Crypto Hindi Advertisement Banner

क्या भारत में Binance के लिए मुसीबतें बढ़ाएगा CZ का बयान

Published:May 07, 2025 Updated:May 08, 2025
Author: sakshi modi
क्या भारत में Binance के लिए मुसीबतें बढ़ाएगा CZ का बयान

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर से बढ़ गया और भारत द्वारा 7 मई को 'Operation Sindoor' के तहत पाकिस्तान के कुछ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई। वहीं एक ओर जहाँ Operation Sindoor के बाद क्रिप्टो मार्केट ने रफ़्तार पकड़ी, वहीं दूसरी ओर इस घटना के तुरंत बाद दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं है। इस बीच Binance के फाउंडर और फेमस क्रिप्टो ट्रेडर Changpeng Zhao (CZ) ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा बयान दिया है।

CZ ने अपने बयान में कहा है कि “हम पाकिस्तान और भारत में सभी की सुरक्षित होने की कामना करते हैं। हम युद्ध की निंदा करते हैं। हमें टेक्नोलॉजी और आर्थिक विकास में मुकाबला करना चाहिए, न कि लड़ाई में। हम सभी इंसान हैं और एक ही प्लेनेट पर रहते हैं।”

'Operation Sindoor के बाद सामने आया CZ का ये बयान सुनने में तो सकारात्मक लगता है, लेकिन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को याद करने के बाद 

यह एक बड़े विवाद का कारण भी बन सकता है। क्योंकि CZ ने भारत के द्वारा लिए जाने वाले मिलिटरी एक्शन की सीधे आलोचना तो नहीं की, लेकिन दोनों देशों को एक ही लेवल पर रखकर Operation Sindoor के विरोध में बात कही, जिससे कुछ लोगों को यह भारत विरोधी लगा है और अब इस बयान के बाद भारत में Binance Exchange के लिए मुसीबते बढ़ गई है। 

भारत में पहले से है जांच के घेरे में है Binance

CZ के बयान के बाद अब भारतीय सरकार और जांच एजेंसियां Binance पर और सख्ती बरत सकती हैं। पहले भी Binance पर भारत में बिना लाइसेंस काम करने और टैक्स रूल्स को न मानने जैसे आरोप लगे हैं।

लेकिन अब जब CZ ने एक तरह से “दोनों देशों को बराबर ठहराते हुए” युद्ध का विरोध किया है, तो भारत में यह सवाल उठ रहा है कि क्या Binance भारत की पॉलिसी को समझता है या नहीं।

कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि CZ का यह बयान पॉलिटिकली सही समय पर नहीं आया है। इससे भारत में Binance की इमेज को नुकसान हो सकता है और उस पर कोई बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।

Binance की रेपुटेशन पर पड़ सकता बड़ा असर है

भारत में लाखों लोग Binance का इस्तेमाल करते हैं और भारतीय क्रिप्टो बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन यह भी सच है कि सरकार इसे पूरी तरह से रेगुलेट भी करना चाहती है। वहीं ऐसे में जब Binance के CEO इस तरह के सेंसेटिव टाइम में ऐसे बयान देते हैं, तो सरकार इसे हल्के में नहीं ले सकती।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि CZ को ऐसे समय पर समझदारी बनाए रखनी चाहिए थी, खासकर तब जब उनकी कंपनी पहले ही जांच के दायरे में है। वहीं अगर अब भारत सरकार Binance को लेकर कोई कठोर कदम उठाती है, तो कंपनी की रेपुटेशन और प्रॉफिट दोनों को एक बड़ा झटका लग सकता है।

क्या Binance पर आगे बढ़ेगी कार्रवाई?

अब सवाल यह है कि क्या भारत सरकार CZ के इस बयान को सिरियस लेते हुए Binance पर कोई नया बैन लगाएगी? हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल फीडबैक सामने नहीं आया है, लेकिन एक बात साफ है कि हालात अभी सामान्य नहीं हैं।

कन्क्लूजन 

पहलगाम अटैक के जबाब में भारत द्वारा चलाये गए 'Operation Sindoor के बाद CZ का जो बयान सामने आया है, वह ह्यूमन अप्रोच से सही हो सकता है, लेकिन किसी देश के मिलटरी एक्शन के तुरंत बाद ऐसा बयान देना कई तरह के सवाल भी खड़े करता है। वहीं Binance जैसी बड़ी कंपनी को भारत जैसे बड़े और सेंसेटिव मार्केट में काम करते हुए ज्यादा सोच-समझकर बोलने की जरूरत है। वरना इसके बिजनेस और लीगल नतीजे गंभीर हो सकते हैं।

यह भी पढ़िए: Fake हो सकते हैं Operation Sindoor और Pahalgam टोकन, रहें अलर्ट
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.