Crypto Hindi Advertisement Banner

Solana या XRP में से कौन होगा ETF का अगला दावेदार

Published:April 27, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Deepak Choudhary
Solana या XRP में से कौन होगा ETF का अगला दावेदार

US SEC (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन) ने इस साल दो प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी ETFS (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) को मंजूरी दी है। फाइनेंशियल वाचडॉग ने जनवरी में spot Bitcoin (BTC) ETFs और इस महीने Ethereum (ETH) ETFs को मंजूरी दी है। हालाँकि इन दो ETF अप्रूवल के बाद मार्केट में यह चर्चा बढ़ गई है कि किस क्रिप्टो को अगला ETF मिलेगा, यह Solana (SOL), Ripple का XRP, या कोई और कॉइन होगा। 

इस पर मार्केट एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय सामने आ रही है, हाल ही में BKCM के CEO Brian Kelly ने सुझाव दिया कि Solana (SOL) संभावित रूप से अगला क्रिप्टोकरेंसी exchange-traded fund (ETF) बन सकता है। इसके साथ ही Matrixport के को-फाउंडर Daniel Yan भी Solana ETF के पक्ष में दिखाए दिए है। वहीं Standard Chartered जैसे इंस्टीटूशन का मानना है कि 2025 तक XRP और Solana ETF को अप्रूवल मिल सकता है। इसी के साथ यह अटकलें तेज हो गई है कि Ethereum के बाद अब ETF का अगला दावेदार कौन होगा।   

Solana या XRP, किसका होगा अगला ETF

 एक तरफ Solana ETF का मजबूत दावेदार है, क्योंकि Bitcoin और Ethereum के बाद यह सबसे लोकप्रिय कॉइन है, जिसके चलते Solana ETF अप्रूवल की संभावना अधिक है, इसके साथ ही जहां Bitcoin ETF को मंजूरी मिलने से Ethereum में ध्यान और निवेश बढ़ा है। वहीं Ethereum ETF अप्रूवल के बाद Solana में भी दिलचस्पी बढ़ सकती है। एक्सपर्ट्स का तो यहाँ तक मानना है कि Bitcoin और Ether ETF की तुलना में spot Solana ETF की डिमांड ज्यादा देखने को मिल सकती है।    

लेकिन XRP कम्युनिटी को 2025 तक XRP EFT अप्रूवल की उम्मीद है, हाल ही में सोशल नेटवर्क पर किए गए एक सर्वे से पता चला है कि 66.1% मेम्बर्स का मानना है कि 2025 में XRP ETF होगा। हालाँकि SEC के साथ Ripple का चल रहा मुकदमा XRP ETF के लिए एक बाधा बन सकता है। बहरहाल, Ripple के CEO Brad Garlinghouse को भरोसा है कि SEC XRP ETF को मंजूरी देगा। Garlinghouse ने इस बात पर प्रकाश डाला कि XRP और BTC रेगुलेटरी क्लैरिटी वाली केवल दो ही क्रिप्टोकरेंसी हैं, BTC का ETF पहले ही लॉन्च हो चुका है ऐसे में XRP इसका अगला दावेदार होगा। Solana (SOL) और XRP ETF के मुख्य दो दावेदार है जिन्हें ETF अप्रूवल मिल सकता है। लेकिन अब देखना यह होगा की दोनो में से कौन यह बाजी जीत पाता है और ETF अप्रूवल का दावेदार बन पाता है। 

एक तरफ जहाँ मार्केट में Solana और XRP ETF की चर्चा बढ़ रही है, वहीं JPMorgan ने Solana और अन्य क्रिप्टो ETFs के लिए SEC अप्रूवल पर संदेह जताया है।  JPMorgan का मानना है कि SEC, Bitcoin और Ethereum के अलावा अन्य किसी भी करेंसी के लिए ETF अप्रूवल नहीं देगा। ऐसे में अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में  Bitcoin और Ethereum के अलावा अन्य कॉइन में से किसे पहले अप्रूवल मिलेगा।

यह भी पढ़िए : Solana या XRP में से कौन होगा ETF का अगला दावेदार

यह भी पढ़िए: Solana Price Prediction, SOL बनेगा ETH का रिप्लेसमेंट
User
Author: Deepak Choudhary

दीपक चौधरी एक क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉकचेन, Web3 और क्रिप्टोकरेंसी जैसे राइटिंग का 1 साल का अनुभव है। वह इन टॉपिक्स को सरल, स्पष्ट और यूज़र-फ्रेंडली भाषा में प्रस्तुत करने में माहिर हैं। दीपक SEO-फ्रेंडली ब्लॉग्स और न्यूज़ आर्टिकल्स तैयार करते हैं।

उनकी राइटिंग डेटा-बेस्ड रिसर्च और टेक्निकल इनसाइट्स पर आधारित होता है, जिससे रीडर्स को प्रैक्टिकल जानकारी प्राप्त होती है। दीपक का उद्देश्य ऐसे कंटेंट का निर्माण करना है, जो नए और अनुभवी दोनों प्रकार के रीडर्स के लिए उपयोगी हो।

तेजी से बदलती इस क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में वह अपनी राइटिंग से खुद को एक क्रिप्टो एक्सपर्ट के रूप में स्थापित कर चुके हैं, जो रीडर्स को बेहतर निर्णय लेने में मदद करता है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.