Crypto Hindi Advertisement Banner

क्या सच में CBDC भविष्य में लेगी कैश की जगह, क्या कहता है IMF

Published:April 12, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Ashish Sarswat
क्या सच में CBDC भविष्य में लेगी कैश की जगह, क्या कहता है IMF

IMF के मैनेजिंग डायरेक्टर ने CBDC पर की चर्चा

Singapore के फिनटेक फेस्टिवल के दौरान इंटरनेशनल करंसी फंड (IMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर Kristalina Georgieva ने पब्लिक सेक्टर से भविष्य में सेंट्रल बैंक डिजीटल करंसी (CBDC) और उससे जुड़े पेमेंट प्लेटफॉर्म्स को डेप्लॉय करने की तैयारी को जारी रखने का आग्रह किया है। साथ ही Georgieva ने CBDC को ग्लोबल रूप से अपनाने के बारे में उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा है कि लक्ष्य अभी भी काफी दूर है, जो कि लंबी अनिश्चितताओं की ओर इशारा करता है। लेकिन भविष्य में इस लक्ष्य को पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी। 

संभावना है कि भविष्य में CBDC ले लेगा कैश की जगह 

Georgieva ने CBDC के संभावित लाभों को अंडरलाइन करते हुए कहा है कि भविष्य में CBDC, कैश की जगह लेने के साथ एडवांस इकोनॉमी में फ्लैक्जिबिलिटी को बढ़ाने में मदद करेगी। इतना ही नहीं CBDC कम बैंकिंग सुविधा वाली कम्युनिटीज में फाइनेंशियल इन्क्लुजन को बढ़ावा देने में अपनी सटीक भूमिका निभाएगी। इसी के साथ Georgieva ने सुझाव दिया है कि CBDC डिजीटल करंसी को एक सुरक्षित और लागत प्रभावी विकल्प प्रदान करने में भी मदद करेगी। 

IMF का लक्ष्य डिजीटल करंसी को अधिक बढ़ावा देना

Singapore में Georgieva ने IMF की CBDC वर्चुअल हैंडबुक पेश की और पब्लिक सेक्टर के भीतर डिजीटल मनी एप्लिकेशन्स में भागीदारी के लिए बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) की तारीफ भी की है। इसी के साथ IMF द्वारा की गई बातचीत से यह स्पष्ट होता है कि वह CBDC को फ्यूचर में अधिक विकसित रूप में देखते हैं। दरअसल, IMF सक्रिय रूप से क्रिप्टो से जुड़े नियमों को एनालिस करने में अपनी भूमिका निभाता आ रहा है, जिसने कई देशों को इस सेक्टर में संभावित जोखिमों के लिए आगाह करने के लिए और ट्रिगर की पहचान करने में मदद करने के लिए 29 सिंतबर को एक Crypto रिस्क वैल्यूएशन मैट्रिक्स का प्रस्ताव दिया था। अब देखना यह है कि IMF द्वारा सेट किए गए टारगेट को यह भविष्य में कहां तक अचीव करता है। 

यह भी पढ़े : क्या सच में CBDC भविष्य में लेगी कैश की जगह, क्या कहता है IMF

यह भी पढ़िए: Cardano Price Prediction 2025, ADA बनाएगा अपना ऑल टाइम हाई
User
Author: Ashish Sarswat

आशीष सारस्वत CoinGabbar के CTO हैं और इस प्रोजेक्ट को विज़न से वास्तविकता में बदलने वाले मुख्य आर्किटेक्ट माने जाते हैं। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में उनकी गहरी समझ ने CoinGabbar को एक मजबूत टेक्नोलॉजिकल प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया है। आशीष प्रोजेक्ट के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए है और इसे क्रिप्टो मार्केट का एक भरोसेमंद नाम बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

एक एक्सपीरियंस टेक लीडर के रूप में, वह डेवलपर्स की एक कुशल टीम का नेतृत्व करते हैं, जो इंडस्ट्री में अपनी दक्षता और क्वालिटी डिलीवरी के लिए जानी जाती है। आशीष का फोकस यूज़र एक्सपीरियंस, सिक्योरिटी और स्केलेबिलिटी पर रहता है, जिससे CoinGabbar प्लेटफॉर्म लगातार इनोवेटिव बना हुआ है।

उनकी टेक्निकल एक्सपर्टीज, अनुभव और विश्वसनीयता CoinGabbar की सफलता का आधार भी हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.