Crypto Hindi Advertisement Banner

Vitalik Buterin का Ethereum स्केलिंग पर नया प्रस्ताव

Published:May 19, 2025 Updated:May 19, 2025
Author: Sandeep Chourey
Vitalik Buterin का Ethereum स्केलिंग पर नया प्रस्ताव

Ethereum के को-फाउंडर Vitalik Buterin क्रिप्टो वर्ल्ड का एक अहम चेहरा बन चुके हैं। अब Vitalik Buterin ने नेटवर्क स्केलिंग को सुधारने और Users Privacy को सुरक्षित रखने के लिए एक नई तकनीकी पहल का प्रस्ताव दिया है। Vitalik Buterin ने 19 मई को प्रकाशित एक Blog Post में 'Partially Stateless Nodes' का एक Concept रखकर इस बारे में विस्तार से समझाया है। यह प्रस्ताव Vitalik Buterin ने तब रखा है, जब Ethereum Network स्केल हो रहा है और इसके साथ ही Centralization, Privacy और संसाधनों की बढ़ती मांग जैसी चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। इसके अलावा आप Ethereum Trillion Dollar Security प्लान के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। 

क्या है Partially Stateless Nodes, आसान भाषा में समझें

Buterin का कहना है कि Ethereum यूजर्स को पूरा नोड चलाने के लिए भारी स्टोरेज और Bandwidth की जरूरत होती है, जो कि हर किसी के लिए संभव नहीं होता। यही कारण है कि अधिकांश यूजर्स RPC (Remote Procedure Call) प्रदाताओं के माध्यम से Ethereum से जुड़ते हैं। आपको बता दें कि कुछ Remote Procedure Call जैसे कि Infura या Alchemy यूजर्स की ओर से ब्लॉकचेन से डेटा प्राप्त करते हैं, लेकिन इन पर अत्यधिक निर्भरता से सेंसरशिप और सेंट्रलाइजेशन का खतरा बढ़ जाता है। कई देशों के यूज़र्स को इन RPC से ब्लॉक भी किया गया है। ऐसे में इस समस्या के निराकरण के लिए Buterin ने ‘Partially Stateless Nodes’ का कॉन्सेक्ट रखा है। 

आखिर कैसे काम करेंगे ये Partially Stateless Nodes

Vitalik Buterin के मुताबिक, ये नोड्स ब्लॉकचेन के पूरे डेटा को स्टोर नहीं करेंगे, बल्कि यूजर्स की आवश्यकता के हिसाब से सिर्फ चुनिंदा स्टेट को स्टोर करेंगे। आप इसे उदाहरण के रूप में भी समझ सकते हैं, जैसे यदि कोई यूज़र सिर्फ DeFi ऐप्स और Stablecoins का उपयोग करता है, तो उसका नोड केवल उन्हीं हिस्सों की जानकारी रखेगा। शेष बाकी का डेटा या तो उपलब्ध नहीं रहेगा या फिर RPC के जरिए प्राप्त होगा। ऐसे में ये नोड्स ब्लॉक को statelessly validate करेंगे, यानी पूरी Blockchain History की आवश्यकता नहीं होगी।

यहां खास बात ये है कि Buterin ने अपने इस प्रस्ताव में इस बात पर विशेष जोर दिया है कि नेटवर्क को सेंसरशिप-रेजिस्टेंट और ट्रस्टलेस बनाए रखना बेहद आवश्यक है। ऐसे में जब नाम मात्र के RPC ब्लॉकचेन एक्सेस का रास्ता बनते हैं, तब वे सरकारों या संगठनों के दबाव में आकर यूजर्स को प्रतिबंधित कर सकते हैं। Partially Stateless Nodes के जरिए यूज़र, बगैर भारी हार्डवेयर लागत या डेटा डाउनलोड के अपना खुद का निजी Ethereum एक्सेस पॉइंट क्रिएट कर सकेगा  

Partially Stateless Nodes के लिए चुनौतियां

Partially Stateless Nodes प्रणाली को लागू करना सरल नहीं होगा। इसमें स्टेट सिंक्रोनाइज़ेशन, नोड इंटरफेसिंग और डेटा वैलिडेशन में नई तकनीकों की जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि Ethereum कम्युनिटी पहले ही ‘Verkle Trees’ और ‘EIP-4444’ जैसी टेक्नोलॉजी की दिशा में काम कर रहा है, जो इस प्रक्रिया को आसान बना सकती हैं।

कन्क्लूजन

Vitalik Buterin का 'Partially Stateless Nodes' प्रस्ताव Ethereum के Decentralization और Scalability को संतुलित करने की दिशा में एक अहम कदम है। इससे यूज़र्स के लिए नेटवर्क में हिस्सा लेना आसान होगा और उन्हें Privacy और Censorship दोनों से सुरक्षा मिलेगी। Vitalik Buterin के इस प्रपोजल के जरिए Ethereum भविष्य में एक अधिक सुलभ, सुरक्षित और Decentralized Network बनने की ओर अग्रसर हो सकता है। यदि तकनीकी चुनौतियों को सफलतापूर्वक हल किया जाता है तो यह सिस्टम Ethereum को आम लोगों के लिए और भी उपयोगी बना सकता है।

यह भी पढ़िए: Base Chain पर लॉन्च हुआ Keeta, माइलस्टोन हुआ क्रिएट
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.