Date:

2025 तक 1 डॉलर को पार कर सकता है Shiba Inu l CoinGabbar

अप्रैल में होने वाले Bitcoin Halving Event के चलते क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में इस समय तेजी का माहौल है, जिससे Bitcoin के साथ-साथ अन्य Altcoins और Memecoins में भी तेजी जारी है। साथ ही Bitcoin Halving इस लिंक पर क्लिक करके के Bitcoin Halving Event को डिटेल में भी जान सकते है। Bitcoin जैसी क्रिप्टो मार्केट की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने जहाँ बीते दिनों $64,000 के स्तर को पार करते हुए, अपने ऑल टाइम हाई $69,000 को पार करने की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास किया। इस रैली से Shiba Inu जैसे लोकप्रिय Memecoin को भी फायदा मिला और यह पिछले 24 घंटों में 55 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी दिखाने में कामयाब रहा। वर्तमान में $0.00001997 पर ट्रेड कर रहा SHIB टोकन बीते कुछ समय से $0.00001000 से $0.00001200 के बीच में ही ट्रेड कर रहा था। लेकिन पिछले एक महीने में Shiba Inu ने 124.4% की तेजी दिखाई है। करीब 25 प्रतिशत भारतीय निवेशकों के वॉलेट में मौजूद SHIB टोकन से निवेशक अब इस बात की उम्मीद लगाए हुए हैं कि आने वाले कुछ महीनों में यह अन्य क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में ज्यादा तेजी के साथ में आगे बढ़ेगा। 

Shiba Inu की कीमत में तेजी के क्या रहे मुख्य कारण 

Shiba Inu जो बीते लम्बे समय से गिरावट का सामना कर रहा था, बीते दिनों उसने लगभग 55% की तेजी देखी है। $0.00001976 पर ट्रेड कर रहे SHIB में इस तेजी का सबसे पहला कारण है एक क्रिप्टो व्हेल का बड़ी मात्रा में Shiba Inu टोकन की खरीदी करना। जानकारी के अनुसार एक व्हेल ने कुल 1.97 ट्रिलियन के PEPE टोकन को बेचकर $893,000 वैल्यू के 75.9 बिलियन SHIB टोकन खरीदे हैं। व्हेल द्वारा अपना पूरे ध्यान को SHIB टोकन पर स्थानांतरित करने से क्रिप्टो मार्केट में Shiba Inu को लेकर एक हवा बन गई और इस टोकन ने एक दिन में ही 55% से ज्यादा की वृद्धि की। 

Coin Gabbar के अनुसार SHIB टोकन की कीमतों में बढे उछाल के पीछे इस टोकन की बर्न रेट में 30000% की आश्चर्यजनक वृद्धि भी है। जानकारी के अनुसार 1 मार्च को 24 घंटों के भीतर 3.75 मिलियन SHIB टोकन बर्न किये गए। इतनी बड़ी मात्रा में इस Memecoin को बर्न किये जाने से इसकी सप्लाई में भी कमी आई, जिसके चलते ग्लोबल क्रिप्टो कम्युनिटी में इस टोकन के प्रति पॉजिटिविटी में बढ़ोतरी हुई। 

वे कारक जिनके चलते Shiba Inu 2025 तक पहुँच जाएगा 1 डॉलर पार  

वर्तमान में लगातार Shiba Inu के डेवलपर इस टोकन की बर्न रेट में तेजी के साथ वृद्धि कर रहे हैं, ताकि इसकी सप्लाई कम की जा सके। हाल ही में केवल एक दिन में SHIB टोकन की बर्न रेट में 30000% की वृद्धि इस दिशा में एक बड़ा डेवलपमेंट नजर आता है। जिससे यह पूरी तरह से साबित हो जाता है कि प्रोजेक्ट के को-फाउंडर और CEO Shytoshi Kusama के नेतृत्व में इस टोकन की डेवलपमेंट टीम यही प्रयास कर रही है कि तेजी के साथ इस मीम टोकन की बर्न रेट को बढ़ाया जाए, ताकि SHIB की सप्लाई कम हो। इस तरह इस मीम टोकन की कीमत में तेजी के साथ वृद्धि हो सकती है। वहीँ क्रिप्टो व्हेल का भी मार्केट में मौजूद Bitcoin और Ethereum जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसियों को छोड़कर SHIB में बड़ा निवेश करना इस बात का संकेत देता है कि वर्ष 2025 तक Shiba Inu $1 को आसानी से पार कर लेगा और इसके साथ अगर आप जानना चाहते है, कि Shiba Inu Price Prediction के अनुसार क्या होगा अगर SHIB $1 पर पहुँच जाए , तो इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।  

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
Hindi Content Writer
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Next Crypto to Hit $1, क्या TRON बनेगा Next Champion
क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में हर निवेशक की नजर उस...
Traidex