Crypto Hindi Advertisement Banner

जानें क्या है Ethereum का Trillion Dollar Security प्लान

Published:May 15, 2025 Updated:May 17, 2025
Author: Sandeep Chourey
जानें क्या है Ethereum का Trillion Dollar Security प्लान

Ethereum Foundation ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए नेटवर्क को मजबूत सुरक्षा कवच देने के लिए अपने नए ‘Trillion Dollar Security’ (1TS) प्रोजेक्ट को लॉन्च कर दिया है। Ethereum के इस 1TS Project की लॉन्चिंग के पीछे मुख्य Ethereum Network को मजबूत करना है ताकि यह अरबों डॉलर की संपत्ति को सुरक्षित रूप से संभाल सके और Global Financial System में अच्छी विश्वसनीयता हासिल कर सके। 

क्या है Ethereum का Trillion Dollar Security Project?

Ethereum Foundation ने बताया है कि Trillion Dollar Security प्रोजेक्ट का लक्ष्य है कि भविष्य में अरबों लोग $1,000 से अधिक की संपत्ति ऑन-चेन सुरक्षित रख सकें। इसके अलावा सरकारों के साथ-साथ संस्थाएं भी अपनी अरबों डॉलर की संपत्ति को एक Smart Contract में भरोसे से लॉक कर सकें। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य Ethereum Blockchain की सिक्योरिटी लेवल पर वैसा ही भरोसा स्थापित करना है, जैसा कि लोगों को पारंपरिक बैंकों पर होता है। दरअसल एथेरियम पर आजकल हजारों DApps चलते हैं और यह नेटवर्क रोजाना अरबों डॉलर की संपत्ति का ट्रांजेक्शन संभालता है। 

3 स्टेप में लागू होगा ये Security Project

Ethereum Foundation ने बताया कि ये Security Project 3 स्टेज में लागू किया जाएगा। पहली स्टेज में नेटवर्क की कमजोरियों को पहचाना जाएगा और वॉलेट UX, डेवलपर टूल्स, प्रोटोकॉल लेयर, ब्लाइंड साइनिंग रिस्क, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट बग्स और DNS Threats जैंसे चैलेंजेस की जांच की जाएगी। इसके बाद दूसरी स्टेज में नेटवर्क में कुछ सुधार और अपग्रेड्स किए जाएंगे और वर्तमान में मौजूद कुछ खामियों को दूर करने के लिए विशेष तकनीकी सुधार किए जाएंगे। अंतिम और फाइनल स्टेज Transparency and communication पर फोकस किया जाएगा और Ethereum Security को अन्य ब्लॉकचेन और Traditional Systems से तुलना करने मजबूत बनाया जाएगा। इसी कड़ी में हाल ही में Ethereum ने Pectra Upgrade Launch किया था। 

Ethereum Foundation के इस Trillion Dollar Security प्रोजेक्ट को Friedrich Svantes लीड और Josh Stark संभाल रहे हैं। इसके अलावा इनके साथ 3 और एक्सपर्ट जुड़े हैं, जिन्हें आजकल इथेरियम कम्युनिटी में Ecosystem Stewards कहा जा रहा है। ये 3 एक्सपर्ट हैं - samczsun, Mehdi Jarouali और Jack Oberont। इसमें Samczsun को जहां Bugs Solution पर काम करने की महारत हासिल है। वहीं दूसरी ओर Mehdi Jarouali कई हाई-प्रोफाइल सिक्योरिटी ऑडिट्स कर चुके हैं। Jack Oberont को Web3 Security में अग्रणी माना जाता है।

Blockchain Literacy के लिए भी किया था $32.65 मिलियन का निवेश

आपको बता दें कि Ethereum Foundation ने इससे पहले Q1-2025 में Scalability, Security और Accessibility को बेहतर करने के लिए $32.65 मिलियन का निवेश था। Ethereum Foundation के इस बड़े निवेश के जरिए Blockchain Literacy को बढ़ावा देने वाली कम्युनिटी और एजुकेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। कुल मिलाकर Ethereum Network अब भविष्य की जरूरतों के लिए खुद को तैयार कर रहा है, जिससे यह अधिक यूज़र्स, डेवलपर्स और संस्थागत उपयोग के लिए सक्षम बन सके।

कन्क्लूजन

Ethereum Foundation का Trillion Dollar Security प्रोजेकक्ट जहां एक तरफ एथेरियम की ताकत को बढ़ाने का कदम है, बल्कि यह पूरी Blockchain Industry के लिए एक सुरक्षा मानक स्थापित करने की दिशा में बड़ी पहल है। इस प्लान से Ethereum मुख्यधारा की वित्तीय प्रणाली के बराबर सुरक्षा देने में सक्षम होगा। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे Web3 और DeFi का विस्तार होता जा रहा है, Network Security भी सबसे बड़ी जरूरत बन गई है।

यह भी पढ़िए: WazirX Court Hearing में नहीं हुआ फैसला, मोराटोरियम बढ़ा आगे
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.