XDOG Listing on LBank, दिखी 200% की तेजी
Crypto News

XDOG Listing on LBank, लिस्ट होते ही दिखी 200% की तेजी

क्रिप्टो मार्केट में हर दिन नई क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च होती हैं, लेकिन कुछ ही मार्केट में अपनी दमदार एंट्री से सुर्खियां बटोर पाती हैं। यही कारनामा XDOG Listing on LBank ने कर दिखाया है। LBank पर लिस्टिंग के तुरंत बाद इस टोकन में 200% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। CoinMarketCap के डेटा के अनुसार, खबर लिखे जाने तक $XDOG $0.04488 पर ट्रेड कर रहा था और पिछले 24 घंटे में 189.11% की ग्रोथ दिखा चुका था। हालांकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम में कोई खास बदलाव नज़र नहीं आया, जिससे इस ग्रोथ की वास्तविकता पर सवाल उठते हैं।

XDOG क्या है और यह क्यों खास है?

XDOG Listing on LBank सिर्फ एक एक्सचेंज इवेंट नहीं, बल्कि एक बड़े कम्युनिटी-ड्रिवन मूवमेंट की शुरुआत है। $XDOG को XLayerOfficial Blockchain पर पहला मीम टोकन माना जा रहा है। इसका जन्म मीम कल्चर और OKX X-Layer Blockchain की टेक्नोलॉजी के मेल से हुआ है।

XDOG की शुरुआत एक साधारण "dog image" से हुई थी, लेकिन यह धीरे-धीरे एक ग्लोबल क्रिप्टो फिनॉमेनन में तब्दील हो गया। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, XDOG के पास पहले ही 12K+ कम्युनिटी मेंबर्स और 10K+ होल्डर्स मौजूद हैं। यही मजबूत बेस इस टोकन को सिर्फ एक मीम प्रोजेक्ट से ज्यादा बनाता है।

XDOG Listing on LBank - LBank X Post

Source - यह इमेज LBank की X Post से ली गई है।

XDOG Listing on LBank कब हुई?

XDOG Listing on LBank  13 सितंबर 2025 (UTC) को की गई। जहाँ कुछ इस तरह से लिस्टिंग प्रोसेस रही -

  • Start Deposit - 13 सितंबर 2025, 09:20 UTC
  • Start Trading - 13 सितंबर 2025, 10:20 UTC
  • Start Withdrawal - 14 सितंबर 2025, 10:00 UTC

ट्रेडिंग पेयर XDOG/USDT को MEME Zone में जोड़ा गया है। खास बात यह है कि LBank पर लिस्टिंग के तुरंत बाद ही टोकन ने 200% ग्रोथ दर्ज की। हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि ट्रेडिंग वॉल्यूम स्थिर रहा, जिससे निवेशकों के बीच सवाल उठे कि यह ग्रोथ कितनी ऑर्गेनिक है।

XDOG के पीछे कौन है और यह कैसे काम करता है?

XDOG का निर्माण Meme Enthusiasts और X-chain pioneers ने मिलकर किया है। उनका विज़न है कि यह टोकन मीम कल्चर और Blockchain Technology का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन बने।

  • डेवलपर्स का मानना है कि X-Layer की ताकतवर टेक्नोलॉजी से XDOG क्रिप्टो यूनिवर्स में बड़ा बदलाव ला सकता है।
  • कम्युनिटी मॉडल - DAO जैसे गवर्नेंस सिस्टम पर आधारित, जहां हर होल्डर को नेटवर्क डिसीज़न में भाग लेने का मौका मिलता है।
  • फाइनेंशियल एम्पावरमेंट - छोटे-बड़े सभी निवेशकों को टोकन की ग्रोथ और इकोसिस्टम में शामिल होने का बराबर अवसर।

इसके अलावा, XDOG को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह सस्टेनेबल, कम्युनिटी-ड्रिवन और मल्टी-सेक्टर इंटीग्रेशन की ओर बढ़ सके।

XDOG Listing on LBank, बढ़ेगी टोकन की क्रेडिबिलिटी

बतौर क्रिप्टो निवेशक अपने 6 साल के अनुभव से कहूँ तो, मेरे नज़रिए से XDOG Listing on LBank एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि LBank जैसे ग्लोबल एक्सचेंज पर जगह पाना किसी भी टोकन के लिए मार्केट क्रेडिबिलिटी बढ़ाता है। हालांकि, जिस तरह 200% की तेजी दिखाई गई है, वह पूरी तरह से मार्केट सेंटिमेंट पर आधारित लगती है, न कि ट्रेडिंग वॉल्यूम पर। इसलिए, शॉर्ट-टर्म निवेशकों को इसमें एंट्री लेने से पहले सतर्क रहना चाहिए।

XDOG की सबसे बड़ी ताकत इसका कम्युनिटी सपोर्ट और X-Layer Blockchain पर पहला मीम टोकन होना है। लेकिन लॉन्ग-टर्म ग्रोथ इस पर निर्भर करेगी कि प्रोजेक्ट कितनी तेजी से रियल वर्ल्ड एप्लिकेशंस और डेवलपर इंटीग्रेशन हासिल करता है।

कन्क्लूजन

कुल मिलाकर, XDOG Listing on LBank ने साबित किया है कि मीम कॉइन्स की दुनिया में अभी भी बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं। टोकन की 200% तेजी ने इसे शॉर्ट-टर्म में सुर्खियों में ला दिया है। लेकिन, लंबी दौड़ में इसकी कामयाबी का पैमाना होगा, कम्युनिटी एंगेजमेंट, रियल-वर्ल्ड यूटिलिटी और प्रोजेक्ट की ट्रांसपेरेंसी।

निवेशकों के लिए यह एक हाई-रिस्क, हाई-रिवार्ड ऑप्शन हो सकता है। अगर XDOG अपने विज़न को सफलतापूर्वक डिलीवर करता है, तो यह केवल एक मीम टोकन नहीं रहेगा, बल्कि X-Layer Ecosystem का एक पावरफुल हिस्सा बन सकता है।

डिस्क्लेमर - यह एक जोखिम भरा मीमकॉइन है, जिसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी स्थिर है, असी में निवेश से जुड़ी किसी भी योजना को बनाने से पहले DYOR करना बेहद जरूरी है।

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here