PUMP Coin Price Prediction 2025
Crypto Price Prediction

PUMP Coin Price Prediction 2025, 150% की वृद्धि, आगे क्या 

Memecoin के क्रिएशन और लॉन्च को आसान बनाने वाला प्लेटफार्म Pump.fun अब अपने Creators Coin Meta के लिए फिर से चर्चा में है। हालांकि यह सुविधा इस प्लेटफार्म पर मई 2025 से शुरू की गयी थी लेकिन हाल ही में यह फिर से ट्रेंड में आ चुकी है। इस प्लेटफार्म पर बढ़ रही एक्टिविटी का असर इसके नेटिव टोकन PUMP Coin के प्राइस पर भी देखा जा रहा है। यही कारण है कि आज हम PUMP Coin Price Prediction 2025 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। 

PUMP Coin का हालिया परफॉरमेंस 

17 सितम्बर को PUMP Coin $0.0078 पर ट्रेड कर रहा है, पिछले 24 घंटे में इसके प्राइस में 5.16% की गिरावट देखी गयी है। इसी दौरान इसका मार्केट कैप भी 5.16% कम होकर $2.77B पहुँच गया है, जबकि इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 33.39% की बड़ी गिरावट देखी गयी है। लम्बे बुल रन के बाद क्रिप्टो मार्केट में ऐसे करेक्शन सामान्य है। 

हालांकि पिछले 30 दिनों में PUMP Coin का प्राइस 147.05% बढ़ा है, इस कारण से इसके पिछले 24 घंटे के परफॉरमेंस को कुलिंग ऑफ पीरियड की तरह देखा जा सकता है। इसका 14 दिनों का RSI 75 है, जो ओवरबोट कंडीशन दिखाता है। इस कारण से इसमें अभी और भी करेक्शन होने की सम्भावना दिखाई दे रही है। $0.007 से $0.0074 के बीच एक स्ट्रांग सपोर्ट लेवल बना हुआ है, जो इसके अगले रन के लिए एक मजबूत लॉन्चपेड हो सकता है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इसके प्राइस में देखी जा रही इस रैली का कारण क्या है? आइये जानते हैं, 

PUMP Price

Source: PUMP Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।

PUMP Price में हालिया वृद्धि के कारण 

इसके प्राइस में देखी गयी हालिया बढ़ोतरी कुछ बड़ी लिस्टिंग्स और नए ट्रेंड्स के सामने आने का परिणाम दिखाई देती है, जैसे 

Binance US लिस्टिंग: 10 सितंबर को Binance.US पर $PUMP लिस्ट हुआ, यूएस यूजर्स की एंट्री से डिमांड बढ़ी। इसी दिन इसके प्राइस में 18% की बढ़ोतरी देखी गयी।

Upbit और Bithumb लिस्टिंग: 11 सितंबर को कोरिया के टॉप एक्सचेंज Upbit और Bithumb पर इसकी लिस्टिंग हुई। इससे कोरियन मार्केट से बड़ा वॉल्यूम इस टोकन में आया, जिसने इसके बुल रन को सपोर्ट किया।

Creators Coin Meta का बूम: सितम्बर में ही इसके लाइव स्ट्रीमिंग फीचर को बूस्ट मिला। जिसमे क्रिएटर्स अपने टोकन बनाकर लाइव स्ट्रीमिंग से इसे प्रमोट कर रहे हैं। इससे इसके डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम में भरी बढ़ोतरी हुई। इसमें प्लेटफार्म को मिलने वाली फीस का यूज़ बाय बेक के लिए भी किया जा रहा है, जिससे सप्लाई कम हो रही है और प्राइस बढ़ रहा है।

सोशल हाइप: X पर #PumpFun ट्रेंडिंग है, क्रिएटर्स की सक्सेस स्टोरीज जैसे $30K-$270K अर्निंग वायरल हो रही हैं, जिससे नए यूजर्स और इन्वेस्टर्स इससे जुड़ रहे हैं।

इस तरह से देखा जाए तो इसके प्राइस में लिस्टिंग जैसे शोर्ट टर्म और प्लेटफार्म के उपयोग में वृद्धि जैसे लॉन्ग टर्म कारण जिम्मेदार है। आइये देखते हैं आगे ये फैक्टर्स PUMP के प्राइस को किस स्तर तक ले जा सकते हैं। 

PUMP Price को क्या प्रभावित करेगा? 

Pump.fun के Creators Coin Meta ने इसे YouTube और दुसरे लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के कॉम्पीटिशन में ला दिया है। इसके साथ ही इसका प्लस पॉइंट यह है कि यह क्रिएटर्स को अपने कंटेंट और उससे मिलने वाले लाभ पर पूरा अधिकार दे रहा है। इन्हीं सब कारणों से इस पर एक्टिविटी और भी बढ़ने की सम्भावना दिखाई दे रही है। चूँकि इसकी फीस का उपयोग PUMP BuyBack के लिए हो रहा है, ऐसे में इन एक्टिविटी का असर सीधे इसकी प्राइस पर पड़ने वाला है।

दूसरी और Memecoins में भी फिर से एक्टिविटी देखी जा रही है, Solana Blockchain पर काम करने वाले Memecoins में से 50% से भी ज्यादा Pump.fun पर बनाए जाते हैं। इस तरह से यह प्लेटफार्म अब ड्यूल यूटिलिटी रखता है, यही कारण है कि लॉन्ग टर्म में इसे लेकर मार्केट एनालिस्ट पॉजिटिव राय रखते हैं। आइये अब PUMP Coin Price Prediction 2025 के बारे में बात करते हैं। 

PUMP Coin Price Prediction, Short Term में क्या हो सकता है प्राइस 

इसके 10, 20 और 50 दिनों के मूविंग एवरेज इस कॉइन में स्ट्रांग बुलिश मोमेंटम दिखा रहे हैं, वहीं RSI पर 75 स्कोर ओवरबोट को कंडीशन दिखा रहा है। दूसरी और Creators Coin Meta पर एक्टिविटी अपने पीक पर है। इसी कारण से हालिया करेक्शन के बाद इसके प्राइस में स्ट्रांग रिबाउंड देखा जा सकता है, ऐसी स्थिति में अगर यह टोकन अपनी यह बुल रन जारी रख सकता है, इसका नेक्स्ट रेजिस्टेंस लेवल $0.0082-$0.0084 के बीच होगा। लेकिन अगर यह इसे होल्ड नहीं कर पाता है और $0.0069 से नीचे जाता है तो यह टोकन $0.005 तक भी गिर सकता है। 

PUMP Coin Price Prediction 2025, साल के अंत तक क्या होगा प्राइस

लिस्टिंग से मिली हाइप और नए वॉल्यूम का असर शोर्ट टर्म होता है, लेकिन इसके साथ ही इसके Creators Coin Meta का X जैसे बड़े प्लेटफार्म पर ट्रेंड होना और इस पर मिल रही सफलता की कहानियां इसके एडॉप्शन को और भी बढ़ा सकती है।

ऐसे में अगर यह ग्लोबल मार्केट में YouTube और TikTok जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के मार्केट का कुछ हिस्सा भी अपनी और खींचता है तो इसका बड़ा प्रभाव PUMP Price पर पड़ेगा। क्योंकि इसकी ट्रेडिंग फीस का अधिकांश हिस्सा PUMP Buyback में जाता है। दूसरी और Memecoins का ट्रेंड भी अगर वापस आता है तो इसमें तो यह प्लेटफार्म बहुत मजबूत स्थिति में है। ऐसा होने पर PUMP इस साल के अंत तक एक नया ATH बनाते हुए $0.013 से $0.015 के बीच रह सकता है।

लेकिन अगर Creators Coin Meta और Memecoin से जुड़ी यह गतिविधियाँ शोर्ट टर्म हाइप की तरह ही रहती है और कम होती है तो इस टोकन का प्राइस इस साल के अंत तक $0.004 से $0.005 के बीच ट्रेड कर सकता है। 

Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, यह प्राइस प्रेडिक्शन वर्तमान मार्केट कंडीशन के आधार पर लिखा गया है, इन्वेस्ट करने से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

Ronak Ghatiya

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें