Date:

Shiba Inu Team Ethereum Founder से हुई नाराज, जानिए कारण

हाल ही में Shiba Inu Team, Ethereum के को-फाउंडर Vitalik Buterin से  थोड़ी नाराज नजर आई। इसकी वजह बना एक ट्वीट जिसमें Buterin ने कुछ दानकर्ताओं का धन्यवाद किया, लेकिन Shiba Inu द्वारा किए गए बड़े योगदान का जिक्र तक नहीं किया। SHIB Community इस बात को लेकर काफी निराश दिख रही है और अब यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

Shiba Inu Team की नाराजगी की वजह

Shiba Inu Team का मानना है कि Vitalik Buterin ने Shiba Inu की उस बड़ी मदद को अनदेखा कर दिया जो उन्होंने 2021 में की थी। उस समय COVID-19 की दूसरी लहर भारत में कहर ढा रही थी और Polygon के CEO Sandeep Nailwal ने Crypto Relief नाम से एक फंड शुरू किया था। इस फंड को मजबूत बनाने के लिए Buterin ने 50.6 ट्रिलियन SHIB Token डोनेट किए थे, जिसकी कीमत उस वक्त करीब $1.2 बिलियन थी।

SHIB Community का कहना है कि यही SHIB Token Crypto Relief की नींव बने और इसी से भारत में बायोमेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिली। इतना ही नहीं, Balvi Fund को भी रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए इसी पैसे से मदद मिली। फिर भी, Buterin ने जब हाल ही में Binance के फाउंडर  CZ और Polygon के Nailwal का आभार जताया, तो Shiba Inu Team के योगदान को नजरअंदाज कर दिया।

SHIB के टॉप डेवेलपर Kaal Dhairya ने X पर पोस्ट की और  इस बात की तरफ इशारा किया कि Vitalik को Shiba Inu Team को भी कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए थी। उनका कहना है कि SHIB न सिर्फ एक मीम टोकन है, बल्कि ये असल दुनिया की समस्याओं में भी मदद करता है।

Shiba Inu Team Ethereum Founder x post

SHIB को पहचान क्यों चाहिए?

Shiba Inu Team काफी वक्त से Buterin का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रही है। खासकर तब से जब Buterin ने कहा था कि Dogecoin को मार्केट में दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी होना चाहिए। SHIB कम्युनिटी इस बयान से आहत हुई थी क्योंकि उन्हें लगता है कि SHIB ने भी Ethereum के इकोसिस्टम और क्रिप्टो दुनिया में बड़ा योगदान दिया है।

SHIB टीम के लीड Kusama ने तो Vitalik से 10 मिनट की बातचीत की मांग भी की थी, ताकि वो उन्हें SHIB की पोटेंशियल और इसकी वेल्यु समझा सकें। लेकिन अब तक Buterin की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे साफ है कि Shiba Inu Team को लगता है कि उन्हें जितनी पहचान मिलनी चाहिए थी, वो नहीं मिल रही।

Shiba Inu के योगदान का होना चाहिए था जिक्र 

मेरे नजरिए से देखा जाए तो Shiba Inu Team की नाराजगी जायज है। जब एक कम्युनिटी ने इतने बड़े स्केल पर योगदान दिया हो और उसका सार्वजनिक रूप से जिक्र न किया जाए, तो नाराज होना स्वाभाविक है। Vitalik जैसे बड़े लीडर को यह दिखाना चाहिए था कि वह सब योगदानकर्ताओं को पहचानते हैं, चाहे वह मीम टोकन ही क्यों न हो। इससे न सिर्फ ट्रांसपेरेंसी बढ़ती, बल्कि कम्युनिटी को भी मोटिवेशन मिलता।

SHIB का दान सिर्फ एक प्रमोशनल स्टंट नहीं था, बल्कि उस वक्त भारत जैसे देश में मेडिकल सपोर्ट के लिए एक बड़ा कदम था। उसे नजरअंदाज करना, कहीं न कहीं, कम्युनिटी के जज्बे और विश्वास को चोट पहुंचा सकता है।

कन्क्लूजन

Shiba Inu Team का Ethereum के को-फाउंडर Vitalik Buterin से नाराज होना एक भावनात्मक मामला है, लेकिन इसमें कुछ हद तक वाजिब वजहें भी हैं। Shiba Inu ने अपनी पहचान एक मीम टोकन से आगे बढ़कर एक जिम्मेदार क्रिप्टोकरेंसी के रूप में बनाई है, जिसने न सिर्फ मार्केट में अपनी पकड़ बनाई है, बल्कि सामाजिक योगदान भी किया है। ऐसे में Buterin जैसे प्रभावशाली व्यक्ति का उन्हें नजरअंदाज करना थोड़ा खटकता है।

आशा है कि आने वाले समय में Vitalik Buterin इस विषय पर प्रतिक्रिया देंगे और Shiba Inu Team के योगदान को वह सम्मान मिलेगा, जिसके वे हकदार हैं। क्योंकि क्रिप्टो सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, एक कम्युनिटी और भावना भी है।

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
Hindi Content Writer
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Traidex