WazirX Hack Update को यूजर्स ने बताया ड्रामा, लगाई क्लास
जुलाई 2024 में हुए WazirX Hack को एक साल बीत जाने के बाद भी यूज़र्स को न तो अपने टोकन्स वापस मिले हैं, न ही किसी स्पष्ट जवाब की उम्मीद। अब जब एक नयी पोस्ट के साथ WazirX Hack Update आया, तो यूज़र्स का ग़ुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूज़र्स ने WazirX को जमकर घेरा और कहा कि कंपनी बस ड्रामा कर रही है। इस बार मामला कोर्ट की अगली सुनवाई से जुड़ा है।
WazirX Hack Update देते हुए एक्सचेंज ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा कि उन्होंने 4 जुलाई को कोर्ट में एफिडेविट फाइल किया है और अगली सुनवाई 15 जुलाई 2025 को होगी। लेकिन एक X यूज़र ने आरोप लगाया कि कंपनी अब फिर से रिवोट की बात कर रही है और समय बर्बाद कर रही है।
WazirX पर यूजर्स का फूटा ग़ुस्सा, की रिफंड की मांग
WazirX के इस नए WazirX Hack Update के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई। RK Gupta ने X Post में लिखा – “It’s been 1 full year. Still no refunds. Still no answers.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी ने एफिडेविट कोर्ट में 3 दिन की देरी से जमा किया और अब दो और महीने बर्बाद करना चाहती है।

इस ट्वीट को X पर ज़बरदस्त सपोर्ट मिला और कई अन्य यूज़र्स ने भी WazirX और इसके को-फाउंडर Nischal Shetty को टैग करते हुए जवाब मांगा।
एक यूज़र ने WazirX Hack Update पर लिखा, “Don’t play cheap dramas @WazirXIndia, we want our hard-earned money back immediately.” दूसरे ने कहा, “Stop hiding behind legal jargon and give us clarity and refunds.”
यह स्थिति बताती है कि WazirX Hack Update से यूज़र्स अब और भ्रमित हो रहे हैं। कोर्ट की सुनवाई का नाम लेकर कंपनी केवल समय निकाल रही है, ऐसा यूज़र्स का मानना है।
WazirX ने सुनवाई से जुडी अपडेट जानकारी
WazirX ने अपने पोस्ट में कहा कि उन्होंने Singapore High Court में 4 जुलाई को एफिडेविट फाइल किया है, जो 15 जुलाई की सुनवाई के लिए जरूरी था। यह सुनवाई SUM 940 और OA 1284 केस नंबरों के तहत होगी और यदि ज़रूरत पड़ी तो 16 जुलाई को रिजर्व डेट रखी गई है।
लेकिन यहाँ भी टाइमिंग पर सवाल उठने लगे हैं। यूज़र्स का कहना है कि एफिडेविट फाइल करने में देरी की गई और कोर्ट की सुनवाई की प्रक्रिया को बार-बार आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस बीच WazirX Hack Update की ट्रांसपेरेंसी पर भी शंका जताई गई है, क्योंकि कंपनी की तरफ से ना तो मुआवज़े का कोई स्पष्ट प्लान सामने आया है और ना ही रिकवरी का ठोस रोडमैप।
पनामा रजिस्ट्रेशन और दोहरी रणनीति
WazirX की मौजूदा गतिविधियों पर नज़र डालें तो पेरेंट कंपनी Zettai का पनामा में “Zensui Corporation” के नाम से रजिस्ट्रेशन ने एक और नया विवाद खड़ा कर दिया है। WazirX की Panama शिफ्टिंग पर सवाल उठ रहे हैं, जहाँ यूज़र्स ने इस कदम को “जवाबदेही से भागना” बताया है।
एक ओर कंपनी कोर्ट में Restructuring Plan पेश कर रही है, दूसरी ओर ऑपरेशन को ऑफशोर ले जाकर जवाबदेही से बचने की कोशिश कर रही है। इससे कंपनी की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
WazirX Hack Update से उम्मीद की जा रही थी कि यूज़र्स को राहत मिलेगी, लेकिन उल्टे उन्हें और ज़्यादा अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है।
वक़्त की बर्बादी या लीगल मजबूरी?
इस केस को में इसके शुरूआती दौर से देख रहा हूँ और मैं क्रिप्टोकरेंसी में अपने लम्बे अनुभव के अनुसार में यह कह सकता हूँ कि यह पूरा मामला अब एक Public Trust Crisis बन चुका है। WazirX Hack Update अब यूज़र्स के लिए एक “Notification” से ज़्यादा एक Trigger Point बन चुका है। हर नया अपडेट पुराने दर्द को और गहरा कर रहा है।
हालांकि लीगल प्रोसेस समय लेती हैं, लेकिन कंपनी की ट्रांसपेरेंसी और फास्ट डिसीजन की कमी यूज़र्स का भरोसा खो रही है। एक साल हो चुका है और आज भी यूज़र्स “पैसे कब मिलेंगे?” जैसे बुनियादी सवाल पूछ रहे हैं, यह खुद में बड़ी विफलता है।
कन्क्लूजन
WazirX Hack Update अब यूज़र्स के लिए राहत नहीं, बल्कि निराशा का प्रतीक बनता जा रहा है। सोशल मीडिया पर गुस्से का माहौल, बार-बार टलती सुनवाई की तारीखें और ऑफशोर रजिस्ट्रेशन जैसे कदम कंपनी की विश्वसनीयता को सीधा नुकसान पहुँचा रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि 15 जुलाई की कोर्ट सुनवाई में कोई ठोस फैसला आता है या फिर यूज़र्स को मिलिती है “तारीख पर तारीख”।