क्रिप्टो की दुनिया में सिक्योरिटी एक बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण विषय है, खासकर तब जब बड़े-बड़े हैकिंग ग्रुप्स जैसे कि North Korea का Lazarus Group एक्टिव हो। March 2025 में Crypto Exchange OKX ने DeFi Service को सस्पेंड कर दिया और उसने अपने DEX Aggregator को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था ताकि इसके ज़रिए हो रही गलत गतिविधियों को रोका जा सके। अब, May 2025 में OKX ने इसे बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स के साथ फिर से लॉन्च कर दिया है।
OKX DEX Aggregator, जिसे OKX Web3 के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो विभिन्न डिसेंट्रलाइज़्ड क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज और मार्केट मेकर्स से डाटा इकट्ठा कर यूज़र्स को सबसे बेहतर ट्रेडिंग ऑप्शन प्रोवाइड करता है। इसे OKX के CEO Star Xu ने “browser and search engine of blockchain” कहा है। इसका उद्देश्य यूजर्स को ऑनचेन ट्रांजैक्शंस में अधिक ट्रांसपेरेंसी और सुविधा देना है।
March 2025 में OKX को अपने DEX Aggregator को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा क्योंकि North Korean के हैकिंग ग्रुप Lazarus Group ने DeFi Services का गलत इस्तेमाल किया। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि हैकर्स द्वारा हो रही फंड लांड्रिंग और फ्रॉड को रोका जा सके। OKX ने उसी समय वादा किया था कि वे सिक्योरिटी अपग्रेड्स के साथ वापसी करेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में OKX ने एक महत्वपूर्ण अनाउंसमेंट की जिसमें यह बताया गया कि जल्द ही OKX Crypto Exchange अपना Crypto Wallet लॉन्च करने जा रहा है। OKX के CEO Star ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इस नए वॉलेट के लॉन्च की घोषणा की थी।
OKX Web3 Aggregator की वापसी के साथ ही इसमें कई महत्वपूर्ण सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े गए हैं:
रियल-टाइम एब्यूज डिटेक्शन और ब्लॉकिंग सिस्टम
सस्पेक्टेड वॉलेट एड्रेस का डायनामिक डाटाबेस
जोखिम भरे ट्रांजैक्शन्स के लिए अलर्ट सिस्टम
ऑनचेन एक्टिविटी एनालिसिस और वॉलेट आइडेंटिफिकेशन
इन फीचर्स के जरिए हैकर्स और फ्रॉड करने वालों की पहचान कर उनके ट्रांजैक्शन्स को ब्लॉक किया जाएगा।
OKX ने बताया कि उनके Aggregator को दुनिया की टॉप ब्लॉकचेन सिक्योरिटी कंपनियों जैसे CertiK, Hacken और SlowMist द्वारा ऑडिट और वेरिफाई किया गया है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म की सिक्योरिटी को और बेहतर बनाने के लिए एक Bug Bounty प्रोग्राम भी चलाया गया, जिसमें एक्सपर्ट हैकर्स से सिस्टम की टेस्टिंग करवाई गई।
OKX Web3 में अब एक नया ऑनचेन एनालिसिस टूल शामिल किया गया है, जो वॉलेट होल्डर्स को कैटेगराइज़ करता है। इससे यह पता लगाया जा सकता है कि कोई वॉलेट होल्डर पोटेंशियल “Whale” (बिग इन्वेस्टर) है या “Sniper” (फ़ास्ट ट्रेडर)।
OKX का यह कदम क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में एक नए सिक्योरिटी कल्चर को जन्म दे सकता है। जब बड़े प्लेटफ़ॉर्म्स, जैसे OKX, ऐसे खतरे सामने आते ही जिम्मेदारी से अपने सिस्टम को बेहतर करते हैं, तो इससे पूरे इंडस्ट्री में विश्वास बढ़ता है। Web3 की दिशा में यह पहल ट्रांसपेरेंसी और भरोसे का एक नया बेंचमार्क स्थापित कर सकती है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अन्य क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज भी OKX की तरह एक्टिव होकर ऐसे कदम उठाते हैं।
यह भी पढ़िए: Elon Musk के ट्वीट ने बदली इस Memecoin की किस्मतशीतल बंसोड एक क्रिप्टो राइटर हैं, जो ब्लॉकचेन और Web3 जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने में आसान तरीके से प्रस्तुत करने में एक्सपर्ट हैं। लगभग एक वर्ष के अनुभव के साथ, वह SEO-ऑप्टिमाइज्ड ब्लॉग और न्यूज़ आर्टिकल्स लिखती हैं। शीतल की लेखन शैली टेक्निकल और क्रिएटिव अप्रोच का बेहतरीन मिश्रण होती है, जो कठिन विषयों को सरल और पाठकों के लिए आकर्षक बनाती है।
वह हमेशा ट्रेंड्स और मार्केट मूवमेंट्स के बारे में अपडेट रहती हैं, जिससे उनका कंटेंट हमेशा प्रासंगिक और इनफॉर्मेटिव होता है। क्रिप्टो स्पेस में निरंतर हो रहे बदलावों के बीच, शीतल ने खुद को एक ट्रस्टेड और उभरते हुए राइटर के रूप में स्थापित किया है, जो पाठकों को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करती हैं।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.