Shiba Inu Price
Crypto News

Shiba Inu Price में क्यों नहीं दिख रही तेजी, टीम ने बताया सच 

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में Shiba Inu (SHIB) एक ऐसा नाम है जिसे कई इन्वेस्टर्स ने उम्मीद की नजर से देखा था। कुछ समय पहले तक जिस कॉइन ने भारी प्रॉफिट कमाया, आज वह ठहराव की स्थिति में नजर आ रहा है। निवेशक लगातार पूछ रहे हैं की Shiba Inu Price क्यों नहीं बढ़ रहा? अब इस सवाल का जवाब खुद Shiba Inu Team की ओर से सामने आया है। 

Shiba Inu Price में क्यों नहीं दिख रही तेजी, टीम ने बताया सच

Source: यह इमेज LUCIE के ऑफिशियल X Account से ली है, जिसकी लिंक यहां दी गई है।

Shiba Inu Price पर Lucie का बड़ा खुलासा

Shiba Inu की ऑफिशियल मार्केटिंग लीड, जिन्हें सोशल मीडिया पर Lucie नाम से जाना जाता है, उन्होंने हाल ही में X पर एक बयान दिया। उन्होंने SHIB कम्युनिटी को बताया कि वर्तमान में SHIB के लिए कोई नया प्रोडक्ट डेवलप नहीं किया जा रहा है। जबकि कई प्रोजेक्ट्स Shibarium (SHIB का लेयर-2 ब्लॉकचेन) पर कुछ न कुछ बना रहे हैं, लेकिन वह सब SHIB Coin के लिए डायरेक्ट उपयोगी नहीं है।

Lucie ने कहा, अभी तक SHIB Token को लेकर कोई विशेष डेवलपमेंट नहीं हुआ है, क्योंकि उसके लिए फंडिंग की जरूरत होती है और हमारे पास फंड नहीं है। 

क्या है फंडिंग की दिक्कत?

बतौर क्रिप्टो एनालिस्ट, मैंने कई ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट्स की फाइनेंशियल स्ट्रक्चर और ट्रेजरी मैनेजमेंट को गहराई से स्टडी किया है और यही समझ इस मामले में भी लागू होती है।

Shiba Inu प्रोजेक्ट में Ethereum या Cardano जैसी दूसरी बड़ी ब्लॉकचेन की तरह कोई सेपरेट ट्रेजरी नहीं है, जिससे डेवलपमेंट के लिए फंड निकाला जा सके।

दूसरे शब्दों में, Shiba Inu प्रोजेक्ट को अपने डेवलपमेंट का खर्च खुद जनरेट करना होता है। जब तक कोई कमाई नहीं होगी, तब तक नए फीचर्स या प्रोडक्ट्स पर काम शुरू नहीं हो सकता।

Lucie ने कहा कि असली प्रोग्रेस तभी हो सकती है जब प्रोजेक्ट के पीछे एक क्लियर विजन हो और उसे ठीक तरीके से एग्जीक्यूट किया जाए।

गेमिंग से हो सकती है कमाई और बर्निंग

SHIB होल्डर्स के लिए अच्छी खबर यह है कि Shiba Inu Team ने कुछ गेम्स डेवलप किए हैं, जिन्हें खेलकर आप SHIB कमा सकते हैं। ये गेम न केवल कमाई का मौका देते हैं, बल्कि SHIB बर्निंग में भी मदद करते हैं।

Lucie ने कहा कि Shibarium Network हर ट्रांज़ैक्शन पर SHIB को बर्न करता है। जब आप इन गेम्स को खेलते हैं और SHIB का उपयोग करते हैं, तो यह टोकन मार्केट से हट जाते हैं, जिससे सप्लाई घटती है और भविष्य में कीमत बढ़ने की संभावना बनती है। 

SHIB के लिए आगे क्या?

Shiba Inu Price इस समय स्थिर है और कोई बड़ा उछाल देखने को नहीं मिल रहा। Lucie के खुलासे से साफ है कि जब तक कोई नया प्रोडक्ट या डेवलपमेंट नहीं होता, तब तक कीमत में तेज़ी की उम्मीद करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

मेरा अनुभव यही कहता है कि किसी भी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत सिर्फ स्पेकुलेशन से ज्यादा देर टिक नहीं सकती। हालांकि, SHIB कम्युनिटी अभी भी काफी मजबूत है और डेवलपमेंट टीम लगातार नए रास्ते खोज रही है, ताकि SHIB की उपयोगिता और डिमांड बढ़ाई जा सके। 

मार्केटिंग लीड Lucie की ईमानदारी ने एक बात तो साफ कर दी है, यह प्रोजेक्ट सिर्फ हाइप पर नहीं, बल्कि असली काम और विजन पर भरोसा करता है। 

कन्क्लूजन 

Shiba Inu Price में धीमापन फिलहाल इस वजह से है क्योंकि नए डेवलपमेंट्स के लिए फंड की कमी है। SHIB के पास अपनी ट्रेजरी नहीं है, इसलिए इसे पहले खुद कमाई करनी होगी। गेमिंग और Shibarium के जरिए SHIB की बर्निंग ज़रूर हो रही है, जो लंबे समय में Shiba Inu Price को सपोर्ट कर सकती है। अगर आप SHIB में निवेश करते हैं या करने का सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि प्रोजेक्ट किस दिशा में जा रहा है और फिलहाल के संकेत यह दिखाते हैं कि टीम ट्रांसपेरेंट है और धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।   

About the Author Akansha Vyas

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके।

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें