Crypto Hindi Advertisement Banner

RBI गवर्नर अभी भी अपनी बात पर है कायम, चाहते है क्रिप्टो पर बैन

Published:March 18, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Ashish Sarswat
RBI गवर्नर अभी भी अपनी बात पर है कायम, चाहते है क्रिप्टो पर बैन

Shaktikanta Das का नजरिया क्रिप्टोकरंसी के लिए अभी भी है नकारात्मक

भारत भले ही G20 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म कि अध्यक्षता करते हुए ग्लोबल क्रिप्टो रेगुलेशन के लिए वर्ल्ड लीडर बन रहा हो लेकिन भारत के सेन्ट्रल बैंक Reserve Bank of India (RBI) के गवर्नर Shaktikanta Das का नजरिया क्रिप्टोकरंसी के लिए अभी भी नकारात्मक ही दिखाई दे रहा है। दरअसल हाल ही में एक कांफ्रेंस में अपने विचार रखते हुए RBI गवर्नर ने कहा कि क्रिप्टो रेगुलेशन के ग्लोबल ट्रेंड के बावजूद वे अभी भी देश में क्रिप्टो बैन चाहते है। वे अपने फैसले पर अभी भी कायम है। हालाँकि दास ने लंबे समय से सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी (CBDC) के एडॉप्शन के पक्ष में रहे है और इसे भुगतान का सबसे कुशल और प्रभावी तरीका बताया है, खासकर क्रॉस-बॉर्डर ट्रांज़ैक्शन के लिए।

RBI गवर्नर ने पहले भी कई बार क्रिप्टो पर अपने विचार साझा किये है। दास के बयान उनकी लंबे समय से चली आ रही धारणा को दोहराते हैं कि क्रिप्टोकरंसी एक एसेट नहीं है और इसलिए इसकी कोई अंडरलाइंग वैल्यू नहीं है। यहाँ तक कि गवर्नर दास एक निजी मीडिया हाउस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में क्रिप्टो ट्रेडिंग की तुलना गैंबलिंग से भी कर चुके है। दास का मानना है कि क्रिप्टोकरंसी की परिभाषा अस्पष्ट है और इसकी कीमतों में उच्च अस्थिरता इसके उपयोग को अविश्वसनीय बनाती है। IMF-FSB सिंथेसिस पेपर भी क्रिप्टो में शामिल जोखिमों की ओर इशारा करते है। हालाँकि सिंथेसिस पेपर में क्रिप्टो एसेट से जुड़ी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध के खिलाफ भी तर्क दिया गया था, जिसमें सुझाव दिया गया था कि इस तरह के कदम को लागू करना महंगा और तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है। 

भारत में क्रिप्टो रेगुलेशन पर लग सकता है समय 

इस महीने की शुरुआत में Marrakech में एक बैठक में G20 फाइनेंस मिनिस्टर्स और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स द्वारा सिंथेसिस पेपर में क्रिप्टो एसेट्स पर एक रोड मैप को अपनाने के बाद, भारत के क्रिप्टो उद्योग को उम्मीद थी कि सरकार क्रिप्टो एसेट को रेगुलेट करने पर आम सहमति की दिशा में काम करेगी। हालाँकि, RBI के सख्त रुख से मामला उलझ सकता है। RBI गवर्नर के विचार को देखते हुए यह माना जा सकता है कि भले ही भारत ग्लोबल क्रिप्टो रेगुलेशन को लागु करने में वर्ल्ड लीडर बना रहा हो लेकिन देश में क्रिप्टो रेगुलेशन लागु होने में अभी क्रिप्टो स्पेस को काफी इंतजार करना पद सकता है।  

यह भी पढ़िए : ग्लोबल क्रिप्टो रेगुलेशन के बाद अब G20 की नजर AI पर

यह भी पढ़िए: Ethereum गैस लिमिट बढाने के लिए Pump The Gas वेबसाइट लॉन्च
User
Author: Ashish Sarswat

आशीष सारस्वत CoinGabbar के CTO हैं और इस प्रोजेक्ट को विज़न से वास्तविकता में बदलने वाले मुख्य आर्किटेक्ट माने जाते हैं। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में उनकी गहरी समझ ने CoinGabbar को एक मजबूत टेक्नोलॉजिकल प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया है। आशीष प्रोजेक्ट के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए है और इसे क्रिप्टो मार्केट का एक भरोसेमंद नाम बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

एक एक्सपीरियंस टेक लीडर के रूप में, वह डेवलपर्स की एक कुशल टीम का नेतृत्व करते हैं, जो इंडस्ट्री में अपनी दक्षता और क्वालिटी डिलीवरी के लिए जानी जाती है। आशीष का फोकस यूज़र एक्सपीरियंस, सिक्योरिटी और स्केलेबिलिटी पर रहता है, जिससे CoinGabbar प्लेटफॉर्म लगातार इनोवेटिव बना हुआ है।

उनकी टेक्निकल एक्सपर्टीज, अनुभव और विश्वसनीयता CoinGabbar की सफलता का आधार भी हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.