Date:

Best Crypto Events, May 2025 में होने जा रहे टॉप 5 इवेंट्स

क्रिप्टो और ब्लॉकचेन की दुनिया में कुछ इवेंट्स ऐसे होते हैं जो पूरी इंडस्ट्री की दिशा तय कर सकते हैं। मई 2025 में दुनिया के अलग-अलग देशों में 5 ऐसे Crypto Events होने वाले हैं, जो Web3, AI, Fintech और डिजिटल एसेट्स को लेकर डिस्कशन, इनोवेशन और नेटवर्किंग का हब बनेंगे। अगर आप एक सीरियस इन्वेन्टर, डेवलपर या क्रिप्टो में इंटरेस्ट रखने वाले प्रोफेशनल हैं, तो इन इवेंट्स पर आपकी नज़र ज़रूर होनी चाहिए।

Top Crypto Events of May 2025 

  • Canada Africa Fintech Summit 
  • DBW Hackathon
  • Crypto Expo Dubai 
  • OffChain Twin Cities
  • GITEX Europe

Canada Africa Fintech Summit

  • Venue- Toronto 
  • Date- 21 to 24 May 2025

Toronto में होने वाला Canada Africa Fintech Summit 2025 एक ऐसा इवेंट होगा, जो कनाडा और अफ्रीका के बीच Fintech और AI के डेवलपमेंट से जुड़ी पार्टनरशिप को प्रोमोट करेगा। 21 से 24 मई के बीच होने वाली यह समिट ग्रीन फाइनेंस, सस्टेनेबल ग्रोथ और Web3 इकोसिस्टम पर फोकस्ड होगा। पॉलिसी मेकर्स, स्टार्टअप्स और इंडस्ट्री लीडर्स को साथ लाकर यह इवेंट टैलेंट डेवेलपमेंट और क्रॉस-बॉर्डर इनोवेशन की नयी अपॉर्चुनिटी जनरेट करने वाला है। यदि आप ग्लोबल फिनटेक ट्रेंड्स और Web3 के फ्यूचर को करीब से समझना चाहते हैं, तो यह इवेंट मिस न करें।

DBW Hackathon 2025
  • Venue- Amsterdam
  • Date- 21 to 22 May 2025

Amsterdam में 21-22 मई को होने वाला DBW Hackathon 2025, “Block & Order” थीम पर बेस्ड होगा। इस इवेंट में 50 से ज्यादा पार्टिसिपेंट AI और Blockchain की मदद से कंप्लायंस और सिक्योरिटी को बेहतर बनाने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे। University of Amsterdam, BitMEX, ByBit और De Nederlandsche Bank जैसे बड़े आर्गेनाईजेशन की पार्टनरशिप इस इवेंट को और खास बनाएगी। यह हैकाथॉन Web3 इनोवेशन के साथ-साथ ट्रस्ट और ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा देगा, जो वर्तमान में ब्लॉकचेन इंडस्ट्री की बड़ी ज़रूरत है।

Crypto Expo Dubai 2025
  • Venue-Dubai 
  • Date- 21 to 22 May 2025

Crypto Expo Dubai 2025 दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 21 और 22 मई को होने वाला एक प्रमुख इवेंट है, जो ग्लोबल क्रिप्टो और ब्लॉकचेन इनोवेशन को एक मंच पर लाएगा। यहां क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े कटिंग एज सॉल्यूशन, इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज़ और दुनियाभर के एक्सपर्ट्स के व्यूज़ जानने को मिलेंगे। न्यूकमर्स से लेकर सीज़न्ड प्रोफेशनल्स तक, हर किसी को यहां कुछ नया सीखने और शेयर करने का मौका मिलेगा। यह एक्सपो मिडिल ईस्ट में क्रिप्टो अडॉप्टेशन और रेगुलेटरी डायलाग को आगे बढ़ाने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म बनने वाला है।

OffChain Twin Cities 
  • Venue-Minneapolis
  • Date-  21 May 2025

21 मई को मिनियापोलिस में होने वाला OffChain Twin Cities एक केसुअल लेकिन इम्पैक्टफुल  नेटवर्किंग इवेंट होगा। यह इवेंट Web3, AI और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखने वाले लोगों को साथ लाएगा, जहां नेटवर्किंग और फ्री डिस्कशन को प्रायोरिटी दी जाएगी। OffChain Global के द्वारा ऑर्गेनाइज किया जा रहा यह मीटअप इनोवेशन, कोलैबोरेशन और कम्युनिटी बिल्डिंग के लिए एक परफेक्ट सेटअप प्रोवाइड करवाएगा। यदि आप रिलैक्स्ड माहौल में नए कनेक्शन्स बनाना चाहते हैं, तो यह इवेंट आपके लिए है।

GITEX Europe 2025 
  • Venue-Berlin 
  • Date- 21 to 23 May 2025

Berlin में 21 से 23 मई तक होने वाला GITEX Europe 2025 एक हाई प्रोफाइल टेक्नोलॉजी इवेंट होगा, जिसमें AI, Fintech और ब्लॉकचेन से जुड़े हुए ग्लोबल इनोवेटर्स शामिल होंगे। इंटरएक्टिव सेशन्स, कीनोट स्पीचेस और एग्जीबिशन ज़ोन के ज़रिए यह इवेंट टेक्नोलॉजी के फ्यूचर की झलक देगा। अगर आप Web3 अडॉप्टेशन, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन या नई AI टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह इवेंट इंडस्ट्री के बड़े लीडर्स को सुनने और उनसे कनेक्शन बनाने का बड़ा मौका है।

कन्क्लूज़न

मई 2025 Web3 और ब्लॉकचेन इकोसिस्टम के लिए बेहद रोमांचक रहने वाला है। चाहे बात फिनटेक पार्टनरशिप्स की हो, कंप्लायंस फोकस्ड AI प्रोजेक्ट्स की, या फिर ग्लोबल एक्सपो और नेटवर्किंग इवेंट्स की, इस ब्लॉग में शामिल हर इवेंट का अपना कॉन्ट्रिब्यूशन होने वाला है। अगर आप क्रिप्टो फ्यूचर में इनवॉल्व रहना चाहते हैं, तो यह Top 5 Crypto Events आप ही के लिए हैं।

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Hindi Content Writer
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
MEXC Referral Program LIVE, हर इनवाइट पर पाएं बंपर बोनस 
नए यूज़र्स को जोड़ने के लिए एक्सचेंज कंपनियां विभिन्न...
Ethereum vs Polygon: एक ही इकोसिस्टम, अलग टारगेट
आज की डिजिटल दुनिया में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी ने फाइनेंस,...
Traidex