Date:

Bhutan शुरू करेगा विश्व का पहला क्रिप्टो टूरिज्म पेमेंट सिस्टम

भारत के पडोसी देशों में क्रिप्टोकरेंसी अडॉप्टेशन को लेकर रोज़ नए डेवलपमेंट हो रहे हैं। इस कड़ी में एक बड़ी खबर भारत के दोस्त Bhutan की ओर से आई है, जो दुनिया का पहला क्रिप्टो टूरिज्म पेमेंट सिस्टम शुरू करने करने जा रहा है। इसके लिए Bhutan ने विश्व के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Binance के साथ पार्टनरशिप की है। 

कैसे काम करेगा यह Crypto Tourism Payment System 

इस पेमेंट सिस्टम को शुरू करने के लिए Binance Pay और Bhutan का DK Bank साथ आये हैं। इस नए सिस्टम की सहायता से टूरिस्ट Bhutan के मर्चेंट्स को Binance Pay की सहायता से क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट कर पायेंगे। जिनमे 100 से ज्यादा एयरलाइन, होटल्स और लोकल मर्चेंट शामिल है। इन पेमेंट्स को DK Bank लोकल करेंसी Ngultrum में सेटल करेगा। इस तरह यह पेमेंट पूरी तरह से कैशलेस और कार्डलेस होने वाला है। इसके साथ ही Bhutan नेशनल लेवल पर इस तरह का क्रिप्टो पेमेंट सिस्टम लागू करने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा।

Binance और Bhutan की इस पहल के दुनिया के लिए क्या है मायने

Binance और Bhutan द्वारा शुरू की गयी यह पहल ग्लोबल करेंसी सिस्टम में आने वाली एक महत्वपूर्ण समस्या का समाधान बनकर उभर सकती है। जैसे वर्तमान में यदि कोई भी व्यक्ति किसी दुसरे देश में ट्रेवल करता है तो उसे करेंसी एक्सचेंज की प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। लेकिन Bhutan द्वारा शुरू किया जाने वाला यह सिस्टम, टूरिस्ट को बिना किसी फिजिकल करेंसी एक्सचेंज प्रोसेस के पेमेंट करने की सुविधा देगा। ऐसे में यह कदम ग्लोबल करेंसी सिस्टम को भी पूरी तरह से बदलने का पोटेंशियल रखता है।
क्रिप्टो फ्रेंडली देश के रूप में उभर रहा Bhutan 
 Bhutan, Bitcoin होल्डिंग के मामले में विश्व के टॉप पांच देशों में शामिल है। इसके साथ ही Bhutan हाइड्रो पॉवर का उपयोग करके ग्रीन क्रिप्टो माइनिंग भी कर रहा है, जो क्रिप्टो माइनिंग के कारण हो रहे प्रदूषण का एक सॉल्यूशन है। वहीं अब नेशनल लेवल पर क्रिप्टो पेमेंट सिस्टम की परमिशन देकर Bhutan ने इंटरनेशनल लेवल पर ट्रेवल के दौरान आने वाली एक बड़ी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन दुनिया के सामने रखा है। इसके साथ ही दक्षिण एशिया के छोटे देश क्रिप्टोकरेंसी के पोटेंशियल का लाभ उठाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, जैसे हाल ही में Maldives ने माले में क्रिप्टो हब बनाने की घोषणा की थी।      
कन्क्लूज़न
Bhutan की यह पहल दर्शाती है कि टेक्नोलॉजी और एनवायरमेंट के बीच बैलेंस बनाकर भी क्रिप्टोकरेंसी को अपनाया जा सकता है। दुनिया का पहला नेशनल लेवल क्रिप्टो टूरिज्म पेमेंट सिस्टम शुरू करने की पहल के साथ Bhutan ने डिजिटल इनोवेशन के क्षेत्र में एक नया बेंचमार्क सेट किया है। इससे न सिर्फ टूरिज्म सेक्टर को फायदा होगा, बल्कि ग्लोबल करेंसी एक्सचेंज की जटिलताओं को भी आसान बनाया जा सकेगा। ऐसे समय में जब कई देश क्रिप्टो पर सख्ती दिखा रहे हैं, Bhutan का यह कदम बाकी देशों के लिए एक प्रेरणा बन सकता है कि, कैसे टेक्नोलॉजी को प्रोग्रेसिव और प्रैक्टिकल तरीके से अपनाया जाए।
Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Sticky Banner