Crypto Hindi Advertisement Banner

MYX Finance Price Prediction, PancakeSwap पर ट्रेडिंग शुरू

Published:May 06, 2025 Updated:May 06, 2025
Author: Akansha Vyas
MYX Finance Price Prediction, PancakeSwap पर ट्रेडिंग शुरू

Binance Wallet ने अपने 15वें Exclusive Token Generation Event (TGE) का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है, जिसमें MYX Finance और इसका नेटिव टोकन $MYX शामिल है। यह ट्रेडिंग इवेंट 6 मई 2025 को सुबह 8:00 से 10:00 बजे (UTC) के बीच PancakeSwap पर आयोजित किया गया। यह Binance Wallet की उसी स्ट्रेटेजी को दर्शाता है, जो नए और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स को फंडिंग देकर उन्हें शुरुआती एक्सेस दिलाने का मौका देती है।

यह इवेंट MYX Token को मार्केट में डेब्यू करने का रास्ता देता है और इसके टोकनॉमिक्स को देखते हुए यह एक आकर्षक एसेट नजर आता है। आगे पढ़ें और जानें कि इसकी कीमत को लेकर क्या संभावनाएं बन सकती हैं।

Tokenomics और Initial Supply Breakdown

टोटल सप्लाई: 1,000,000,000 टोकन

डिस्ट्रीब्यूशन:

  • 45%: कम्युनिटी रिवॉर्ड्स (इकोसिस्टम की ग्रोथ पर फोकस)

  • 20%: टीम और एडवाइजर (प्रोजेक्ट की दिशा के लिए ज़रूरी)

  • 20%: इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (शुरुआती फाइनेंशियल सपोर्ट)

  • 10%: इनिशियल लिक्विडिटी (मार्केट स्टेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए)

  • 5%: फ्यूचर के लिए रिज़र्व (अनएक्सपेक्टेड डेवलपमेंट को सपोर्ट करने के लिए)

यह बैलेंस्ड डिस्ट्रीब्यूशन लॉन्ग टर्म की स्टैबिलिटी को सपोर्ट करता है और साथ ही कम्युनिटी पार्टिसिपेंट्स व एक्सपर्ट कोलैबोरेशन को बढ़ावा देता है।

MYX.Finance Price Prediction: आगे क्या हो सकता है?

इन नए फ़ंडामेंटल्स, Binance पर संभावित लिस्टिंग और कम्युनिटी-बेस्ड टोकनॉमिक्स के चलते, MYX एक बड़ा बूम लेने को तैयार दिख रहा है। आइए, इसके संभावित मूल्यों पर नज़र डालते हैं।

Short-Term Price Prediction: TGE के तुरंत बाद से 1 महीना

TGE इवेंट के ठीक बाद MYX Token में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि केवल 10% लिक्विडिटी ही सर्कुलेशन में होगी और Binance Wallet के एक्सक्लूसिव एक्सपोजर से डिमांड बहुत ज़्यादा हो सकती है, इसलिए कीमत में उछाल आने की उम्मीद है। पहले महीने में इसकी ट्रेडिंग कीमत $0.08 से $0.15 के बीच रह सकती है।

Medium-Term Price Prediction: 1 से 6 महीनों में

1-6 महीनों के दौरान, जैसे-जैसे और टोकन सर्कुलेशन में आएंगे, MYX Price स्टेबिलिटी की ओर बढ़ सकती है। इस दौरान कीमत पर कम्युनिटी रिवॉर्ड मैकेनिज़्म का प्रभाव रहेगा और यह $0.12 से $0.20 के दायरे में ट्रेंड कर सकती है।

Long-Term Price Prediction: 6 महीने से 1 साल+

लॉन्ग टर्म में MYX Finance में बड़ी ग्रोथ की संभावना है। अगर इसका इकोसिस्टम अच्छे से डेवलप होता है और DeFi या GameFi प्लेटफॉर्म में इसका अडॉप्शन होता है, तो अगले 6 महीने से 1 साल के अंदर इसकी कीमत $0.25 से $0.35 या इससे ज्यादा भी हो सकती है।

अगर आप इसी तरह के अन्य Price Prediction के बारें में जानना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के Crypto Price Prediction के सेक्शन में जाकर जान सकते हैं।

कन्क्लूजन 

MYX Finance का TGE इवेंट Binance Wallet पर एक स्ट्रेटेजिक शुरुआत है, जो इसे मजबूत एक्सपोजर और शुरुआती निवेशकों का सपोर्ट दिलाता है। बैलेंस्ड टोकनॉमिक्स, लिमिटेड इनिशियल लिक्विडिटी और कम्युनिटी-फोकस्ड डिस्ट्रीब्यूशन इसे एक संभावित हाई-ग्रोथ एसेट बनाते हैं। यदि प्रोजेक्ट का डेवलपमेंट और अडॉप्शन ट्रैक पर रहता है, तो MYX Token मिड से लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकता है। 

यह भी पढ़िए: Pump.fun ने Fee Revenue में Ethereum को पछाड़ा
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.