Crypto Hindi Advertisement Banner

Date:

CZ ने WSJ Report को बताया गलत, Hit Piece कहकर किया खंडन

Binance के Co-founder और Former CEO Changpeng Zhao (CZ) ने Wall Street Journal (WSJ Report) की हालिया रिपोर्ट पर सख्त आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे एक “Hit Piece” करार देते हुए कहा कि रिपोर्ट में उनके खिलाफ “गलत तथ्य और नकारात्मक धारणाएं” पेश की गई हैं।

इस रिपोर्ट में उनके World Liberty Financial (WLF) से जुड़े होने और Trump Administration के साथ कथित संबंधों का उल्लेख किया गया था। Changpeng Zhao ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे क्रिप्टो इंडस्ट्री के खिलाफ एक साजिश बताया।

WSJ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि CZ ने ट्रंप परिवार से जुड़े क्रिप्टो प्रोज़ेक्ट World Liberty Financial (WLF) में एक तरह से फिक्सर की भूमिका निभाई। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने विदेशी दौरों पर WLF Leaders की मीटिंग्स और इंट्रोडक्शन कराने में मदद की, जिनमें Pakistan की यात्रा भी शामिल थी।

WSJ Report पर CZ का जवाब: मैं किसी का फिक्सर नहीं हूं

WSJ की Report पर CZ ने अपने X पोस्ट में साफ शब्दों में कहा:

“मैं किसी के लिए फिक्सर नहीं हूं। WSJ ने जानबूझकर भ्रम फैलाया है। Mr. Saqib से मेरी पहली मुलाकात Pakistan में हुई थी, उनका WLF से पहले से संपर्क था।”

उन्होंने आरोप लगाया कि WSJ ने जो सवाल भेजे थे, वे पहले से Pre-biased से Afflicted थे और CZ की PR टीम द्वारा भेजे गए फैक्चुअल आंसर्स को नजरअंदाज़ कर दिया गया।

WSJ Report में CZ पर माफी की अर्जी का भी दावा

WSJ Report ने यह भी कहा कि Changpeng Zhao, अपने फॉर्मर मनी लॉन्ड्रिंग केस में Trump Administration से माफी की उम्मीद कर रहे हैं। Changpeng Zhao ने इस दावे को भी खारिज करते हुए कहा कि:

“जो सरकारी गवाह बनते हैं, उन्हें जेल नहीं होती। यह रिपोर्ट सिर्फ मेरी इमेज को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाई गई है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किसी ने WSJ के रिपोर्टर्स को पैसे देकर उनकी इमेज को खराब करने का काम सौंपा है।

WSJ Report के अनुसार WLF, Trump का परिवार और $600 मिलियन की टोकन सेल

WSJ की Report में यह भी सामने आया कि WLF ने अब तक $600 मिलियन से अधिक की टोकन बिक्री की है। लेकिन निवेशकों की पूरी लिस्ट पब्लिक नहीं की गई है। लेकिन इन निवेशकों में शामिल कुछ चर्चित नामों में Justin Sun (Tron के Founder), Jack Lu (Magic Eden के CEO) और Sheldon Xia (BitMart CEO) शामिल हैं।

बता दें कि 22 May को Trump ने “Official Trump” Memecoin के निवेशकों के लिए एक स्पेशल डिनर भी आयोजित किया, जिसमें ये सभी शामिल हुए थे। जिसमें डिनर के बाद Trump Dinner Theme पर बेस्ड एक Memecoin में काफी तेजी देखी गई

WSJ Report में Steve और Zach Witkoff की भूमिका

WSJ ने विशेष रूप से WLF के फाउंडर्स Steve Witkoff और उनके बेटे Zach Witkoff की एक्टिविटीज़ पर भी सवाल उठाए। Steve जहां Trump Administration में Middle East के लिए Special Envoy रह चुके हैं, जबकि Zach एक कथित $2 बिलियन क्रिप्टो डील से जुड़े हैं।

रिपोर्ट का तर्क था कि शायद डिप्लोमैटिक और बिजनेस इंटरेस्ट आपस में मिल गए हों और यह सब Trump Administration के प्रभाव से संभव हो रहा हो।

WSJ Report और नई मुसीबत मोल नहीं लेना चाहते CZ

हाल ही में Changpeng Zhao को Pakistan Crypto Council का सलाहकार बनाए जाने के पश्चात भारत पर हुए Pahalgam Attack जैसी संवेदनशील घटनाओं के बाद उन्होंने विवादों से दूरी बनाने की स्ट्रेटेजी अपनाई है। हालिया घटनाओं के चलते भविष्य में CZ का पाकिस्तान से जुड़ा कोई भी कनेक्शन उनकी छवि को प्रभावित कर सकता है।

WSJ Report के जवाब में भी उनका रुख स्पष्ट था कि वह किसी भी पॉलिटिकल या बिजनेस डिस्प्यूट में नहीं उलझना चाहते। Changpeng Zhao फिलहाल अपनी इमेज स्टेबल करने और लीगल इश्यूज से बचने की दिशा में काम कर रहे हैं, ताकि भविष्य में वह क्रिप्टो इंडस्ट्री में एक मजबूत और साफ-सुथरे लीडर की भूमिका निभा सकें।

गौरतलब है कि Changpeng Zhao भारत को हमेशा एक उभरते हुए क्रिप्टो मार्केट के रूप में देखते रहे हैं। Binance ने इंडियन यूज़र्स के लिए कई टेक्निकल इनोवेशन और एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किए हैं। उन्होंने इंडियन डेवलपर्स और क्रिप्टो स्टार्टअप्स को ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म पर सपोर्ट भी किया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि Changpeng Zhao भारत को अपनी स्ट्रेटेजिक प्रायोरिटीज़ में शामिल रखते हैं। 

कन्क्लूजन

Binance के Co-founder Changpeng Zhao और World Liberty Financial के बीच यह टकराव सिर्फ एक व्यक्ति की इमेज की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह क्रिप्टो इंडस्ट्री बनाम ट्रेडिशनल मीडिया और पॉलिटिकल पॉवर्स का एक उदाहरण बन चुका है।

यदि WSJ Report सच साबित होती है, तो यह Trump Administration और Crypto के बीच नए रिश्तों की परतें खोल सकता है। लेकिन अगर यह सिर्फ एक One-Sided आर्टिकल निकला, तो इससे न सिर्फ CZ बल्कि पूरी इंडस्ट्री को नुकसान हो सकता है। इस कंट्रोवर्सी से यह सीख मिलती है कि मीडिया ट्रायल के युग में, हर स्टेटमेंट और रिपोर्ट को सोच-समझकर पढ़ना और समझना ज़रूरी है।

Sheetal Bansod
Sheetal Bansod
Hindi Content Writer
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this

 Sophon Price Prediction, क्या होगा $SOPH का लिस्टिंग प्राइस
Sophon Network का यूटिलिटी टोकन $SOPH, Binance लिस्टिंग के...
क्या Crypto से बेहतर है AI, जानिए कितनी है इस बात में सच्चाई
डिजिटल दुनिया में हर कुछ वर्षों में एक नई...
May 2025 के लास्ट वीक में होने वाले हैं यह Top Crypto Events
28-29 May 2025 को दुनियाभर में एक के बाद...
Alchemy का Bold Move, NFT Launchpad HeyMint को किया एक्वायर
Web3 डेवलपर प्लेटफॉर्म Alchemy ने कैलिफोर्निया में स्थित NFT...