Bitcoin Dormant Wallet से 6,000 BTC हुए ट्रांसफर
Bitcoin News

Bitcoin Dormant Wallet से 6,000 BTC हुए ट्रांसफर

8 जुलाई 2025 को एक लंबे समय से निष्क्रिय पड़ा Bitcoin Dormant Wallet अचानक सक्रिय हुआ और उसने अपनी पूरी होल्डिंग, 6,000 BTC एक ही ट्रांजैक्शन में ट्रांसफर कर दी। यह वॉलेट जुलाई 2019 से पूरी तरह शांत था और तब इसमें जमा हुए Bitcoin की कीमत लगभग $59 मिलियन थी। लेकिन अब, जब Bitcoin की कीमत $108,000 से ऊपर है, इस ट्रांसफर की वैल्यू $649 मिलियन से ज्यादा आंकी जा रही है।

Lookonchain द्वारा ट्रैक किए गए ऑन-चेन डेटा के अनुसार, यह मूवमेंट UTC समयानुसार सुबह 10:39 बजे, ब्लॉक नंबर 904557 पर हुआ। खास बात यह है कि इस Bitcoin Dormant Wallet में शुरुआती दो डिपॉज़िट हुए थे, पहले 0.67 BTC और दो घंटे बाद 5,999.33 BTC। तब से इस वॉलेट में कोई हलचल नहीं हुई थी।

Bitcoin Dormant Wallet - Lookonchain X Post

Source - Lookonchain X Post

Whale Move या Strategic Shift?

जब कोई पुराना Bitcoin Dormant Wallet एक्टिव होता है, तो क्रिप्टो कम्युनिटी में हलचल मच जाती है। खासकर जब बात $649 मिलियन की हो। ऐसे मूवमेंट अक्सर कुछ सवाल खड़े करते हैं, क्या यह होल्डिंग लिक्विडेट होने जा रही है? क्या यह किसी इंस्टिट्यूशनल कस्टडी में ट्रांसफर हो रही है? या फिर यह सिर्फ एक सिक्योरिटी-रीशफल है?

मार्केट एनालिस्ट्स मानते हैं कि जब कोई बड़ी व्हेल इस तरह की चाल चलती है, तो इसका असर न केवल Bitcoin Price पर, बल्कि मार्केट की साइकोलॉजी पर भी पड़ता है। मौजूदा दौर में जहां Bitcoin $108,000 के पार ट्रेड कर रहा है और मार्केट कैप $2.15 ट्रिलियन तक पहुँच चुकी है, ऐसे में इस तरह की हलचलें कीमतों पर अप्रत्यक्ष दबाव बना सकती हैं।

समय पर जागा Bitcoin Dormant Wallet

मैं लम्बे समय से Bitcoin के ट्रांजैक्शन को ट्रेक करता रहा हूँ और एक क्रिप्टो राइटर होने के नाते अपने अनुभव से मैं यह कह सकता हूँ कि यह ट्रांसफर कोई साधारण कदम नहीं है। छह साल तक निष्क्रिय रहना और फिर अचानक पूरी होल्डिंग को ट्रांसफर कर देना, यह किसी रिटेल यूज़र का कदम नहीं हो सकता। इसकी टाइमिंग भी बेहद दिलचस्प है, जब Bitcoin इंस्टिट्यूशनल अडॉप्शन के  हाई लेवल पर है, ETF फ्लोज़ बढ़ रहे हैं, और मार्केट ऑल-टाइम हाई के करीब है।

संभावना यह है कि यह BTC किसी कोल्ड वॉलेट से एक्सचेंज या कस्टोडियल सर्विस में ट्रांसफर किया गया है। इससे यह भी हो सकता है कि व्हेल अब अपने गेन को सिक्योर करना चाहता हो या फिर संभावित बिक्री की प्लानिंग कर रहा हो। लेकिन जब तक पुख्ता जानकारी नहीं मिलती, इसे एक “प्रोएक्टिव मूव” मानना ही उचित होगा।

मार्केट पर क्या होगा असर?

ऐसे Bitcoin Dormant Wallet मूवमेंट का शॉर्ट टर्म में मार्केट पर सायकोलॉजिकल इम्पैक्ट जरूर पड़ता है। व्हेल की हरकतें ट्रेडर्स के लिए एक इंडिकेटर की तरह काम करती हैं। हालाँकि, अभी तक इस मूवमेंट से किसी बड़े प्राइस ड्रॉप की रिपोर्ट नहीं आई है, जो दर्शाता है कि शायद यह ट्रांसफर केवल एड्रेस चेंज के लिए किया गया हो।

बता दें कि खबर लिखे जाने तक Bitcoin Price $108,400.89 था, जिसमें बीते 24 घंटे में 0.45% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और इसकी कुल मार्केट कैप $2.15 ट्रिलियन पहुँच गयी है।

कन्क्लूजन

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्रिप्टो दुनिया में कोई भी वॉलेट हमेशा के लिए निष्क्रिय नहीं होता। खासकर जब कीमतें ऑल-टाइम हाई के आसपास हों, तो पुराने निवेशक भी अपने पुराने स्टैश को दोबारा ऐक्टिव करने का निर्णय ले सकते हैं।

Bitcoin Dormant Wallet से आया यह ट्रांसफर साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी व्हेल मूवमेंट्स में से एक है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले दिनों में ऐसे और डोरमेन्ट वॉलेट्स एक्टिव होते हैं या नहीं और इससे मार्केट में क्या बदलाव आता है।

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Sticky Banner