Crypto Hindi Advertisement Banner

Pi42 का नेटिव टोकन लॉन्च किए जाने के WazirX CEO ने दिए संकेत

Published:May 18, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Indrapal Prajapati
Pi42 का नेटिव टोकन लॉन्च किए जाने के WazirX CEO ने दिए संकेत

WazirX के फाउंडर और CEO Nischal Shetty ने अपने फ्यूचर्स क्रिप्टो एक्सचेंज Pi42 के नेटिव टोकन को लेकर संकेत दिए हैं। PMLA गाइडलाइंस का पालन करने वाले क्रिप्टो एक्सचेंज Pi42 के नेटिव टोकन को लॉन्च करने की बात Nischal Shetty ने सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक यूजर के सवाल के जावाब में कही। यूजर्स ने X पर Pi42 के फाउंडर से पूछा कि क्या हम आने वाले समय में Pi42 के लिए नेटिव टोकन की उम्मीद कर सकते हैं, जिसके जवाब में Shetty ने कहा क्या आपको लगता है कि Pi42 को अपना नेटिव टोकन लाना चाहिए। हालाँकि उन्होंने अधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा नहीं की, कि कब तक क्रिप्टो एक्सचेंज का नेटिव टोकन लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन उनके इस बयान के बाद में Pi42 के नेटिव टोकन लॉन्च पर यूजर्स की प्रतिक्रिया आने लगी है। कुछ लोग इसे क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए एक बेहतर कदम मानते हैं, तो कुछ इसके विपरीत नजर आ रह हैं।

नेटिव टोकन लॉन्च से बढ़ सकती है Pi42 की यूटिलिटी

Coin Gabbar, WazirX के फाउंडर Nischal Shetty के क्रिप्टो एक्सचेंज Pi42 के नेटिव टोकन लॉन्च किये जाने के संकेत को एक सकारात्मक कदम मानता है। Coingabbar की माने तो क्रिप्टो एक्सचेंज Pi42 द्वारा अपने नेटिव टोकन की शुरुआत यूजर्स को सक्रीय रूप से प्लेटफ़ॉर्म के साथ में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी, जो एक्सचेंज के इकोसिस्टम और यूटिलिटी में वृद्धि करेगा। नेटिव टोकन लॉन्च करने से एक्सचेंज के व्यापार के विकास को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि ये एक्सचेंज की अपनी एक अलग पहचान बनाने में मदद कर सकता हैं। जिसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि एक्सचेंज ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को आकर्षित कर सकेगा। 

कुछ यूजर्स ने WazirX के CEO को सुझाव दिया है कि वे WazirX के नेटिव टोकन WRX को ही Pi42 एक्सचेंज में इंटीग्रेट कर सकते हैं। जिसको लेकर यूजर्स ने तर्क दिया कि WRX को इंटीग्रेट करने से Pi42 की उपयोगिता और वैल्यू को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है। Pi42 में WRX का उपयोग करके यूजर्स दोनों प्लेटफ़ॉर्म की ग्रोथ का समर्थन करते हुए एक अच्छी तरह से स्थापित टोकन का बेनिफिट उठा सकते हैं।  

Nischal Shetty और Avinash Shekhar है Pi42 के को-फाउंडर 

WazirX के फाउंडर Nischal Shetty और ZebPay के पूर्व CEO Avinash Shekhar ने मिलकर फ्यूचर्स क्रिप्टो एक्सचेंज Pi42 को लॉन्च किया है। यह पहला एसा क्रिप्टो एक्सचेंज है, जो यूजर्स को रूपए में निवेश करने की अनुमति देगा। Pi42 यूजर्स के लिए क्रिप्टो ट्रेडिंग से जुड़ी अन्य कॉम्प्लेक्स परेशानियों को समाप्त करता है। इतना है नहीं यह भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए अनिवार्य PMLA गाइडलाइंस का पालन करता है।  

यह भी पढ़िए :Turkey के क्रिप्टो एक्सचेंज Thodex के CEO को 11,000 साल की सजा

यह भी पढ़िए: Sim Cards के साथ क्रिप्टो वॉलेट्स इंटीग्रेट करेगी Vodafone
User
Author: Indrapal Prajapati

इंद्रपाल प्रजापत एक प्रोफेशनल क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉकचेन, Web3 और क्रिप्टोकरेंसी जैसे जटिल विषयों पर लिखने का दो वर्षों का अनुभव है। वह इन कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को सरल, स्पष्ट और यूज़र-फ्रेंडली भाषा में प्रस्तुत करने में माहिर हैं। इंद्रपाल SEO-फ्रेंडली ब्लॉग्स और न्यूज़ आर्टिकल्स तैयार करते हैं।

उनका लेखन डेटा-बेस्ड रिसर्च, ट्रेंड एनालिसिस और टेक्निकल इनसाइट्स पर आधारित होता है, जिससे पाठकों को विश्वसनीय और प्रैक्टिकल जानकारी प्राप्त होती है। इंद्रपाल का उद्देश्य ऐसे कंटेंट बनाना है जो नए और अनुभवी दोनों प्रकार के रीडर्स के लिए उपयोगी हो।

तेजी से बदलती क्रिप्टो इंडस्ट्री में, वह अपनी राइटिंग से खुद को एक क्रिप्टो एक्सपर्ट के रूप में स्थापित कर चुके हैं, जो रीडर्स को बेहतर निर्णय लेने में मदद करता है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.