Date:

WazirX News, जानिए क्रेडिटर्स को कितने दिन में होगा First Payout

भारत का सबसे चर्चित क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX, पिछले एक साल से सबसे बड़े संकट से गुजर रहा है। जुलाई 2024 में हुए $234 मिलियन के WazirX Hack ने न केवल हज़ारों निवेशकों की पूंजी को रोक दिया बल्कि पूरे भारतीय क्रिप्टो सेक्टर पर एक गहरा सवालिया निशान खड़ा कर दिया। महीनों की कानूनी लड़ाई और रिस्ट्रक्चरिंग की कोशिशों के बाद अब तस्वीर थोड़ी साफ होती दिखाइ दे रही है। हाल ही में हुए Revoting Result में 95.7% क्रेडिटर्स ने अमेंडेड रिकवरी प्लान के फेवर में वोट किया है। यह नतीजा WazirX के लिए राहत की बड़ी खबर है, लेकिन अब असली चुनौती सामने है, पहले पेआउट तक का सफर और उसके बाद का ट्रस्ट रिकवरी।

WazirX - Nischal Shetty X Post

Source - Nischal Shetty की X Post से ली गई है।

Revoting ने दिलाई उम्मीद

Revoting का नतीजा यह साफ कर देता है कि ज्यादातर यूज़र्स ने WazirX को एक और मौका देने का फैसला किया है। लगभग 1.5 लाख क्रेडिटर्स ने वोटिंग में हिस्सा लिया और भारी बहुमत से इस रिकवरी प्लान का समर्थन भी किया। अब सारी नजरें Singapore Court पर हैं, जहां इस प्लान को मंजूरी मिलनी बाकी है। अगर कोर्ट ग्रीन सिग्नल दे देता है तो कंपनी ने साफ किया है कि 10 बिजनेस डेज़ के भीतर पहला पेआउट शुरू कर दिया जाएगा।

लेकिन सवाल यह नहीं है कि पेआउट कब होगा, बल्कि यह है कि क्या यह प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो पाएगी या फिर नई दिक्कतें खड़ी होंगी।

पेआउट होने में क्या आ सकती है दिक्कते 

Revoting का रिजल्ट पॉजिटिव है, लेकिन आगे का रास्ता इतना आसान नहीं है। इसमें कई सारी रूकावटे भी हैं, जिन्हें हम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं -

पहली चुनौती - कोर्ट की मंजूरी

भले है क्रेडिटर्स द्वारा WazirX Restructuring Plan को फिर मंज़ूरी मिली है और Singapore Court की मंजूरी टेक्निकली फॉर्मेलिटी नजर आती हो, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। किसी भी क्रेडिटर को अधिकार है कि वह आपत्ति दर्ज करे। यदि किसी बड़े ग्रुप ने विरोध किया तो कोर्ट सुनवाई लंबी खींच सकता है। ऐसे में पहला पेआउट अगले 15–20 दिनों में नहीं बल्कि 2–3 महीने भी खिसक सकता है। इस मामले में निवेशकों की बेचैनी पहले ही काफी बढ़ चुकी है और देरी की स्थिति में गुस्सा और अविश्वास दोनों गहराने की संभावना है।

दूसरी चुनौती - सिक्योरिटी और ट्रस्ट

हैक के बाद WazirX की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी सिक्योरिटी पर सवाल रहा है। क्रेडिटर्स को पैसा मिलना जरूरी है, लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी यह है कि वे प्लेटफॉर्म पर दोबारा भरोसा करें। अगर पेआउट के बाद भी कोई नई सिक्योरिटी लीक या टेक्निकल गड़बड़ी सामने आती है, तो यह WazirX के लिए घातक साबित हो सकती है। कंपनी को अब केवल फाइनेंशियल रिकवरी नहीं बल्कि ट्रस्ट रिकवरी प्लान पर भी उतना ही ध्यान देना होगा।

तीसरी चुनौती - ऑपरेशनल तैयारी

पिछले एक साल में WazirX के कई ऑपरेशंस ठप रहे हैं। अब जब एक्सचेंज दोबारा शुरू करने की योजना बना रहा है तो यह देखना होगा कि क्या उसके पास पर्याप्त ऑपरेशनल स्टाफ, टेक्निकल सपोर्ट और कस्टमर सर्विस है या नहीं। हजारों क्रेडिटर्स को पेमेन्ट करना आसान काम नहीं है। छोटा सा डिले या ट्रांजैक्शन फेलियर से सोशल मीडिया पर बड़ा विरोध शुरू हो सकता है।

कितनी जल्दी मिल सकता है पहला पेआउट?

अगर कोर्ट की मंजूरी बिना किसी बड़ी आपत्ति के मिल जाती है, तो सितंबर के पहले हफ्ते में ही क्रेडिटर्स को पहला पेआउट मिलने की उम्मीद है। लेकिन अबतक जो घटनाक्रम रहा उससे मेरा अंदाज़ा यही कहता है कि यह प्रक्रिया कुछ लंबी खिंच सकती है। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बतौर लेखक अपने अनुभव के अनुसार मैं कह सकता हूँ कि, इस तरह की कानूनी और ऑपरेशनल जटिलताओं में अक्सर अप्रत्याशित देरी होती है। इस लिहाज़ से निवेशकों को कम से कम अक्टूबर तक की टाइमलाइन ध्यान में रखनी चाहिए।

क्रेडिटर्स क्या उठा सकते हैं कानूनी कदम 

हालांकि 95% से ज्यादा क्रेडिटर्स ने रिकवरी प्लान के पक्ष में वोट दिया है, फिर भी असंतुष्ट निवेशकों का एक छोटा वर्ग कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा सकता है। यह आपत्ति रिकवरी अमाउंट के प्रतिशत, वितरण के तरीके या पेआउट टाइमलाइन को लेकर हो सकती है। ऐसे केस में Singapore Court सुनवाई करके ही आगे बढ़ेगा, जिससे पूरी प्रक्रिया धीमी हो जाएगी।

उम्मीद और डर दोनों बरक़रार 

एक क्रिप्टो एनालिस्ट और ऑब्जर्वर के तौर पर मैं यह मानता हूँ कि WazirX इस समय सबसे नाजुक मोड़ पर है। Revoting का रिजल्ट पॉजिटिव है और यह दिखाता है कि लोग अब भी उम्मीद रखे हुए हैं। लेकिन यह समर्थन लंबे समय तक तभी टिकेगा जब कंपनी अगले कुछ हफ्तों में ट्रांसपेरेंसी और एफिशिएंसी दिखा पाए।

मेरे अनुभव के अनुसार, पेआउट तो एक शुरुआत है। अगर WazirX इस मौके को सही तरह से हैंडल नहीं करता, तो यूज़र्स का भरोसा पूरी तरह टूट सकता है और इसका असर न सिर्फ WazirX बल्कि पूरे भारतीय क्रिप्टो इकोसिस्टम पर पड़ेगा। इसलिए कंपनी को तुरंत सिक्योरिटी ऑडिट, रियल-टाइम अपडेट्स और एक हेल्पलाइन जैसी सुविधाएं शुरू करनी चाहिए ताकि यूज़र्स को लगे कि उनकी चिंता सुनी जा रही है।

कन्क्लूजन 

WazirX अब फिनिश लाइन के बेहद करीब है। कोर्ट की मंजूरी मिलते ही 10 बिजनेस डेज़ में पहला पेआउट संभव है, लेकिन रास्ते में कई अड़चनें अभी भी हैं। क्रेडिटर्स की संभावित आपत्तियां, ऑपरेशनल कमियां और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का दबाव, ये सभी फैक्टर तय करेंगे कि आने वाले महीने WazirX के लिए नए विश्वास का दौर शुरू करेंगे या फिर एक और संकट की कहानी लिखेंगे।

अभी के लिए यूज़र्स के पास उम्मीद करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। लेकिन यह तय है कि आने वाले 30-60 दिन WazirX और उसके हजारों निवेशकों के लिए सबसे अहम साबित होंगे।

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है। वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।” LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Starknet क्या है, STRK Token के बारे में जानिए
Starknet क्या है?Starknet Ecosystem: dApps और टूल्स की दुनियाSTRK...
Sticky Banner