने को मिलेगी। यह दुनियाभर के क्रिप्टो लीडर्स से नेटवर्किंग का शानदार मौका और रियल-टाइम प्रोडक्ट डेमो इस इवेंट को बेहद खास बना देते हैं।
Venue- London, UK
Date- 22 May 2025
Owl Explains Crypto Summit 2025, 22 मई को लंदन के The Dorchester में होने वाला है और इसका फोकस क्रिप्टो की पॉलिसी और रेगुलेटरी डायरेक्शन पर रहेगा। इस इवेंट में 200 से ज्यादा पॉलिसी मेकर्स, रेगुलेटर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स टोकनाइजेशन, डी-सेंट्रलाइजेशन और डिजिटल एसेट्स पर डिस्कशन करेंगे। यूरोपियन कमीशन, UK पार्लियामेंट और Sidley जैसी बड़ी लॉ फर्म्स से जुड़े बड़े स्पीकर यहां प्रेजेंट रहेंगे। यहाँ राउंडटेबल डिस्कशन और हाई-लेवल नेटवर्किंग के जरिए ब्लॉकचेन के लीगल और पॉलिसी आस्पेक्ट्स को गहराई से समझने का लक्ष्य रखती है।
Venue-Tbilisi, Georgia
Date- 23 to 26 May 2025
On-Chain Economist Conference, 23 से 26 मई 2025 को जॉर्जिया के Tbilisi में होने वाली है। यह इवेंट ब्लॉकचेन, क्रिप्टो इकोनॉमिक्स और डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस के क्षेत्र के प्रमुख एक्सपर्ट्स को एक साथ ला रही है। यहां पैनल डिस्कशन और स्टार्टअप कॉम्पिटिशन जैसे इवेंट होने वाले हैं, जो डिजिटल इकोनॉमी के फ्यूचर पर फोकस्ड होंगे। इस इवेंट के मैन सब्जेक्ट्स में क्रिप्टो इकोनॉमिक्स, CBDCs, वेंचर कैपिटल, DeFi इनोवेशन, डीसेंट्रलाइज्ड गवर्नेंस और ब्लॉकचेन का सोशल इम्पैक्ट शामिल है। यह कॉन्फ्रेंस अकेडमिक, इंडस्ट्री और पॉलिसी एक्सपर्ट्स को Web3 और डिजिटल फाइनेंस के फ्यूचर को आकार देने का मौका देती है।
Venue-Basel, Switzerland
Date- 23 May 2025
Crypto Basel 2025 एक पावर-पैक इवेंट है, जो 23 मई को स्विट्ज़रलैंड के टेक्निकल हब Basel में आयोजित होगा। यह इवेंट बिटकॉइन, NFTs, स्मार्ट सिटी और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पर फोकस्ड होगा। नवंबर 2024 में हुए इसके पहले एडिशन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके बाद यह अब इयरली ऑर्गनाइज़ होने लगा है। यहां एक्सपर्ट्स बिटकॉइन और Web3 से जुड़ी लेटेस्ट इनोवेशन पर चर्चा करेंगे और आपको यूरोप की क्रिप्टो कम्युनिटी से जुड़ने का मौका मिलेगा। Blockchain टेक्नोलॉजी को नज़दीक से समझने और नई सोच को अपनाने के लिए यह इवेंट जरूर अटेंड करना चाहिए।
Venue-Bratislava
Date- 23 to 24 May 2025
ETH Bratislava 2025, ब्रातिस्लावा में होने वाला एक प्रमुख ब्लॉकचेन इवेंट है, जो 23 से 24 मई 2025 तक आयोजित होगा। यह इवेंट खास तौर पर Ethereum और Web3 टेक्नोलॉजी पर फोकस्ड है, जहां दुनियाभर से डेवलपर्स, क्रिप्टो एक्सपर्ट्स और इंडस्ट्री से जुड़े लीडर्स इकठ्ठा होंगे। इवेंट में Ethereum Blockchain में लेटेस्ट प्रोग्रेस, DeFi, NFTs और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स पर डिस्कशन होगा। साथ ही, हैंड्स-ऑन वर्कशॉप्स और नेटवर्किंग सेशन्स भी होंगे जो इवेंट में शामिल होने वाले लोगों को प्रैक्टिकल नॉलेज और नए अवसर प्रदान करेंगे। ETH Bratislava उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो Ethereum की दुनिया को एक्स्प्लोर करना चाहते हैं।
ये सभी इवेंट्स क्रिप्टो और ब्लॉकचेन कम्युनिटी के लिए सीखने, नए कनेक्शन बनाने और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को समझने के बेहतरीन मौके हैं। चाहे आप डेवलपर हों, इन्वेस्टर हों या टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखते हों, ये प्लेटफॉर्म आपको Web3, DeFi और डिजिटल इकोनॉमी की दुनिया को और बेहतर तरीके से समझने में हेल्प करेंगे। 2025 के ये इवेंट्स निश्चित रूप से ब्लॉकचेन के भविष्य को नई दिशा देंगे और क्रिप्टो के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़िए: Uniswap के खिलाफ़ Bancor ने बड़ा आरोप लगाते हुए की फाइलिंगरोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें।
रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है।
अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.