Crypto Hindi Advertisement Banner

Shiba Inu का TREAT Token नहीं हुआ है लॉन्च, अलर्ट हुआ जारी

Published:April 21, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: sakshi modi
Shiba Inu का TREAT Token नहीं हुआ है लॉन्च, अलर्ट हुआ जारी

Shiba Inu कम्युनिटी को हाल ही में एक अलर्ट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि Solana और Base Network पर मौजूद कोई भी TREAT Token ऑफिशियल नहीं है और इसका SHIB Ecosystem से कोई संबंध नहीं है। इन टोकनों को कुछ फ्रॉड एलीमेंट्स द्वारा ब्रांड का दुरुपयोग कर इन्वेस्टर्स को गुमराह करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है। वहीं कुछ दिन पहले भी इस प्रोजेक्ट को लेकर डाउट सामने आया था और कम्युनिटी में कई सवाल भी चल रहे है, जैसे क्या लॉन्च हो गया है Shiba Inu का TREAT Token? लेकिन आज आई ऑफिशियल इनफार्मेशन के अनुसार पता चला है कि, @treatsforShib ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया है और इसका दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसे में SHIB कम्युनिटी और अन्य क्रिप्टो यूज़र्स को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

SHIB की असली पहचान, केवल Ethereum पर बेस्ड टोकन 

SHIB की टीम ने यह स्पष्ट किया है कि SHIB Ecosystem से जुड़े सभी टोकन केवल Ethereum Blockchain पर ही बनाए जाते हैं। इसमें SHIB, LEASH, BONE और TREAT टोकन शामिल हैं। यदि कोई टोकन SHIB का लोगो या नाम इस्तेमाल करते हुए Solana या Base जैसे किसी अन्य नेटवर्क पर लॉन्च किया गया है, तो यह निश्चित रूप से किसी स्कैम का हिस्सा हो सकता है।

इसलिए Shiba Inu कम्युनिटी को सलाह दी गई है कि किसी भी नए टोकन में इन्वेस्ट करने से पहले उस टोकन की वैलिडिटी ज़रूर चेक करें। इसके लिए सबसे सेफ तरीका है SHIB.IO जैसी ऑफिशियल वेबसाइटों का उपयोग करना या Ethereum Blockchain पर सीधे जांच करना।

फ्रॉड से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

SHIB की टीम ने यूज़र्स को कुछ महत्वपूर्ण सेफ्टी मेजर्स को अपनाने की सलाह दी है - 

  • किसी भी टोकन की वैलिडिटी ऑफिशियल सौर्सेस से कन्फर्म करें।

  • Solana या Base पर मौजूद SHIB ब्रांडिंग वाले टोकनों से दूर रहें।

  • @treatsforShib जैसे अकाउंट्स से आई किसी भी घोषणा पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, जब तक उनकी पुष्टि ऑफिशियल चैनलों से न हो जाए।

  • अपने वॉलेट की प्राइवेसी बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।

Shiba Inu की लोकप्रियता को देखते हुए स्कैमर्स इसका फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। खासकर जब कोई टोकन नया हो या किसी प्रसिद्ध ब्रांड से जुड़ा होने का दावा करता हो, तो ऐसे में इन्वेस्टर्स को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है।

कन्क्लूजन 

Shiba Inu Ecosystem की ओर से आई यह चेतावनी हर क्रिप्टोकरेंसी यूज़र्स के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है कि रिलायबलिटी और वेरिफिकेशन ही आपकी इन्वेस्टमेंट की सेफ्टी की पहली दीवार हैं। वर्तमान समय में जहां क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया तेजी से बढ़ रही है, वहीं स्कैमर्स भी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। SHIB के सभी ऑफिशियल टोकन केवल Ethereum पर बेस्ड होते हैं, इसलिए किसी अन्य नेटवर्क पर मिलने वाले Shiba Inu वाले नाम या लोगो वाले टोकन से सतर्क रहें। अपना इन्वेस्टमेंट सेफ रखें, केवल ऑफिशियल सोर्सेस से ही जानकारी लें और किसी भी तरह की शंका होने पर जांच करना न भूलें। इसके साथ ही अगर आप Shiba Inu के बारें में विस्तार से जानना चाहते है तो Shiba Inu क्या है इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।

यह भी पढ़िए: Vitalik Buterin का EVM को RISC-V से रिप्लेस करने का प्रस्ताव
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.