जानें क्या है TRON, 10 Billion Transactions का रिकॉर्ड गढ़ा
जानें क्या है TRON
दरअसल TRON एक ब्लॉकचेन-आधारित प्लेटफॉर्म है, जिसकी शुरुआत जून 2018 में हुई थी। इस ब्लॉकचेन नेटवर्क का उद्देश्य था दुनिया में डिसेंट्रलाइज्ड इंटरनेट को विकसित करना, ताकि इंटरनेट यूजर्स या फिर कंटेंट क्रिएटर्स सीधे अपने यूजर्स से कनेक्ट हो सके और इसमें किसी भी मिडिलमैन की भूमिका न हो।TRON नेटवर्क का टोकन है TRX (Tronix)
TRON Blockchain नेटवर्क की अपनी क्रिप्टोकरेंसी है, जिसका नाम TRX (Tronix) है। सबसे पहले इसकी लॉन्चिंग साल 2017 में Ethereum नेटवर्क पर हुई थी, लेकिन बाद में साल 2018 में खुद का Tron नेटवर्क आ गया। TRX (Tronix) का उपयोग आपसी लेन-देन, फीस भुगतान, DApps में उपयोग, स्टेकिंग के लिए किया जाता है।TRON ने इस कारण रचा 10 बिलियन Transactions का रिकॉर्ड
TRON की इस उपलब्धि के पीछे कई कारण जिम्मेदार है, जिसके दम पर इस ब्लॉकचेन नेटवर्क ने इतिहास रच दिया है।- कम ट्रांजैक्शन फीस: TRON की लोकप्रियता का प्रमुख कारण है, इसकी फीस काफी कम होना। इसके अलावा इसके ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग भी काफी ज्यादा तेज है। ऐसे में Ethereum या Solana जैसे नेटवर्क की तुलना में यूजर्स TRON की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं।
- ऑर्गेनिक ग्रोथ:,सबसे प्रमुख बात ये है कि TRON की ग्रोथ ऑर्गेनिक तरह से हो रही है। इसकी तेज ग्रोथ मार्केट मैनिपुलेशन से नहीं हुई है। ऑर्गनिक यूजर के दम पर यह नेटवर्क DeFi, NFT, गेमिंग और वेब3 ऐप्स में लगातार उपयोग हो रहा है।
- कम्युनिटी और डेवलपर सपोर्ट: TRON Foundation और इसकी कम्युनिटी ड्रिवन फंडिंग डेवलपर्स को लगातार मोटिवेट करती है और नई Dapp को विकसित करने में मदद भी करती है।