Why Crypto Market is Down Today, XRP में तेजी से संभला बाजार
Crypto News

Why Crypto Market is Down Today, XRP में तेजी से संभला बाजार

आज, 9 जनवरी को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट का सिलसिला जारी रहा, हालांकि कल के मुकाबले बाजार थोड़ा संभलता हुआ नजर आया। क्रिप्टो मार्केट की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin और Ethereum में आज भी गिरावट देखने को मिली, लेकिन XRP (Ripple) की तेजी ने मार्केट को कुछ राहत दी और बड़ी गिरावट से उबारने का मौका दिया। इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि इस गिरावट के पीछे क्या कारण थे और XRP की तेजी ने कैसे मार्केट को संभाला।

Bitcoin और Ethereum में गिरावट जारी

क्रिप्टो मार्केट में मुख्य गिरावट Bitcoin और Ethereum के कारण आई। Bitcoin की कीमत खबर लिखे जाने तक $94,445.77 पर पहुँच गई, जिसमें पिछले 24 घंटे में 2.22% की गिरावट आई। इसका मुख्य कारण सेलिंग प्रेशर था, जो $100K के माइलस्टोन को पार करने के बाद निवेशकों के बीच बेचने की होड़ के रूप में सामने आया। वहीं, Ethereum भी गिरावट से बच नहीं पाया और $3,335.70 के आसपास ट्रेड हो रहा था, जो 1% की कमी को दर्शाता है। इसकी गिरावट का कारण क्रिप्टो मार्केट की अस्थिरता और निवेशकों की चिंताएँ थीं।

XRP की तेजी से बाजार को मिली राहत

हालांकि, XRP की तेजी ने क्रिप्टो माकेट को उबरने का मौका दिया। XRP 1.69% की बढ़त के साथ $2.36 पर ट्रेड कर रहा था, जिससे इसकी मार्केट कैप $135.42B तक पहुँच गई थी। XRP के इस तेजी  ने अन्य क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट के बावजूद मार्केट को कुछ राहत दी और उसे संभलने का मौका दिया। अगर आप जानना चाहते हैं कि XRP क्या है? तो आप इससे जुड़ा  हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं

Altcoins और Memecoins में गिरावट जारी

BTC और ETH के अलावा अन्य Altcoins और Memecoins भी इस गिरावट में शामिल थे। Solana (SOL) में 1.05% की गिरावट आई, वहीं Cardano (ADA) में 6% की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा, Dogecoin (DOGE) और Shiba Inu (SHIB) जैसी मीमकॉइन की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिससे बाजार में दबाव बना और यह लाल निशान के नीचे रहा।

कन्क्लूजन 

कुल मिलाकर, आज का दिन क्रिप्टो मार्केट के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा। Bitcoin और Ethereum में गिरावट के बावजूद XRP Price की तेजी ने मार्केट को उबारने का काम किया। हालांकि, अन्य Altcoins और मीमकॉइन में गिरावट जारी रही, जिससे निवेशकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। आने वाले दिनों में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में अस्थिरता बनी रह सकती है और निवेशकों को सोच-समझकर कदम उठाने चाहिए।

About the Author Rohit Tripathi

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें