Treasure NFT Account Migration to Magic NFT, जानिए यूजर्स को क्या मिलेगा
Crypto News

Treasure NFT Account Migration to Magic NFT, क्या मिलेगा खास

Treasure NFT से जुड़े यूजर्स के लिए एक नई उम्मीद की किरण सामने आई है। इस अपडेट से उन लोगों को राहत की सांस मिल सकती है जो Treasure NFT Withdrawals Frozen होने के बाद अब अभी अपने फंड को निकालने का प्रयास कर रहे। नई घोषणा के अनुसार प्लेटफॉर्म ने MAGIC NFT नामक एक नई वेबसाइट पर Account Migration की बात कही है। यह जानकारी प्रोजेक्ट के X हैंडल @TreasureNFTapp से शेयर की गई है, जिससे करीब 12 हजार फॉलोअर्स जुड़े हुए हैं। ऐसे में सवाल उठना लाज़िमी है कि क्या यह वाकई राहत भरी खबर है या फिर एक नया तरीका है स्कैम का?

Treasure NFT से जुड़ा यह अपडेट क्या है? 

प्रोजेक्ट की टीम ने हाल ही में अपने आधिकारिक X अकाउंट @TreasureNFTapp से Account Migration की प्रक्रिया की घोषणा की है। उनके मुताबिक, अब तक कुल 617 यूजर्स ने माइग्रेशन के लिए आवेदन किया है, जिनमें से 41 ने फ़ीस के साथ प्रक्रिया पूरी की और सभी 41 अकाउंट सफलतापूर्वक MAGIC NFT प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट हो चुके हैं। किसी भी माइग्रेशन में अब तक विफलता दर्ज नहीं की गई है।

इस प्रक्रिया के तहत यूजर्स को एक Google Form भरकर जमा करना होता है, जिसके 24 घंटे बाद वे magicnft.xyz पर अपने पुराने Treasure NFT Login Details के साथ लॉगिन कर सकते हैं। माइग्रेशन के बाद यूजर्स सीधे USDT Withdrawals कर सकेंगे, ऐसा प्रोजेक्ट के ऑफिशियल X हैंडल का दावा है।

Treasure NFT Account Migration to Magic NFT - X post

क्या कोई नई योजना है या फिर है स्कैम?

प्रोजेक्ट के पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह प्रोजेक्ट अतीत में कई विवादों में रहा है। इसके ऑफिशियल X हैंडल्स और Telegram ग्रुप्स को समय-समय पर सस्पेंड किया गया, साथ ही वेबसाइट को भी बार-बार नए डोमेन्स पर शिफ्ट किया गया है। इतना ही नहीं Treasure NFT के बंद होने की अफवाह भी थी। यही कारण है कि कई यूजर्स इसे पूरी तरह से भरोसेमंद नहीं मानते।

वर्तमान में जिस @TreasureNFTapp हैंडल से यह अपडेट आया है, उसके 12K फॉलोअर्स हैं लेकिन यह कोई वेरिफाइड अकाउंट नहीं है। इसके चलते भी संदेह की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, इस बार दी गई माइग्रेशन प्रक्रिया में ट्रांसपेरेंसी रखने की कोशिश की गई है, फिर भी बिना पर्याप्त जांच-पड़ताल के इसमें शामिल होना जोखिम भरा हो सकता है।

Treasure NFT Withdrawals क्या फिर शुरू होंगे?

Treasure NFT Withdrawals को लेकर यह नया अपडेट एक सकारात्मक संकेत हो सकता है। माइग्रेशन के बाद सफलतापूर्वक 41 यूजर्स को अपने फंड्स तक पहुंचने का दावा किया गया है, जिससे लगता है कि Withdrawal सिस्टम धीरे-धीरे एक्टिव किया जा रहा है।

हालांकि, अभी यह प्रक्रिया सीमित है और केवल उन्हीं यूजर्स पर लागू हो रही है जिन्होंने माइग्रेशन फ़ीस  भरी है। ऐसे में यह देखना होगा कि यह प्रक्रिया कितनी ट्रांसपेरेंट और टिकाऊ साबित होती है।

MAGIC NFT में क्यों हो रहा Migration?

प्रोजेक्ट ने इसके पीछे की वजहें भी स्पष्ट की हैं। उनके मुताबिक TUFT Token की कीमतों में अस्थिरता, USDT Unstaking और डायरेक्ट Withdrawal सिस्टम को लागू करने में टेक्नीकल दिक्कतें आ रही थीं। इसलिए एक नया प्लेटफॉर्म "MAGIC NFT" लॉन्च किया गया है, जहाँ बेहतर यूजर इंटरफेस और Withdrawal ऑप्शन दिए जा रहे हैं।

इस Migration में प्रोजेक्ट का डेटा, स्टेक्ड USDT बैलेंस और यूजर प्रोफाइल्स को पूरी तरह MAGIC NFT पर ट्रांसफर किया जा रहा है।

क्यों जरूरी है सावधानी?

इस तरह के प्रोजेक्ट्स जिनका पिछला ट्रैक रिकॉर्ड विवादास्पद रहा हो, उसमें किसी भी नए अपडेट पर आँख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता। माइग्रेशन प्रोसेस को लेकर ट्रांसपेरेंसी दिखाने की कोशिश की गई है, लेकिन फिर भी इससे जुड़ी वेबसाइट magicnft.xyz और हैंडल की वैधता की पुष्टि इंडिपेंडेंट सोर्स से नहीं हुई है।

इसलिए यूजर्स को चाहिए कि वे किसी भी तरह के फॉर्म भरने, शुल्क जमा करने या लॉगिन डिटेल्स शेयर करने से पहले पूरी तरह से रिसर्च करें। सोशल मीडिया अपडेट्स, यूजर कम्युनिटी फीडबैक और प्लेटफॉर्म की ऑथेंटिसिटी की जांच अवश्य करें।

कन्क्लूजन

Treasure NFT द्वारा पेश किया गया MAGIC NFT migration सिस्टम उन यूजर्स के लिए एक आशा की किरण हो सकता है जो लंबे समय से अपने फंड्स के लॉक होने के कारण चिंतित थे। हालांकि, इसकी सफलता और विश्वसनीयता पर अब भी प्रश्नचिह्न बने हुए हैं। अगर आप इस प्रक्रिया में भाग लेने का सोच रहे हैं, तो हर कदम सोच-समझकर और अपने रिस्क पर ही उठाएं।

About the Author Rohit Tripathi

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें