Crypto Hindi Advertisement Banner

Solana को मिलेगा नया इंजन, Alpenglow Consensus लॉन्च

Published:May 20, 2025 Updated:May 20, 2025
Author: Akansha Vyas
Solana को मिलेगा नया इंजन, Alpenglow Consensus लॉन्च

क्रिप्टो दुनिया में तेजी से उभरते Blockchain Platform Solana को अब एक नया रूप मिलने जा रहा है। Solana Labs से निकली एक नई टेक्नोलॉजी कंपनी Anza ने हाल ही में 'Alpenglow' नाम का नया कंसेंसस प्रोटोकॉल पेश किया है, जिसे Solana के इतिहास का सबसे बड़ा टेक्निकल बदलाव माना जा रहा है।

क्या है Alpenglow?

Anza की रिसर्च टीम ने 19 मई को एक बयान में कहा कि Alpenglow केवल एक नया Consensus Systems नहीं है, बल्कि Solana के कोर प्रोटोकॉल में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है। इस प्रोटोकॉल का उद्देश्य है, ब्लॉकचेन को इतनी तेजी से काम करने लायक बनाना कि वो Web2 यानी इंटरनेट की मौजूदा स्पीड को टक्कर दे सके। 

Alpenglow दो मुख्य हिस्सों में बंटा हुआ है

Votor - यह वोटिंग ट्रांजैक्शन और ब्लॉक को फाइनल करने की प्रोसेस को मैनेज करता है।

Rotor - यह Solana की मौजूदा टाइमस्टैम्पिंग टेक्नोलॉजी 'Proof of History' की जगह लेगा और नेटवर्क में सभी नोड्स को तेज़ी से एकमत करने में मदद करेगा।

क्या होगा इसका फायदा?

Anza की टीम का दावा है कि Alpenglow की मदद से Solana Network केवल 150 मिलीसेकंड में ब्लॉक फाइनल कर सकेगा। ये स्पीड इतनी तेज़ है कि इसे मौजूदा इंटरनेट सर्विसेज़ जैसे की Google या Facebook की Responsiveness से तुलना की जा सकती है।

150 मिलीसेकंड की लेटेंसी का मतलब है - रियल टाइम परफॉर्मेंस। यानी अब Solana पर ऐसे ऐप्स और गेम बनाए जा सकते हैं, जो यूज़र को इंस्टेंट रिस्पॉन्स दें बिल्कुल Web2 की तरह।

Votor कैसे करेगा काम?

Votor, Solana के मौजूदा कंसेंसस सिस्टम TowerBFT को रिप्लेस करेगा। यह दो तरह के वोटिंग मोड्स पर काम करेगा:

  • अगर नेटवर्क के 80% स्टेक होल्डर एक्टिव हैं तो सिर्फ एक राउंड में ब्लॉक फाइनल हो जाएगा।

  • अगर 60% स्टेक होल्डर एक्टिव हैं तो यह दो राउंड में ब्लॉक को फाइनल करेगा।

ये दोनों मोड्स साथ में चलते रहेंगे और जो पहले कंप्लीट होता है, वही फाइनल माना जाएगा।

इस मॉडल की खास बात यह है कि यह "Harsh Network Conditions" यानी कठिन नेटवर्क परिस्थितियों में भी अच्छी तरह काम करेगा।

क्या यह Solana की नेटवर्क प्रॉब्लम्स को ठीक करेगा?

हालांकि Alpenglow काफी कुछ नया लेकर आ रहा है, लेकिन Solana Network की पुरानी समस्या आउटेज यानी बार-बार बंद हो जाना इससे पूरी तरह खत्म नहीं होगी। अभी Solana Network केवल Agave नाम के एक ही क्लाइंट पर चल रहा है। ऐसे में अगर उसमें कोई बग या सिक्योरिटी खामी आ जाए तो पूरा नेटवर्क रुक सकता है।

लेकिन राहत की बात यह है कि Firedancer नाम का एक नया वैलिडेटर क्लाइंट इस साल Solana के मेननेट पर लॉन्च होने जा रहा है। इससे नेटवर्क को क्लाइंट डाइवर्सिटी मिलेगी यानी अगर एक क्लाइंट फेल हो जाए तो दूसरा सपोर्ट कर सकेगा। 

कन्क्लूजन 

Anza द्वारा पेश किया गया Alpenglow Protocol Solana को ब्लॉकचेन की दुनिया में एक नया मोड़ देने की तैयारी में है। यह सिस्टम Solana को केवल तेज नहीं, बल्कि भविष्य में Web2 जैसी यूज़र एक्सपीरियंस वाली Blockchain बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। हालांकि, इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि Solana अपने नेटवर्क आउटेज और सेंट्रलाइजेशन जैसी समस्याओं को किस तरह हैंडल करता है। लेकिन इतना तय है कि Alpenglow के आने से Solana एक नई रफ्तार पकड़ने वाला है। 

यह भी पढ़िए: Telegram ने TON Blockchain इंटीग्रेशन के साथ बढ़ाई NFT Access
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.