Date:

Dogecoin Price Prediction 2035, 10 साल बाद $50 होगा प्राइस   

Dogecoin, साल 2014 में बनाया गया दुनिया का सबसे पहला Memecoin था, अपनी लॉन्च के 10 साल बाद भी दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली क्रिप्टोकरेंसी में से एक है। यह Market Cap के आधार पर दुनिया की 10वी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी और सबसे बड़ा Memecoin है। ऐसे में इस कॉइन का चर्चा में बना रहना और इसके फ्यूचर प्राइस को लेकर सवाल भी हमेशा पूछे जाते हैं। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि आने वाले 10 वर्षों में Dogecoin Price कहाँ तक जा सकता है।

मतलब हम चर्चा करने वाले हैं Dogecoin Price Prediction 2035 के बारे में, आइये सबसे पहले इसके अब तक के परफॉरमेंस पर नज़र डालते हैं।

Dogecoin का हिस्टोरिकल परफॉरमेंस

Dogecoin 2013 में अस्तित्व में आया और इसकी ट्रेडिंग 1 जनवरी 2014 से शुरू हुई। लॉन्चिंग के समय इसका प्राइस $0.00042 था। इसके बाद मई 2015 में इस टोकन ने अपने आल टाइम लो स्तर  $0.00008547 को छुआ, लेकिन इसके बाद इस टोकन ने जबरदस्त वापसी करते हुए यह टोकन मई 2021 में $0.7376 के आल टाइम हाई लेवल को छु लिया। तब से इस टोकन की कम्युनिटी, होल्डर्स और क्रिप्टोकरेंसी सपोर्टर Dogecoin Price $1 तक पहुँचने के लिए आशान्वित हैं, अगर आप जानना चाहते हैं कि क्या Dogecoin Price 2025 में $1 तक पहुँच सकता है तो इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।

Dogecoin का हालिया परफॉरमेंस 

Dogecoin के 10 साल साल बाद के परफॉरमेंस को जानने से पहले हम जानेंगे की पिछले एक साल में इस टोकन ने कैसा परफॉर्म किया है। Dogecoin की वर्तमान कीमत $0.2186 है जो इसके ATH से लगभग 70% कम और आल टाइम लो प्राइस से 255169.09% ज्यादा है। इसकी इसी जबरदस्त परफॉरमेंस के कारण इस टोकन पर इतने लम्बे समय बाद भी इन्वेस्टर्स और क्रिप्टो ट्रेडर्स का भरोसा बना हुआ है। अगर पिछले एक साल का परफॉरमेंस देखा जाए तो इस टोकन की वैल्यू में 110% से ज्यादा की वृद्धि हुई है। जो यह दिखाता है की Memecoin में लगातार बढ़ रहे कॉम्पिटिशन के बीच भी इस लीजेंडरी टोकन ने अपना होल्ड बनाया हुआ है। 

Dogecoin Price Chart- Coinmarketcap

Source: यह इमेज CoinMarketCap की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गयी है  

इसकी प्राइस की बढ़ोतरी में सबसे बड़ी समस्या इसकी अनलिमिटेड सप्लाई और यूटिलिटी का न होना है और इसकी सप्लाई का लगातार बढ़ना भी इसकी प्राइस पर नेगेटीव इम्पैक्ट डालता है। हालांकि यह सभी समस्याएं इस टोकन से शुरुआत से जुड़ी है, इसके बावजूद भी अपनी लॉन्चिंग के बाद से अब तक Dogecoin 39011.23% की वृद्धि दिखा चुका है। 

अब तक हमने Dogecoin के हिस्टोरिकल परफॉरमेंस और पिछले एक साल के परफॉरमेंस को जाना है, इसी आधार पर हम अनुमान लगायेंगे 10 साल बाद यानी साल 2035 में Dogecoin Price क्या हो सकता है। 

Dogecoin Price Prediction 2035, क्या होगा 10 साल बाद DOGE Price

हम इस Price Prediction में DOGE Token के प्राइस का अनुमान इसके अभी तक के परफॉरमेंस के आधार पर लगायेंगे। पिछले 10 साल में Dogecoin का प्राइस 39011.23% बढ़ा है, इस तरह से देखा जाए तो इस टोकन ने लगभग 82% कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से वृद्धि की है। अगर आने वाले 10 सालों में भी यह कॉइन इसी ग्रोथ रेट को बनाए रखता है (हम गणना में आसानी के लिए इसे 80% मान कर चलते हैं) तो Dogecoin वर्तमान कीमत $0.2186 से यह लगभग 35,600% बढ़कर $77.98 तक जा सकता है। जो एक Memecoin के लिहाज से जबरदस्त परफॉरमेंस होगी। इसे आप इस चार्ट से समझ सकते हैं,

Dogecoin Price Prediction for Next 10 Years
YearValue ($)
Dogecoin Price Prediction 20250.2186
Dogecoin Price Prediction 20260.3931
Dogecoin Price Prediction 20270.7076
Dogecoin Price Prediction 20281.2737
Dogecoin Price Prediction 20292.2927
Dogecoin Price Prediction 20304.1268
Dogecoin Price Prediction 20317.4282
Dogecoin Price Prediction 203213.3707
Dogecoin Price Prediction 203324.0673
Dogecoin Price Prediction 203443.3211
Dogecoin Price Prediction 203577.9780

हालांकि इस प्रेडिक्शन में हमने इसकी बढ़ती हुई सप्लाई के प्रभाव को शामिल नहीं किया है, जो इसकी वैल्यू को नेगेटिव इम्पैक्ट कर सकता है, लेकिन अगर इस टोकन की यूटिलिटी सामने आती है और इसका उपयोग बढ़ता है तो यह इसके अनलिमिटेड सप्लाई के प्रभाव को समाप्त भी कर सकता है। 

क्रिप्टो मार्केट बहुत ही वोलेटाइल है और इसमें हर रोज़ कोई नया कॉइन करिश्मा दिखाता रहता है, ऐसे में इतने लम्बे समय तक कम्युनिटी, इन्वेस्टर्स और Elon Musk जैसे बड़े क्रिप्टो इन्फ्लुएंसर का सपोर्ट Dogecoin के पक्ष को मजबूत करते हैं। लेकिन इसकी सप्लाई का अनलिमिटेड होना और किसी प्रकार की यूटिलिटी का सामने न आना इसकी ग्रोथ में रुकावट ला सकता है। 

अगर Dogecoin की अब तक की परफॉरमेंस देखी जाए तो यह एक कल्ट की तरह क्रिप्टो मार्केट में बना हुआ है, इस आर्टिकल में दिए गए अनुमान क्रिप्टो मार्केट की वर्तमान स्थिति पर आधारित है, इन्वेस्टमेंट से पहले DYOR जरुर करें।   

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Sticky Banner