 
                                                                                                                            Hayes की डिमांड के बाद Binance पर लिस्ट होगा Hyperliquid?
क्रिप्टो मार्केट में इन दिनों एक ही टोकन की चर्चा है, Hyperliquid (HYPE)। पिछले एक सप्ताह में इस टोकन की प्राइस लगभग 7.30% बढ़ी है, वहीं इसी पीरियड में इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 21.40% का उछाल आया है। अब सबकी नज़र इस बात पर टिकी हुई है कि क्या यह ऑल्टकॉइन $50 के पार जा सकता है?
HYPE को लेकर हालिया चर्चा तब शुरू हुई, जब BitMEX के को-फाउंडर Arthur Hayes ने, X पर Binance के फाउंडर CZ को टैग करते हुए इसकी स्पॉट ट्रेडिंग शुरू होने के बारे में सवाल पूछा।
Source-X
इससे पहले ही Binance की ओर से कुछ ऐसे सिंग्नल मिल चुके हैं, जिससे HYPE को जल्द ही बड़ा सपोर्ट मिलने की सम्भावना बन रही है यानी जल्द ही इसे लेकर कुछ बड़ा होने जा रहा है।
बड़े एक्सचेंज दौड़ में: सबसे पहले HYPE कौन लिस्ट करेगा?
कई दिनों से Kraken और Coinbase जैसे बड़े एक्सचेंजेस के द्वारा भी HYPE की लिस्टिंग किए जाने की चर्चा चल रही है। Binance ने, Coinbase के तुरंत बाद HYPE Futures लॉन्च कर दिया था, ऐसे में इसकी स्पॉट लिस्टिंग की दौड़ और तेज़ होने की सम्भावना दिखाई दे रही है। किसी एक एक्सचेंज पर HYPE की स्पॉट लिस्टिंग डोमिनो इफ़ेक्ट शुरू कर सकती है और जिसके बाद बाकी US एक्सचेंज भी पीछे नहीं रहेंगे।
लिस्टिंग की यह बातें केवल अटकलों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये Hyperliquid प्रोजेक्ट पर बढ़ते भरोसे को भी दिखाती है। Hyperliquid ने हाई-लीवरेज Perpetual Futures और स्पॉट ट्रेडिंग के इफेक्टिव एग्जीक्यूशन से पहले ही DEX सेक्टर में बड़ी हलचल मचाई हुई है।
Arthur Hayes और James Wynn: HYPE के हाई-प्रोफाइल सपोर्टर्स
HYPE को लेकर हालिया चर्चा भले ही Arthur Hayes द्वारा की गयी X पोस्ट के बाद से शुरु हुई हो, लेकिन इससे पहले फेमस क्रिप्टो ट्रेडर James Wynn, Hyperliquid पर बड़ी-बड़ी लीवरेज पोजिशन लेकर इसकी लिक्विडिटी डेप्थ को वैलीडेट कर चुके हैं।
हालांकि Wynn ने इसकी वीक रेफरल सिस्टम जैसी कुछ कमियाँ भी उजागर कीं है। उन्होंने तो CZ को यह तक सुझाव दे डाला कि वह Hyperliquid के मुकाबले में एक "Dark Pool DEX" बनाए, क्योंकि मौजूदा DEX में ट्रांसपेरेंसी बड़े इन्वेस्टर्स (Whales) के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। फिर भी Wynn की एक्टिविटी से Hyperliquid की मार्केट विजिबिलिटी में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
V-शेप बॉटम से $45–$50 तक का सफ़र?
डेली चार्ट को देखें तो HYPE ने हाल ही में एक V-shaped Bottom बनाया है, जो कि एक क्लासिक रिवर्सल पैटर्न होता है और दिखाता है कि मार्केट सेंटिमेंट तेजी से बियरिश से बुलिश में कन्वर्ट हुआ है। अब यह टोकन एक Symmetrical Triangle के अंदर कंसोलिडेट हो रहा है, जो Bullish Pennant पैटर्न बना रहा है जिसके बाद प्राइस के ऊपर जानें की सम्भावना दिख रही है।
टोकन अभी $35.39 पर ट्रेड कर रहा है और अपने सभी EMA लेवल्स 20, 50, 100, 200 से ऊपर है। 20 EMA ($33.17) इसके लिए एक डायनामिक सपोर्ट की तरह काम कर रहा है। अगर यह पैटर्न ऊपर की ओर ब्रेक करता है, तो अगला रेजिस्टेंस $42–$45 के पास हो सकता है।

Source: TradingView
अगर ट्रेडिंग वॉल्यूम और अधिक बढ़ता है, तो HYPE शॉर्ट टर्म में $50 के साइकोलॉजिकल लेवल को भी हिट कर सकता है। हालांकि, अगर यह प्राइस $33 से नीचे जाती है, तो यह पैटर्न फेल होने की भी सम्भावना बनी हुई है, ऐसा होने पर फिर से इसकी कीमत $28–$30 की रेंज तक गिर सकती है।XRP से जुड़ी हुई इसी तरह की लेटेस्ट प्राइस प्रेडिक्शन को जानने के लिए, हमारी वेबसाइट के XRP प्राइस प्रेडिक्शन सेक्शन पर जाएं।


 
                                                                 
                                                                         
                                                                                                                                                                         
                                                                                                                                                                         
                                                                                                                                                                         
                                                                             
                                                                                                                                                                         
                                                                                                                                                                         
                                                                                                                                                                        