Date:

Solana Live on PancakeSwap Bridge, ट्रांसफर करें सेकंड्स में

क्रिप्टो यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, अब Solana, PancakeSwap Bridge पर लाइव हो चुका है। इसका मतलब है कि अब आप CAKE और दूसरे Solana बेस्ड टोकन्स को Solana और Ethereum, BNB Chain जैसी EVM- बेस्ड चेन के बीच ट्रांसफर कर सकते हैं। PancakeSwap की इस नई सुविधा से मल्टीचेन वर्ल्ड में एसेट ट्रांसफर तेज, आसान और ज्यादा सिक्योर हो गया है। 

Source: यह इमेज PancakeSwap X Account से ली है, जिसकी लिंक यहां दी गई है।

क्या है PancakeSwap Bridge?

PancakeSwap Bridge एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को अलग-अलग Blockchain के बीच अपने क्रिप्टो एसेट्स ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। पहले, क्रॉस-चेन ट्रांसफर में कई स्टेप्स और थर्ड-पार्टी वेबसाइटों की जरूरत होती थी। लेकिन अब PancakeSwap Bridge से आप एक ही जगह से ये सब कुछ आसानी से कर सकते हैं।  

अब सपोर्ट करेगा 8 ब्लॉकचेन और 4,000 से ज्यादा टोकन्स

इस नए अपडेट के साथ PancakeSwap Bridge अब Solana, Ethereum, BNB Chain, Base, Linea, opBNB, Arbitrum One और zkSync Era जैसे 8 प्रमुख ब्लॉकचेन को सपोर्ट करता है। यानी अगर आपका टोकन इन चेन में से किसी पर है, तो आप उसे बड़ी आसानी से एक चेन से दूसरी चेन पर भेज सकते हैं।

PancakeSwap का यह कदम इसके जुलाई 2025 के ब्लॉग में बताई गई स्ट्रेटेजी का हिस्सा है, जहां उन्होंने 4,000+ टोकन्स को मल्टीचेन सपोर्ट देने की बात कही थी। यह कदम Ethereum की DeFi में पकड़ को चुनौती देने वाला माना जा रहा है, क्योंकि फिलहाल Ethereum के पास कुल TVL (Total Value Locked) का 54% हिस्सा है।

Solana की स्पीड का होगा फायदा

Solana की सबसे बड़ी खासियत है उसकी स्पीड। Solana प्रति सेकंड 65,000 ट्रांजैक्शन प्रोसेस करने की क्षमता रखता है। PancakeSwap अब इस पॉवर का इस्तेमाल करके यूजर्स को हाई-स्पीड, लो-फीस ट्रांसफर एक्सपीरियंस देने की तैयारी में है।

Smart Routing के जरिए फास्ट और सिक्योर ट्रांसफर

PancakeSwap Bridge में यूजर्स के ट्रांजैक्शन को तेज और सुरक्षित बनाने के लिए कई बड़े ब्रिज पार्टनर्स को शामिल किया गया है, जैसे कि cBridge, LayerZero, deBridge, Meson और Stargate। ये पार्टनर्स ट्रांजैक्शन को स्मार्ट रूटिंग के जरिए सबसे तेज और भरोसेमंद रास्ते से भेजते हैं, जिससे आपको बेहतर स्पीड और सिक्योरिटी मिलती है। अगर आप PancakeSwap Price चेक करना चाहते हैं तो दी गई लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

आसान इंटरफेस, सीधा इस्तेमाल

PancakeSwap Bridge को इस तरह डिजाइन किया गया है कि नए यूजर्स भी इसे बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकें। आपको किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ही नहीं है। एक ही इंटरफेस से आप 8 चेन के बीच एसेट ट्रांसफर कर सकते हैं, वो भी कुछ ही क्लिक में।

ध्यान देने वाली बात, थर्ड-पार्टी डिपेंडेंसी

PancakeSwap की टेक्नोलॉजी डाक्यूमेंटेशन के अनुसार, Solana से जुड़े स्वैप्स के लिए ब्रिज थर्ड-पार्टी प्रोटोकॉल्स पर निर्भर करता है। यह एक पॉइंट ऑफ रिस्क हो सकता है, क्योंकि 2022 की एक साइबर सिक्योरिटी स्टडी के अनुसार, 70% ब्रिज हैक्स इसी तरह की थर्ड-पार्टी डिपेंडेंसी के कारण हुए थे। इसलिए PancakeSwap ने खुद भी चेतावनी दी है कि यूजर्स अपनी रिसर्च करें और समझदारी से ब्रिज का उपयोग करें।

शुरुआत कैसे करें?

अगर आप इस ब्रिज का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बस PancakeSwap Bridge पर जाएं, अपने टोकन्स और ब्लॉकचेन को चुनें और आसान स्टेप्स को फॉलो करें। कुछ ही मिनटों में आप अपने एसेट्स को एक चेन से दूसरी पर भेज सकते हैं।

कन्क्लूजन 

PancakeSwap Bridge के जरिए अब क्रिप्टो यूजर्स को फास्ट, सिक्योर और मल्टीचेन एसेट ट्रांसफर का एक्सपीरियंस मिलेगा। Solana का जुड़ना इस दिशा में एक बड़ा कदम है, जो PancakeSwap को DeFi स्पेस में और मजबूत बना रहा है। हालांकि कुछ टेक्निकल रिस्क हैं, लेकिन PancakeSwap की तैयारी और स्मार्ट इंटीग्रेशन इसे एक भरोसेमंद ब्रिज बना रहे हैं। अगर आप मल्टीचेन फ्रीडम चाहते हैं, तो अब समय है PancakeSwap Bridge को एक्सप्लोर करने का।

Akansha VyasAkansha Vyas
Akansha Vyas
आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Sticky Banner