Crypto Hindi Advertisement Banner

Ethereum पर USDC Treasury ने $104M Token बर्न किए

Published:May 19, 2025 Updated:May 19, 2025
Author: Akansha Vyas
Ethereum पर USDC Treasury ने $104M Token बर्न किए

Dollar-Pegged Stablecoins USDC को मैनेज करने वाली Circle की USDC Treasury ने 19 मई 2025 को Ethereum Blockchain पर एक घण्टे के अंदर 104 मिलियन USDC Token बर्न किए। इससे स्टेबलकॉइन मार्केट में सप्लाई कंट्रोल और लिक्विडिटी मैनेजमेंट को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है।

क्या हुआ और क्यों?

USDC Treasury समय-समय पर टोकन बर्न करती है, ताकि मार्केट में घूम रहे USDC की कुल संख्या उस डॉलर रिजर्व के अनुरूप बनी रहे, जो इन टोकन्स को बैक करता है। इस बार भी 104 मिलियन USDC का बर्न उसी स्ट्रेटेजी का हिस्सा है 1:1 पेग बनाए रखने के लिए सप्लाई को कंट्रोल करना।

Whale Alert नामक टोकन मॉनिटरिंग सर्विस ने ट्वीट करके जानकारी दी:

“USDC Treasury ने 19 मई 2025 को Ethereum पर एक घंटे में 104 मिलियन USDC Token बर्न किए।”

पहले भी हो चुके हैं बर्न इवेंट

इस बड़ी बर्निंग से पहले मई की शुरुआत में भी USDC Treasury ने कुछ बड़े टोकन बर्न इवेंट्स किए थे। उस समय कुल मिलाकर करीब 200 मिलियन USDC बर्न किए गए थे, जिससे पता चलता है कि सप्लाई मैनेजमेंट USDC के मैनेजमेंट में एक रेगुलर प्रोसेस है।

मार्केट पर क्या असर पड़ा?

सप्लाई में कटौती: 104 मिलियन USDC बर्न होने से मार्केट में उपलब्ध टोकन की संख्या घट गई, जिससे कीमत को 1 डॉलर पर बनाए रखने में मदद मिलती है।

लिक्विडिटी मैनेजमेंट: Circle, USDC Treasury के माध्यम से, मार्केट की जरूरत के हिसाब से इन और आउटफ्लो को बैलेंस कर रही है।

ETH और अन्य एसेट मूवमेंट: इसी दौरान Centralized Exchanges से ETH का बड़ा विड्राल और अन्य डिजिटल एसेट्स के इंस्टीट्यूशनल ट्रांज़ैक्शन भी देखे गए, जो दिखाता है कि इस बर्न इवेंट ने बड़े रूप में क्रिप्टो मार्केट पर इम्पैक्ट डाला।

इतिहास और पैटर्न

USDC Treasury जब भी बड़े लेवल पर टोकन बर्न करती है, अक्सर Redemption (यूजर्स द्वारा USD वापस लेने) की डिमांड से या रिजर्व मैनेजमेंट की स्ट्रेटेजी बदलने से जुड़ा होता है।

Redemption: जब यूजर्स अपने USDC को डॉलर में बदलते हैं, तो उतने टोकन बर्न कर दिए जाते हैं। अगर आप लाइव USDC Price जानना चाहते हैं तो दी गई लिंक पर क्लिक करके जानें।

Reserve Adjustments: रिजर्व बैलेंस को अपडेट करने के लिए सप्लाई को घटाना‑बढ़ाना सामान्य प्रैक्टिस है।

एनालिस्ट की राय

मार्केट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि USDC Treasury की ये कार्रवाइयाँ नियामक अनुपालन (Regulatory Adherence) की तैयारी भी हो सकती हैं। आने वाले समय में यदि Stablecoin Industry पर सख्त नियम लागू होते हैं, तो सप्लाई और रिजर्व पर सख्त निगरानी जरूरी होगी। इस बर्न इवेंट को कुछ लोग “प्रभावी लिक्विडिटी मैनेजमेंट” कह रहे हैं, वहीं अन्य विशेषज्ञ इसे “मार्केट  की स्थिति के हिसाब से तैयारियों” का संकेत मानते हैं। 

आगे क्या देखने को मिल सकता है?

अगले बर्न इवेंट: USDC Treasury समय-समय पर बर्न जारी रख सकती है, खासकर तब जब Redemption की डिमांड बढ़े।

प्राइस स्टेबिलिटी: सप्लाई कंट्रोल के कारण USDC की 1:1 पेग और मजबूत रहेगा।

रेगुलेटरी डेवलपमेंट: जल्द ही इंटरनेशनल और इंडियन रेगुलेटरीस अनाउंसमेंट्स आ सकते हैं, जो स्टेबलकॉइन्स के फंड ऐडजस्टमेंट पर असर डालेंगे।

कन्क्लूजन 

USDC Treasury द्वारा 104 मिलियन USDC का बर्न इवेंट स्टेबलकॉइन मार्केट में बैलेंस बनाए रखने की Circle की स्ट्रेटेजी को दर्शाता है। इस कदम ने सप्लाई को काबू में रखा, लिक्विडिटी को मैनेज किया और स्टेबलकॉइन व्यवस्था में विश्वास बनाए रखा। आगे की घोषणाएँ और रेगुलेटरी अपडेट्स इस मार्केट को और दिशा देंगे।

यह भी पढ़िए: Best Crypto Events, May 2025 में होने जा रहे टॉप 5 इवेंट्स
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.