Date:

Shiba Inu Price Prediction, क्या $0.001 टारगेट है करीब?

Shiba Inu (SHIB) क्रिप्टो मार्केट का एक ऐसा नाम है जिसे “मीमकॉइन रिवोल्यूशन” का हिस्सा माना जाता है। इस टोकन ने कुछ ही सालों में जबरदस्त हाइप क्रिएट की और लाखों इन्वेस्टर्स को आकर्षित किया। शुरुआत में इसकी तेजी ने जहाँ कई लोगों को बिलेनियर बनाया, वहीँ लम्बे समय से इसके प्राइस में कोई बड़ा मूवमेंट नहीं देखने को मिला। पर अब सवाल यह है कि Shiba Inu Price Prediction 2025 और उसके बाद कैसा दिखता है? खासकर जब कम्युनिटी का सपना है कि SHIB $0.001 तक पहुँचे।

Shiba Inu Price Prediction, SHIB की मौजूदा स्थिति

खबर लिखे जाने तक Shiba Inu Price लगभग $0.00001253 पर ट्रेड हो रहा था और इसकी मार्केट कैप करीब $7.38 बिलियन रही। प्राइस का शॉर्ट-टर्म रेंज $0.000012 से $0.000016 के बीच माना जा रहा है। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि फिलहाल SHIB Token में वोलैटिलिटी बनी रहेगी और कोई बड़ा ब्रेकआउट तभी आएगा जब Shibarium की एडॉप्शन ग्रो करेगी।

Shiba Inu Price Prediction 2025

कई एनालिस्ट्स और प्लेटफॉर्म्स का अनुमान है कि 2025 में SHIB की कीमत $0.00002 से $0.00003 के बीच रह सकती है। कुछ ऑप्टिमिस्टिक प्रेडिक्शन इसे 2030 तक  $0.000086 (ऑल-टाइम हाई) की तरफ जाते हुए मानते हैं।

लेकिन अगर इसे $0.001 तक पहुँचना है, तो यह एक 80x से ज्यादा ग्रोथ होगी, जो मौजूदा मार्केट कैप और सप्लाई स्ट्रक्चर को देखते हुए फिलहाल बहुत दूर की कौड़ी लगती है।

Shiba Inu Price Prediction, क्या $0.001 टारगेट वाकई करीब है?

Shiba Inu कम्युनिटी लंबे समय से यह मान रही है कि Shiba Inu का $0.001 का टारगेट जल्द अचीव होगा। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें पूरी होनी जरूरी हैं:

  1. टोकन बर्निंग - सप्लाई बहुत ज्यादा है और बिना बड़े पैमाने पर टोकन बर्निंग के यह टारगेट असंभव है।
  2. डेवलपमेंट और फंडिंग - हाल ही में SHIB की मार्केटिंग लीड Lucie ने साफ कहा कि टीम के पास नए प्रोडक्ट्स के लिए फंड नहीं है। इसका मतलब है कि डेवलपमेंट स्लो है।
Shiba Inu Price Prediction - Lucie X Post

Source - यह इमेज LUCIE की X Post से ली गई है।

  1. Shibarium की सफलता - Shibarium Layer-2 अगर बड़े पैमाने पर एडॉप्ट होता है, तभी SHIB की वैल्यू में स्थिरता और ग्रोथ दिखेगी।
  2. मार्केट सेंटिमेंट - अगर क्रिप्टो मार्केट में एक और बड़े बुल रन की शुरुआत होती है, तो मीमकॉइन सेगमेंट को फायदा हो सकता है।
Shiba Inu Price Prediction $0.001 का रियलिटी चेक

अगर टेक्निकली देखें, तो $0.001 का टारगेट मतलब है कि SHIB की मार्केट कैप $589 बिलियन से ज्यादा होनी चाहिए, जो आज की तारीख में पूरे Ethereum और कई टॉप प्रोजेक्ट्स के जॉइंट कैपिटलाइजेशन से बड़ा आंकड़ा है। इसलिए मौजूदा आंकड़ों के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह टारगेट अभी सिर्फ एक ड्रीम है।

Shiba Inu का $0.001 टारगेट विशेष परिस्थितियों में संभव

मेरे पास क्रिप्टो ट्रेडिंग और एनालिसिस में तीन साल का अनुभव है और बतौर क्रिप्टो राइटर पिछले 13 सालों से इस इंडस्ट्री को करीब से देख रहा हूँ। Shiba Inu जैसे प्रोजेक्ट्स मुझे शुरू से आकर्षित करते रहे हैं क्योंकि इनकी कम्युनिटी स्ट्रॉन्ग है और हाइप क्रिएट करने की क्षमता भी।

लेकिन मेरा एक्सपीरियंस यही कहता है कि सिर्फ हाइप के दम पर कोई प्रोजेक्ट इतनी बड़ी ग्रोथ नहीं कर सकता। Shiba Inu का $0.001 टारगेट तभी संभव होगा अगर:

  • टोकन बर्निंग बेहद बड़े पैमाने पर हो।
  • Shibarium को बड़े बिज़नेस और डेवलपर्स एडॉप्ट करें।
  • प्रोजेक्ट के पास फंडिंग आए और नई प्रोडक्ट लाइन्स डेवलप हों।
  • कोई बड़ा ग्लोबल इवेंट या इन्फ्लुएंसर इसे पुश करें।

अभी की स्थिति में, SHIB को शॉर्ट-टर्म में $0.00002 से $0.00003 तक पहुँचना रियलिस्टिक लग रहा है, लेकिन $0.001 सिर्फ लंबे समय (2030 के बाद) और बहुत ही अनुकूल परिस्थितियों में संभव हो सकता है।

कन्क्लूजन

Shiba Inu Price Prediction को लेकर कम्युनिटी और एनालिस्ट्स के बीच मतभेद साफ हैं। कम्युनिटी इसे जल्द $0.001 तक पहुँचते देखना चाहती है, जबकि एनालिस्ट्स और आंकड़े फिलहाल इसे 2025 में $0.00002-$0.00003 के बीच ही मान रहे हैं।

मेरे अनुभव के आधार पर, Shiba Inu का फ्यूचर काफी हद तक Shibarium, टोकन बर्निंग और डेवलपमेंट पर निर्भर करता है। जब तक टीम के पास फंडिंग और नए प्रोजेक्ट्स नहीं होंगे, तब तक $0.001 का टारगेट पाना मुश्किल है।

आने वाले सालों में SHIB इन्वेस्टर्स को वोलैटिलिटी का सामना करना होगा, लेकिन अगर डेवलपमेंट और एडॉप्शन में तेजी आई तो यह मीमकॉइन एक बार फिर मार्केट में चर्चा का केंद्र बन सकता है।

डिस्क्लेमर - क्रिप्टोकरेंसी मार्केट वोलैटिलिटी से भरा हुआ है, निवेश करते समय जोखिम को समझ लें और DYOR के आधार पर ही निवेश से जुड़ी योजना बनाएं।

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है। वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।” LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Crypto Top Gainers, आज के Biggest Movers कौन हैं?
Crypto Top Gainers 18 AugustUnite (UNITE)Ultima (ULTIMA)Test (TST)Chainlink (LINK)HTX...
Sticky Banner