Crypto Hindi Advertisement Banner

Vitalik Buterin का EVM को RISC-V से रिप्लेस करने का प्रस्ताव

Published:April 21, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Vitalik Buterin का EVM को RISC-V से रिप्लेस करने का प्रस्ताव

जैसे-जैसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का यूज़ बढ़ रहा है, इसकी स्केलेबिलिटी और एफिशिएंसी को बेहतर करने के लिए फ्यूचर रेडी सॉल्यूशन खोजे जा रहे हैं। Ethereum Blockchain के को-फाउंडर Vitalik Buterin ने इस सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण प्रपोजल रखा है। उनका मानना है कि Ethereum के स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स को रन करने वाले सिस्टम Ethereum Virtual Machine (EVM) को RISC-V से रिप्लेस कर देना चाहिए। Buterin के अनुसार यह Ethereum की एफिशिएंसी और स्केलेबिलिटी दोनों को बेहतर करेगा और Ethereum को फ्यूचर रेडी बनाएगा।

EVM की वीकनेस

Vitalik Buterin के अनुसार, "वर्तमान में Ethereum की स्केलिंग में प्राइमरी बैरियर इसकी एग्जीक्यूशन लेयर है, जो की EVM पर काम करती है। यह चैंज Ethereum की एग्जीक्यूशन लेयर की एफिशिएंसी को बेहतर करेगा और उसे डेवलपर्स के लिए पहले से ज्यादा आसान बनाएगा। यह नेटवर्क की स्केलिंग में आ रही प्रमुख रुकावट को दूर करने का शायद एकमात्र तरीका है।"

Ethereum में Zero-Knowledge Proofs या ZK Proofs का इस्तेमाल होता है। लेकिन ZK-Proofs के लिए पहले EVM को RISC-V में बदलना पड़ता है, जिससे काम धीमा हो जाता है। Vitalik Buterin का मानना है कि प्रूवर्स और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट डेवेलपर्स को सीधे RISC-V का एक्सेस देने से यह काम 100 गुना तक फास्ट हो जाएगा।

RISC-V क्या है और क्यों है बेहतर?

RISC-V एक ओपन-सोर्स प्रोसेसर आर्किटेक्चर है। ये सिंपल और फ़ास्ट है साथ ही कस्टमाइज़ करने में आसान होता है। Vitalik Buterin के अनुसार, अगर स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स सीधे RISC-V पर बनाए जाएं, तो Ethereum का काम 100 गुना तक ज़्यादा फ़ास्ट हो सकता है। साथ ही, डेवलपर्स के लिए कोडिंग और अपग्रेड करना भी आसान हो जाएगा।

पुराने स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स का क्या होगा?

Vitalik Buterin ने आगे बताया, जो स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स पहले से Ethereum पर हैं, वो वैसे ही चलते रहेंगे। ये नया सिस्टम पूरी तरह पुराने सिस्टम के साथ इंटीग्रेट हो जाएगा। डेवलपर्स को Solidity जैसी लैंग्वेज छोड़ने की भी ज़रूरत नहीं होगी। सिर्फ कोड EVM की बजाय RISC-V के लिए तैयार किए जायेंगे।

Ethereum का नया अपग्रेड Pectra

7 मई को Ethereum Pectra Upgrade लॉन्च होने वाला है। इसमें रोलअप्स, यूज़र एक्सपीरियंस और वेलिडेटर स्टेक लिमिट्स को बेहतर बनाने वाले फीचर्स पर फोकस किया गया है। पिछले कुछ समय से Ethereum के प्राइस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन Ethereum Pectra Upgrade Launch के बाद ETH में तेजी आने की सम्भावना है। जहाँ तक RISC-V का प्रश्न है, ये लॉन्ग टर्म प्लानिंग का हिस्सा है, जिसे पूरी तरह इम्प्लीमेंट होने में समय लगेगा।

कन्क्लूज़न

Ethereum Blockchain वर्ल्ड के बेस्ट नेटवर्क में से एक है। जैसे जैसे इसके यूज़र्स बढ़ रहे हैं वैसे वैसे इसकी स्केलेबिलिटी और एफिशिएंसी को बेहतर बनाने के लिए सॉल्यूशन की डिमांड बढ़ रही है। Vitalik Buterin का EVM को RISC-V से रिप्लेस करने का आइडिया Ethereum को फ्यूचर रेडी प्लेटफॉर्म बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव है। अगर ये सफल रहा तो Ethereum पहले से कहीं ज़्यादा स्केलेबल, सिंपल और डेवलपर-फ्रेंडली बन जाएगा। 

यह भी पढ़िए: Ethereum NFT Platform Zora 23 April को टोकन करेगा लॉन्च
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.