Binance Announced Delisting of KDA Coin
Altcoin News

Binance करेगा KDA Coin Delisting, क्या Kadena की अब भी वापसी संभव

दूसरी ओर Gate Exchange ने कहा Kadena के लिए बना रहेगा सपोर्ट   

Kadena की कोर टीम के द्वारा इस प्रोजेक्ट के ऑपरेशन की जिम्मेदारी छोड़ने के अनाउंसमेंट के बाद से इस ब्लॉकचेन के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले Bybit और OKX के द्वारा की गयी KDA Coin Delisting के बाद अब दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने इसे डीलिस्ट करने की घोषणा की है।

Binance कब करेगा KDA Coin Delist

Binance will Delist KDA Coin

Source: यह इमेज Binance की Official Website से ली गयी है।

 Binance द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह 12 नवम्बर 2025 को 3:0 UTC पर KDA Coin को डीलिस्ट करेगा। इसके साथ-साथ Flamingo (FLM) और Perpetual Protocol (PERP) को भी डीलिस्ट करने की घोषणा की गयी है। इसके साथ ही इन टोकन की Binance पर सभी प्रकार की स्पॉट ट्रेडिंग बंद हो जायेगी। 

Binance ने इस निर्णय के पीछे इन टोकन के कमजोर स्टैण्डर्ड और इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरी न कर पाने का हवाला दिया है। 

क्या हुआ KDA Coin पर इस घोषणा का प्रभाव

दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज द्वारा की गयी Delisting की घोषणा ने FUD क्रिएट किया। जिसके कारण इसका प्राइस अचानक 50% से ज्यादा गिर गया। हालांकि इसके बाद इसके मार्केट में रिकवरी देखने को मिली। आज 30 अक्टूबर को Kadena लगभग 20% की बढ़ोतरी के साथ $0.04946 पर ट्रेड कर रहा है। 

बड़े एक्सचेंजों से इस टोकन के हटने के बावजूद इसकी इस रिकवरी के पीछे निम्नलिखित कारण जिम्मेदार हैं, 

  • Delisting की अनाउंसमेंट के बाद ट्रेडर्स द्वारा पोजीशन स्क्वायर ऑफ करने के लिए बाईंग।
  • Gate Exchange के द्वारा KDA Coin को सपोर्ट जारी रखने की घोषणा। 
  • बड़ी गिरावट के बाद स्पेकुलेटिव बाईंग की शुरुआत।

इस तरह से देखा जाए तो आज इसके प्राइस में आये सुधार के पीछे टेक्निकल और मार्केट रिलेटेड फैक्टर जिम्मेदार है, न कि कोई ठोस डेवलपमेंट।

क्या Kadena की वापसी संभव है 

Gate Exchange के द्वारा Kadena Blockchain के कम्युनिटी एडिशन को सपोर्ट जारी रखने की जानकारी साझा करने के बाद इसकी वापसी को लेकर भी कयास लगाये जाने लगे हैं। आइये जानते हैं वो कौन-से फैक्टर हैं जो इसे फिर से रीवाइव कर सकते हैं,

  • कम्युनिटी सपोर्ट: कोर टीम के प्रोजेक्ट छोड़ने के बाद अब इसका भविष्य कम्युनिटी और वेलिडेटर सपोर्ट पर निर्भर करेगा।
  • Crypto Leaders की बेकिंग: अगर इस प्रोजेक्ट को आगे किसी क्रिप्टो लीडर की बेकिंग मिलती है तो यह फिर से ग्रो कर सकता है। Cardano Blockchain Founder ने इसे सपोर्ट करने के संकेत दिए हैं।
  • क्रिप्टो एक्सचेंजेस का सपोर्ट: इसके मार्केट में बने रहने के लिए जरुरी है कि बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर KDA Coin बना रहे। भले ही Bybit, OKX और Binance ने सपोर्ट ख़त्म करने की बात कही हो लेकिन Gate इसके सपोर्ट में आया है।

इस ब्लॉकचेन की वापसी के लिए क्रिप्टो इकोसिस्टम के सभी स्टैक होल्डर्स का साथ आना बहुत जरुरी है। इसके बिना यह डेड प्रोजेक्ट बन कर रह जाएगा।

अगर आप Kadena Price Prediction 2025-2030 पढ़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए।

कन्क्लूज़न

11 नवम्बर 2021 को $28.25 का All Time High बनाने वाली ब्लॉकचेन Kadena का प्राइस अब इस लेवल 99% से ज्यादा गिर चुका है। फिर भी इसके मजबूत Tokenomics और डिसेंट्रलाइज़्ड नेचर के कारण इसकी वापसी की उम्मीद बनी हुई है। 

हाल ही में हुई Binance Listing ने इसे और कमजोर किया है लेकिन Gate Exchange द्वारा जारी किया गया सपोर्ट इसकी कम्युनिटी के लिए इस बुरे समय कुछ पॉजिटिव लेकर आया है। यह देखने वाली बात होगी कि क्या कम्युनिटी इसे बचा पाएगी या इसका नाम इतिहास में खोकर रह जाएगा।

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Binance ने 12 नवम्बर 2025 को 3:00 UTC पर Kadena (KDA) Coin को डीलिस्ट करने की घोषणा की है।
Binance ने Kadena (KDA) के साथ Flamingo (FLM) और Perpetual Protocol (PERP) को भी डीलिस्ट करने की घोषणा की है।
Binance ने कहा कि Kadena और अन्य टोकन इंडस्ट्री के स्टैण्डर्ड और आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्हें डीलिस्ट किया गया।
डीलिस्टिंग की घोषणा के बाद Kadena Coin की कीमत में 50% से ज्यादा की गिरावट आई, हालांकि बाद में लगभग 20% की रिकवरी देखने को मिली।
हाँ, Gate Exchange ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि वह Kadena Coin के लिए सपोर्ट जारी रखेगा।
Kadena की रिकवरी के पीछे Gate Exchange का सपोर्ट, ट्रेडर्स की पोजीशन स्क्वायर ऑफ बाईंग और स्पेकुलेटिव बाईंग प्रमुख कारण हैं।
हाँ, Kadena की कोर टीम ने प्रोजेक्ट के ऑपरेशन की जिम्मेदारी छोड़ने की आधिकारिक घोषणा की थी।
Kadena की वापसी तभी संभव है जब कम्युनिटी, वेलिडेटर्स और प्रमुख क्रिप्टो लीडर्स इसका सपोर्ट जारी रखें।
हाँ, Cardano के Founder ने Kadena Blockchain को सपोर्ट करने के संकेत दिए हैं, जिससे इसके भविष्य को लेकर उम्मीदें बढ़ी हैं।
Kadena Coin ने 11 नवम्बर 2021 को $28.25 का All Time High बनाया था, जो इसके वर्तमान स्तर से 99% से अधिक नीचे है।