Crypto Hindi Advertisement Banner

TreasureFun ने अपने यूज़र्स के लिए लॉन्च किया नया फीचर

Published:May 05, 2025 Updated:May 06, 2025
Author: sakshi modi
TreasureFun ने अपने यूज़र्स के लिए लॉन्च किया नया फीचर

हाल ही में NFT Platform Treasure NFT ने अपना नया ब्रांड TreasureFun लॉन्च किया था जिसने अब Web3 और ब्लॉकचेन बेस्ड Treasure Ecosystem में एक नया चैप्टर ऐड करते हुए अपनी कम्युनिटी के लिए एक नए फीचर TreasureFun DAO की शुरुआत की है। DAO का मतलब है Decentralized Autonomous Organization, यानी एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां डिसीजन कलेक्टिवली लिए जाते हैं और हर यूज़र का पार्टिसिपेशन मायने रखता है। TreasureFun DAO इस सोच के साथ तैयार किया गया है कि हर Treasure एंथूज़ियास्ट न केवल एक यूज़र्स बल्कि एक बिल्डर भी बने।

यह प्लेटफॉर्म Web3 और डिजिटल एसेट्स की दुनिया में एक नया मोड़ ला रहा है, जहां ट्रांसपेरेंसी, फेयरनेस और डिसेंट्रलाइजेशन दोनों पर फोकस किया जायेगा। Treasure Ecosystem के फेंस अब केवल पार्टिसिपेटर नहीं रहेंगे, बल्कि वे फ्यूचर की दिशा तय करने वाले पॉलिसी-मेकर भी बन सकेंगे।

TreasureFun का गवर्नेंस डैशबोर्ड भी जल्द होगा लाइव

TreasureFun DAO के लॉन्च के साथ ही एक Governance Dashboard भी तैयार किया जा रहा है, जो जल्द ही यूज़र्स के लिए लाइव होगा। इस डैशबोर्ड के माध्यम से यूज़र्स निम्नलिखित क़दम उठा सकेंगे।  

  • स्टेकिंग: यूज़र्स अपने टोकन को DAO में स्टेक कर, प्लेटफार्म से सम्बंधित डिसीजन लेने में पार्टिसिपेट कर सकेंगे।

  • नए प्रपोजल्स: नए थॉट्स और प्रोजेक्ट्स के लिए नए प्रपोजल्स दे सकेंगे। 

  • डिस्कशन: कम्युनिटी प्लेटफार्म पर चर्चा करें और थॉट्स शेयर करें।

  • वोटिंग: प्रपोजल्स पर वोट कर कलेक्टिव ओपिनियन भी दे सकते है। 

  • कम्युनिटी प्रपोजल्स कमिटी : कम्युनिटी प्रपोजल कमिटी तैयार की गई है, जो नए प्रपोजल्स का रिव्यू करेगी। 

यह डैशबोर्ड न केवल कलेक्टिव पार्टिसिपेशन को बढ़ावा देगा बल्कि Treasure Ecosystem में ट्रांसपेरेंसी और रिलायबलिटी को भी स्ट्रांग करेगा।

TreasureFun कर रहा है, सबके साथ मिलकर भविष्य का निर्माण

TreasureFun DAO एक ओपन प्लेटफॉर्म है, जो यह मानता है कि हर यूज़र की आवाज़ महत्वपूर्ण है। यह प्लेटफॉर्म हर उस व्यक्ति के लिए है जो Treasure Ecosystem में विश्वास करता है और इसे और बेहतर बनाना चाहता है। DAO के जरिए, अब कम्युनिटी मेम्बर्स अपने ओपिनियन दे सकते हैं, स्ट्रेटेजी बना सकते हैं और इन सब पर अपने वोट के जरिए प्रभाव डाल सकते हैं।

TreasureFun DAO का उद्देश्य एक ऐसा फ्यूचर तैयार करना है जहां डिजिटल इकोनॉमी सभी के लिए ओपन, फेयर और डिसेंट्रलाइज्ड हो। यदि आप Treasure के फ्यूचर को आकार देने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए सही समय है इस DAO का हिस्सा बनने का।

 कन्क्लूजन 

TreasureFun DAO का यह कदम केवल एक टेक्निकल इनोवेशन नहीं है, बल्कि यह एक कल्चरल चेंजेस है, जहां एक सेंट्रलाइज्ड पॉवर के बजाय कलेक्टिव कॉन्शियसनेस और पार्टिसिपेशन को प्रायोरिटी दी गई है। Treasure Ecosystem के प्रति डेडिकेशन हर यूज़र के लिए यह एक अच्छा मौका है कि वे केवल ऑडियंस नहीं, बल्कि मेकर्स और डिसीजन मेकर बनें। फ्यूचर का Web3 और ब्लॉकचेन इकोसिस्टम अब और भी अधिक डेमोक्रेटिक, ट्रांसपेरेंट और यूज़र-फोकस्ड होने जा रहा है और TreasureFun DAO उसका स्ट्रांग बेस तैयार कर रहा है। इसके साथ ही अगर आप TreasureFun से सम्बंधित और भी न्यूज़ पढ़ना चाहते है तो, हमारे NFT News सेक्शन पर जा सकते है, जहाँ आपको TreasureFun ने की TUFT Token Airdrop के साथ अपनी शुरुआत, जैसी न्यूज़ पढ़ने को मिलेगी।

डिस्क्लेमर: इस न्यूज़ में दी गई जानकारी TreasureFun से संबंधित इसके Instagram प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर की गई पब्लिक पोस्ट से ली गई है। हालांकि, हम इस जानकारी के पूर्ण रूप से ऑफिशियल या वेरिफाइड होने का दावा नहीं करते। इसलिए किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट एक्टिविटी से पहले रिसर्च करना ज़रूर करें।

यह भी पढ़िए: Pi Coin Price में भारी गिरावट, क्या वापसी करेगा Pi Coin
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.