क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन की दुनिया तेजी से विकसित हो रही है और आम आदमी के बीच में भी यह धीरे-धीरे विश्वास जीत रही है। ऐसे में दुनिया के प्रमुख Blockchain नेटवर्क में से एक TRON (TRX) ने 1 अप्रैल 2025 को नया कीर्तिमान रचा है। TRON नेटवर्क ने 10 Billion ट्रांजैक्शन्स का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही TRON Network को दुनिया के सबसे व्यस्त और भरोसेमंद ब्लॉकचेन नेटवर्क्स में शामिल किया गया है।
दरअसल TRON एक ब्लॉकचेन-आधारित प्लेटफॉर्म है, जिसकी शुरुआत जून 2018 में हुई थी। इस ब्लॉकचेन नेटवर्क का उद्देश्य था दुनिया में डिसेंट्रलाइज्ड इंटरनेट को विकसित करना, ताकि इंटरनेट यूजर्स या फिर कंटेंट क्रिएटर्स सीधे अपने यूजर्स से कनेक्ट हो सके और इसमें किसी भी मिडिलमैन की भूमिका न हो।
TRON Blockchain नेटवर्क की अपनी क्रिप्टोकरेंसी है, जिसका नाम TRX (Tronix) है। सबसे पहले इसकी लॉन्चिंग साल 2017 में Ethereum नेटवर्क पर हुई थी, लेकिन बाद में साल 2018 में खुद का Tron नेटवर्क आ गया। TRX (Tronix) का उपयोग आपसी लेन-देन, फीस भुगतान, DApps में उपयोग, स्टेकिंग के लिए किया जाता है।
TRON की इस उपलब्धि के पीछे कई कारण जिम्मेदार है, जिसके दम पर इस ब्लॉकचेन नेटवर्क ने इतिहास रच दिया है।
कम ट्रांजैक्शन फीस: TRON की लोकप्रियता का प्रमुख कारण है, इसकी फीस काफी कम होना। इसके अलावा इसके ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग भी काफी ज्यादा तेज है। ऐसे में Ethereum या Solana जैसे नेटवर्क की तुलना में यूजर्स TRON की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं।
ऑर्गेनिक ग्रोथ:,सबसे प्रमुख बात ये है कि TRON की ग्रोथ ऑर्गेनिक तरह से हो रही है। इसकी तेज ग्रोथ मार्केट मैनिपुलेशन से नहीं हुई है। ऑर्गनिक यूजर के दम पर यह नेटवर्क DeFi, NFT, गेमिंग और वेब3 ऐप्स में लगातार उपयोग हो रहा है।
कम्युनिटी और डेवलपर सपोर्ट: TRON Foundation और इसकी कम्युनिटी ड्रिवन फंडिंग डेवलपर्स को लगातार मोटिवेट करती है और नई Dapp को विकसित करने में मदद भी करती है।
TRON Network पर रोजाना करीब 8.4 मिलियन ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। खास बात ये है कि 2021 और 2023 में बुलिश मार्केट के दौरान ट्रैफिक में जबरदस्त उछाल आया है। TRON नेटवर्क की Ethereum और Solana जैसे प्लेटफॉर्म्स के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा हो रही है। ऐसे में TRON का 10 बिलियन ट्रांजैक्शन पूरा करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। आपको बता दें कि इससे पहले TRON Blockchain रिवेन्यू के मामले में Ethereum और Bitcoin से आगे निकल चुकी है।
TRON नेवटर्क की यह उपलब्धि केवल एक नंबर नहीं है, यह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में यह मील का पत्थर साबित हो सकती है। TRON नेवटर्क जिस तरह से लगातार आगे बढ़ रहा है, उसमें निकट भविष्य में संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई है। आने वाले समय में यह प्लेटफॉर्म वेब3 क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
यह भी पढ़िए: Treasure NFT के बाद Mintable NFT की बढ़ी डिमांड, आया ट्रेंड मेंCopyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.