Date:

WazirX News, Restructuring Plan को फिर मिली मंज़ूरी

WazirX की मूल कंपनी Zettai Pte Ltd. ने 18 अगस्त को घोषणा की है कि उसकी Amended Scheme of Arrangement को दोबारा वोट के बाद भारी सपोर्ट प्राप्त हुआ है। Revote Results Date वाले दिन सामने आया की इस बार 95.7% स्कीम क्रेडिटर्स ने Amended Scheme के पक्ष में वोट दिया, जो पहले राउंड से भी ज्यादा है। अगर सिंगापुर की कोर्ट Restructuring Plan पर अनुमति देगी, तो कंपनी अपने यूज़र्स को उनके क्रिप्टो फंड्स जल्दी वापस करने की प्रोसेस शुरू करेगी।

WazirX News, Restructuring Plan को फिर मिली मंज़ूरी

Source: यह इमेज WazirX की X पोस्ट से ली गई है, जिसकी लिंक यहां दी गई है।

Restructuring Plan पर क्रेडिटर्स का भरोसा फिर कायम रहा

Amended Scheme के तहत, WazirX के सभी योग्य यूज़र्स जिन्होंने 18 जुलाई 2024 तक क्रिप्टो बैलेंस रखा था, स्कीम क्रेडिटर्स माने गए और उन्हें 30 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक Amended Scheme Voting आखिरी स्टेज में वोटिंग का अवसर दिया गया। Kroll Issuer Services प्लेटफॉर्म पर कराई गई इस वोटिंग में 1,49,559 स्कीम क्रेडिटर्स ने भाग लिया, जिनके पास कुल मिलाकर USD 206,892,988.7 के अप्रूव्ड क्लेम्स थे। 

इनमें से 1,43,190 स्कीम क्रेडिटर्स, यानी 95.7% ने Restructuring Plan के पक्ष में वोट किया। यह संख्या क्लेम वैल्यू के हिसाब से 94.6% बनती है। पिछली बार की तुलना में यह लगभग 2.7% ज्यादा क्रेडिटर्स के पार्टिसिपेशन को दिखाता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि WazirX Restructuring Plan को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है। 

वोटिंग में योजना को भारी वोट मिला

सिंगापुर कंपनी अधिनियम की धारा 210(3AB) के तहत Restructuring Plan को मंजूरी देने के लिए जरूरी था कि कुल वोटिंग में ज्यादा वोट और क्लेम वैल्यू में कम से कम 75% सपोर्ट हो। लेकिन इस बार योजना को इससे कहीं अधिक सपोर्ट मिला है, जो यह साबित करता है कि क्रेडिटर्स Restructuring Plan से खुश हैं और इसके इम्प्लीमेंटेशन को लेकर पॉजिटिव हैं।  

मेरे अनुभव के अनुसार, जब किसी योजना को 75% से अधिक वोटिंग सपोर्ट मिलता है, खासकर क्रेडिट वैल्यू के आधार पर, तो यह मार्केट में भरोसे का मजबूत संकेत होता है। जांच ने भरोसा और मजबूत किया है।

Restructuring Plan की वोटिंग के बाद सभी वोटों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि की गई। Alvarez & Marsal (SE Asia) Pte Ltd. के Joshua Taylor और Henry Anthony Chambers ने सभी वोट्स की स्वतंत्र जांच की और एक ऑफिशियल रिपोर्ट (Vote Report) तैयार की। यह प्रोसेस सुनिश्चित करती है कि हर स्कीम के क्रेडिटर की आवाज़ सुनी गई है और वोटिंग निष्पक्ष तरीके से हुई है। 

अब अगला कदम होगा कोर्ट से मंजूरी लेना

अब Zettai ने सिंगापुर की कोर्ट में संशोधित स्कीम को मंजूरी दिलवाने के लिए एक रिवाइज्ड समन (HC/SUM 940/2025) दायर किया है। जैसे ही कोर्ट से मंजूरी मिलती है, Zettai सभी स्कीम क्रेडिटर्स को लीगल डाक्यूमेंट्स और आगे की प्रोसेस के बारे में इन्फॉर्म करेगा। 

मंजूरी के 10 दिन में पेमेंट शुरू होगा

कोर्ट द्वारा स्कीम को मंजूरी देने के बाद, पहले पेमेंट (First Distribution) की प्रोसेस 10 वर्किंग डेज में शुरू कर दी जाएगी। इसके तहत क्रेडिटर्स को उनके क्रिप्टो बैलेंस का डिस्ट्रीब्यूशन तेज, ट्रांसपेरेंट और नियमों के अनुसार किया जाएगा। यह डिस्ट्रीब्यूशन Zanmai India के माध्यम से किया जाएगा, जो भारत की Financial Intelligence Unit में रजिस्टर्ड रिपोर्टिंग संस्था है। 

संस्थापक ने यूज़र्स का आभार जताया

WazirX के फाउंडर Nischal Shetty ने कहा, दूसरे राउंड में भी इतना मजबूत सपोर्ट मिलना इस बात का सबूत है कि हमने जो रास्ता चुना है, वह निष्पक्ष, ट्रांसपेरेंट और फंड्स रिकवरी का सबसे तेज़ तरीका है। यह साल हम सभी के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन जो भरोसा हमारे यूज़र्स ने दिखाया है, उसके लिए हम बहुत आभारी हैं। 

कन्क्लूजन 

Zettai की नई योजना को दोबारा मिला शानदार सपोर्ट दिखाता है कि यूज़र्स और क्रेडिटर्स को कंपनी पर भरोसा है। अब सबकी नजर सिंगापुर कोर्ट के फैसले पर है। कोर्ट से मंजूरी मिलते ही यूज़र्स को उनके क्रिप्टो फंड्स लौटाने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। यह फैसला सभी के लिए राहत लेकर आ सकता है, क्योंकि इससे लंबे समय से रुके हुए फंड्स वापस मिलने का रास्ता साफ होगा। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि आगे सबकुछ अच्छा ही होगा।

Akansha VyasAkansha Vyas
Akansha Vyas
आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Sticky Banner