Date:

SKL Token Price Prediction, क्या होगा इस टोकन का भविष्य

SKL Token Price पिछले 24 घंटे में 50% बढ़कर $0.04455 हो गया है, इसी समय में इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 150% से अधिक की उछाल देखी गई है, जिससे यह $586.17M तक पहुंच गया है। यह जबरदस्त तेजी क्रिप्टो मार्केट में SKALE Network की बढ़ती लोकप्रियता और इसके मजबूत फंडामेंटल्स की ओर इशारा करती है। आखिर क्या है इस रैली के पीछे का कारण, और क्या SKL Token का यह बुल रन आगे भी जारी रहेगा? आइए, इसकी संभावनाओं को समझें।

SKL Token Price

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है और Skale Token Price के बारे में बताती है।

SKALE Network क्या है?  

SKALE Network एक ब्लॉकचेन है जिसका लक्ष्य Ethereum की विशेषताओं को बनाए रखते हुए फ़ास्ट और अफोर्डेबल ट्रांज़ैक्शन प्रोवाइड करवाना है। यह डेवलपर्स को गेमिंग, DeFi और AI जैसे क्षेत्रों में dApps बनाने में मदद करती है। Skale की खासियत यह है कि इसमें गैस फीस शून्य है, इसमें स्पेसिफिक एप्लीकेशन के लिए सेपरेट चेन बनाई जा सकती है। यह कांसेप्ट इसे स्केलेबल बनाने में मदद करता है।

Skale Network की EVM Compatibility, Skale Chains के कारण स्केलेबिलिटी, It Remains जैसे नए कोलैबोरेशन, Calypso Hub जैसे इनोवेशन इसे खास बनाते हैं।    

SKL Token का Skale Network में उपयोग  

SKL Token, Skale Network का नेटिव टोकन है, जो नेटवर्क के ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके नेटवर्क में SKL Token का मुख्य उपयोग नेटवर्क फीस पेमेंट, स्नोड ऑपरेटर्स और वैलिडेटर्स को  रिवॉर्ड देनें, गवर्नेंस वोटिंग और Skale Chain रेंट पर लेने के लिए होता है।  

इस तरह, SKL Token स्केल नेटवर्क में फ्यूल की तरह काम करता है। आइये SKL Token का अभी तक का परफॉरमेंस देखते हैं

SKL Token का हिस्टोरिकल परफॉरमेंस

SKL Token की सर्कुलेटिंग सप्लाई 5.94B SKL है और इसे 28.85K होल्डर्स का सपोर्ट प्राप्त है। इसकी मार्केट कैप $286.09M है, जो पिछले 24 घंटे में 50% से ज्यादा बढ़ी है। इसका ऑल-टाइम हाई $1.22 था, जो मार्च 2021 में दर्ज किया गया था। वर्तमान प्राइस इससे 96.26% कम है। इसका ऑल-टाइम लो $0.01592 था, जो जून 2025 में दर्ज हुआ था, और वर्तमान प्राइस इससे 180% ज्यादा है। पिछले 30 दिनों में SKL की कीमत 100% से ज्यादा बढ़ी है। आइये जानते हैं आने वाले समय में Skale Network Price कहाँ तक जा सकता है। 

SKL Token Price Prediction 2025-2030

शॉर्ट टर्म:  

SKL की हालिया 50% कीमत वृद्धि और 150% ट्रेडिंग वॉल्यूम की उछाल से पता चलता है कि मार्केट में मजबूत बुलिश सेंटीमेंट है। टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर, SKL का RSI 87 के ऊपर है, जो ओवरबॉट स्थिति को दर्शाता है, जिसके कारण शोर्ट टर्म में मार्केट करेक्शन देखने को मिल सकता है। हालांकि, ओवरबॉट स्थिति के कारण शॉर्ट टर्म में पुलबैक का रिस्क है और कीमत $0.04 के लेवल तक आ सकती है।  

मीडियम टर्म  

Skale Network की गेमिंग, DeFi, और AI dApps में बढ़ती हुई गतिविधियों के साथ ही BITE Protocol जैसे इनोवेशन, डेवलपर इंगेजमेंट को बढ़ा रहे हैं। यह SKL Token की डिमांड को और बढ़ा सकता है। 2025 के आखिरी क्वार्टर में इसकी प्राइस $0.06-$0.08 के रेंज में ट्रेड कर सकती है। हालांकि, अगर क्रिप्टो मार्केट में करेक्शन आता है, तो कीमत $0.04-$0.06 के बीच स्टेबल हो सकती है।  

लॉन्ग टर्म  

लॉन्ग टर्म में, SKL Token की प्राइस पर 2028 में होने वाली Bitcoin Halving, ब्लॉकचेन इंडस्ट्री में Skale Network की बढ़ती एक्सेप्टेंसऔर Ethereum के साथ इसके इंटीग्रेशन पर निर्भर करेगी। अगर Skale गेमिंग और DeFi dApps में अपनी स्थिति मजबूत करता है, तो 2026 में इसका प्राइस $0.07 से $0.09 के बीच, 2027 में 0.09 से  0.1 के बीच, 2028 में 0.1 से 0.12 के बीच और 2030 तक 0.13 से 0.15 के बीच रह सकता है।  

अगर आप इसी तरह के और भी लेटेस्ट Price Prediction पढ़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए।  

यह प्राइस प्रेडिक्शन वर्तमान प्राइस के आधार पर किया गया है, इन्वेस्टमेंट से पहले DYOR करें। 

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Sticky Banner