Pakistan Digital Asset Authority तैयार, भारत क्यों पीछे
पाकिस्तान सरकार ने देश में Digital Finance और Cryptocurrency को रेगुलेट करने के लिए एक नया निकाय Pakistan Digital Asset Authority (PDAA) बनाने का ऐलान किया है। इसका उद्देश्य न केवल Crypto Market को कंट्रोल करना है, बल्कि राष्ट्रीय संपत्तियों को टोकनाइज करने के साथ अतिरिक्त बिजली को Bitcoin Mining के जरिए मुनाफे में बदलना भी है।
पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की जानकारी सरकारी ब्रॉडकास्टर PTV द्वारा दी गई, जिसमें बताया गया कि Pakistan Digital Asset Authority सभी एक्सचेंजों, वॉलेट्स, कस्टोडियन, स्टेबलकॉइन और डीसेंट्रलाइज़्ड फाइनेंस (DeFi) जैसे क्षेत्रों को रेगुलेट करेगा। आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच Pakistan Cryptocurrency Council और अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Rrump की WLF के बीच साझेदारी हुई थी।
क्या बोले पाकिस्तान के वित्त मंत्री
Pakistan Digital Asset Authority के गठन पर पाकिस्तान के वित्त और राजस्व मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने कहा कि हमें केवल दुनिया के साथ चलना नहीं है, बल्कि इस क्रिप्टो इंडस्ट्री में नेतृत्व करना है। पाकिस्तान में Crypto Regulation होने से यूजर्स के निवेश की सुरक्षा मिलेगी, साथ ही वैश्विक निवेश भी आकर्षित होगा। यह कदम पाकिस्तान को वित्तीय नवाचार के केंद्र में लाएगा।”
आपको बता दें कि PCC का गठन 14 मार्च को किया गया था, जिसने Regulatory Body की सिफारिश की थी। PCC ने Binance फाउंडर Changpeng Zhao (CZ) को सलाहकार बनाया है। Cryptocurrency Council के CEO Bilal bin Saqib ने कहा कि ये सिर्फ क्रिप्टो की बात नहीं है, बल्कि हमारे वित्तीय भविष्य को नया रूप देने, एक्सेस बढ़ाने और डिजिटल फाइनेंस के जरिए निर्यात के नए चैनल बनाने की बात है।
Pakistan Digital Asset Authority का ये होगा काम
-
Crypto Exchanges और Wallets को लाइसेंस और रेगुलेशन
-
सरकारी संपत्तियों और कर्ज को Tokenize करना
-
अतिरिक्त बिजली से Bitcoin Mining को बढ़ावा
-
ब्लॉकचेन आधारित Startups को समर्थन
-
Web3 और डिजिटल फाइनेंस को मजबूत करना
पाकिस्तान में Crypto Market का हाल
पाकिस्तान का Crypto Market तेजी से पैर पसार रहा है। साल 2023 में पाकिस्तान की तत्कालीन वित्त मंत्री आइशा पाशा ने कहा था कि देश क्रिप्टो को कभी वैध नहीं करेगा, लेकिन इसके बाद स्थितियां बदलने लगी। एक अनुमान के मुताबिक, 2025 तक पाकिस्तान में 27 मिलियन Crypto Users हो सकते हैं, जो कुल आबादी के लगभग 10% हैं, साथ ही 2025 में पाकिस्तान का Crypto Revenue $1.6 बिलियन तक पहुंच सकता है।
Digital Asset Authority में भारत पीछे क्यों?
भारत में भी क्रिप्टोकरेंसी पर नजर रखने के लिए Digital Asset Authority या नियामक संस्था के गठन की मांग लंबे समय से हो रही है। सुप्रीट कोर्ट कई बार इस संबंध में केंद्र सरकार से सवाल पूछ चुका है कि जब क्रिप्टो एक्सजेंस पर सरकार 30 फीसदी टैक्स ले रही है तो इससे संबंधित नियामक संस्था का गठन अभी तक क्यों नहीं हुआ है। नियमों के अभाव में भारत में अभी भी Crypto Market में निवेश करने से लोग हिचक रहे हैं और Digitus Assets के प्रति भरोसा कायम नहीं हो पा रहा है।
कन्क्लूजन
पाकिस्तान में Digital Asset Authority की शुरुआत इस बात का संकेत है कि अब पाक सरकार क्रिप्टो और Blockchain Technology को गंभीरता से ले रही है। एक समय जहां इस पर प्रतिबंध की बात हो रही थी, अब वही देश Bitcoin Mining को वैधता देने और राष्ट्रीय संसाधनों को टोकनाइज करने की ओर बढ़ रहा है। इससे पाकिस्तान न केवल निवेशकों को आकर्षित कर सकता है, बल्कि तकनीकी नवाचार का नया केंद्र भी बन सकता है। भारत सहित अन्य पड़ोसी देशों को इस कदम से सबक लेना चाहिए और अपने नीति-निर्माण में सक्रियता बढ़ानी चाहिए।