Date:

Vitalik Buterin का EVM को RISC-V से रिप्लेस करने का प्रस्ताव

जैसे-जैसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का यूज़ बढ़ रहा है, इसकी स्केलेबिलिटी और एफिशिएंसी को बेहतर करने के लिए फ्यूचर रेडी सॉल्यूशन खोजे जा रहे हैं। Ethereum Blockchain के को-फाउंडर Vitalik Buterin ने इस सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण प्रपोजल रखा है। उनका मानना है कि Ethereum के स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स को रन करने वाले सिस्टम Ethereum Virtual Machine (EVM) को RISC-V से रिप्लेस कर देना चाहिए। Buterin के अनुसार यह Ethereum की एफिशिएंसी और स्केलेबिलिटी दोनों को बेहतर करेगा और Ethereum को फ्यूचर रेडी बनाएगा।

EVM की वीकनेस

Vitalik Buterin के अनुसार, "वर्तमान में Ethereum की स्केलिंग में प्राइमरी बैरियर इसकी एग्जीक्यूशन लेयर है, जो की EVM पर काम करती है। यह चैंज Ethereum की एग्जीक्यूशन लेयर की एफिशिएंसी को बेहतर करेगा और उसे डेवलपर्स के लिए पहले से ज्यादा आसान बनाएगा। यह नेटवर्क की स्केलिंग में आ रही प्रमुख रुकावट को दूर करने का शायद एकमात्र तरीका है।"

Ethereum में Zero-Knowledge Proofs या ZK Proofs का इस्तेमाल होता है। लेकिन ZK-Proofs के लिए पहले EVM को RISC-V में बदलना पड़ता है, जिससे काम धीमा हो जाता है। Vitalik Buterin का मानना है कि प्रूवर्स और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट डेवेलपर्स को सीधे RISC-V का एक्सेस देने से यह काम 100 गुना तक फास्ट हो जाएगा।

RISC-V क्या है और क्यों है बेहतर?

RISC-V एक ओपन-सोर्स प्रोसेसर आर्किटेक्चर है। ये सिंपल और फ़ास्ट है साथ ही कस्टमाइज़ करने में आसान होता है। Vitalik Buterin के अनुसार, अगर स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स सीधे RISC-V पर बनाए जाएं, तो Ethereum का काम 100 गुना तक ज़्यादा फ़ास्ट हो सकता है। साथ ही, डेवलपर्स के लिए कोडिंग और अपग्रेड करना भी आसान हो जाएगा।

पुराने स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स का क्या होगा?

Vitalik Buterin ने आगे बताया, जो स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स पहले से Ethereum पर हैं, वो वैसे ही चलते रहेंगे। ये नया सिस्टम पूरी तरह पुराने सिस्टम के साथ इंटीग्रेट हो जाएगा। डेवलपर्स को Solidity जैसी लैंग्वेज छोड़ने की भी ज़रूरत नहीं होगी। सिर्फ कोड EVM की बजाय RISC-V के लिए तैयार किए जायेंगे।

Ethereum का नया अपग्रेड Pectra

7 मई को Ethereum Pectra Upgrade लॉन्च होने वाला है। इसमें रोलअप्स, यूज़र एक्सपीरियंस और वेलिडेटर स्टेक लिमिट्स को बेहतर बनाने वाले फीचर्स पर फोकस किया गया है। पिछले कुछ समय से Ethereum के प्राइस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन Ethereum Pectra Upgrade Launch के बाद ETH में तेजी आने की सम्भावना है। जहाँ तक RISC-V का प्रश्न है, ये लॉन्ग टर्म प्लानिंग का हिस्सा है, जिसे पूरी तरह इम्प्लीमेंट होने में समय लगेगा।

कन्क्लूज़न

Ethereum Blockchain वर्ल्ड के बेस्ट नेटवर्क में से एक है। जैसे जैसे इसके यूज़र्स बढ़ रहे हैं वैसे वैसे इसकी स्केलेबिलिटी और एफिशिएंसी को बेहतर बनाने के लिए सॉल्यूशन की डिमांड बढ़ रही है। Vitalik Buterin का EVM को RISC-V से रिप्लेस करने का आइडिया Ethereum को फ्यूचर रेडी प्लेटफॉर्म बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव है। अगर ये सफल रहा तो Ethereum पहले से कहीं ज़्यादा स्केलेबल, सिंपल और डेवलपर-फ्रेंडली बन जाएगा। 

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Traidex