
Shibarium पर $BONE Token Freeze, जानिए क्यों लिया ये फैसला
क्रिप्टो की दुनिया में Decentralization सबसे जरूरी सिद्धांत माना जाता है। लेकिन हाल ही में Shibarium Network पर अचानक 46 लाख BONE Token Freeze हो जाने से लोग हैरान हैं। इससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है और Shiba Inu Founder Ryoshi की सोच से इस प्रोजेक्ट की दूरी साफ नजर आ रही है। ऐसे फैसलों से यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस प्लेटफॉर्म पर लोगों का भरोसा अब भी बना रह सकता है?
बता दें की हाल ही में Shiba Inu Exploit हुआ था। इसमें एक धोखेबाज ने Shibarium पर से Flash Loan Technology का इस्तेमाल करके 4.6 मिलियन BONE Token चुरा लिए थे। लेकिन अब जब प्रोजेक्ट में टोकन फ्रीज करने जैसे Administrative Powers सामने आ रहे हैं, तो क्रिप्टो कम्युनिटी में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या यह नेटवर्क वाकई में "Community-Driven" है?

Source: यह इमेज Shiba Inu की X पोस्ट से ली गई है। जिसकी लिंक यहां दी गई है।
Shibarium, Shiba Inu Ecosystem का Layer-2 Blockchain है, जिसे तेज़ और सस्ते ट्रांजैक्शन के लिए बनाया गया था। Shibarium Network पर अचानक 4.6 मिलियन BONE Token Freeze कर दिए गए। यह फैसला किसने लिया और किस आधार पर लिया गया। इसकी पूरी जानकारी अब तक पब्लिक नहीं हुई है। हालांकि, इससे एक बात तो साफ हो गई है। नेटवर्क में कुछ Admin-Level Controls अब भी एक्टिव हैं, जो टोकन को किसी के भी वॉलेट में लॉक कर सकते हैं।
Shibarium में BONE Token Freeze का असली मामला क्या है
क्रिप्टो कम्युनिटी का मानना है कि जब किसी प्रोजेक्ट में ऐसे सेंट्रलाइज़्ड कंट्रोल होते हैं, तो उसका डिसेंट्रलाइजेशन पर बेस्ड दावा खोखला लगने लगता है। यही वजह है कि Shiba Inu Team ने अब Shibarium से अपनी दूरी बना ली है।
Ryoshi का सपना और आज की सच्चाई
Ryoshi ने अपने 2022 के एक ब्लॉग में Decentralization, Fairness और Community Ownership को मुख्य Pillars बताया था। लेकिन आज Shibarium की स्थिति को देखकर लगता है कि प्रोजेक्ट मूल विज़न से भटक चुका है।
Shiba Inu की टीम का कहना है कि वे Shibarium का उपयोग करने वालों का सम्मान करते हैं, लेकिन अब इस प्लेटफॉर्म को सपोर्ट नहीं करेंगे क्योंकि यह उनके फाउंडर Ryoshi की सोच और विचारों से नहीं मिलता।
क्या BONE Token Freeze होना चाहिए?
यह सवाल अब पूरे क्रिप्टो स्पेस में गूंज रहा है। क्या Centralized Token Freeze Mechanisms सही हैं?
Ethereum के DAO Hack (2016) के बाद भी ऐसी ही बहस हुई थी। कुछ लोगों का मानना है कि Centralized Control से फ्रॉड से बचा जा सकता है। 2023 की एक स्टडी (Journal Of Cryptoeconomics) के अनुसार, Centralized Freezes से Acutely Fraudulent मामलों में 15-20% तक नुकसान को कम किया जा सकता है। लेकिन सवाल यह है कि क्या इसकी कीमत Decentralization जैसे मूल्यों को खोकर चुकाई जाए?
Shytoshi Kusama की चुप्पी से उठे सवाल
Shiba Inu Project के एक अहम Developer Shytoshi Kusama की नवंबर 2024 से कोई भी पब्लिक अपडेट नहीं आयी है। उनकी चुप्पी ने कम्युनिटी में यह शक पैदा कर दिया है कि शायद प्रोजेक्ट में कोई अस्थिरता है।
क्रिप्टो इंडस्ट्री में रहते हुए मैंने एक बात सीखी है। क्रिप्टो सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, एक आइडियोलॉजी है। जब आप Decentralization की बात करते हैं, तो वो सिर्फ नोड्स की बात नहीं होती, बल्कि पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन की होती है। अगर Token Freeze करने की पॉवर बिना Community Consent के किसी Entity के पास है, तो वह नेटवर्क Web3 का हिस्सा नहीं, बल्कि Web2.5 कहलाएगा।
आगे का रास्ता एक ही है, कम्युनिटी ही पॉवर है
BONE Token Freeze की इस पूरी एक्टिविटी के बाद एक बात तो साफ है, क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स में असली पॉवर कम्युनिटी में होती है, ना कि Admin Keys में। Shiba Inu Team ने भी इस दिशा में मैसेज देते हुए कहा - "SHIB is strongest when the power is with the community, not locked behind admin keys."
कन्क्लूजन
46 लाख BONE Token Freeze होना सिर्फ एक टेक्निकल कदम नहीं, बल्कि एक बड़ा सिग्नल है कि Shibarium जैसे प्रोजेक्ट्स को अब दोबारा सोचने की ज़रूरत है। क्या वे सच में डिसेंट्रलाइज़्ड हैं या बस दिखावे में? Ryoshi का सपना तभी साकार हो सकता है जब पॉवर कम्युनिटी के पास हो और ट्रांसपेरेंसी हर कदम पर बनी रहे।