
Kaspa Coin Price Prediction 2025, साल के अंत तक क्या होगा प्राइस
Kaspa एक प्रमुख Layer 1 Blockchain है, जो सिक्योरिटी और डिसेंट्रलाइजेशन के साथ-साथ स्केलेबिलिटी भी प्रोवाइड करने का दावा करती है। यह BlockDAG Technology पर काम करने वाली पहली Blockchain है, यह टेक्नोलॉजी इसे 10 ब्लॉक पर सेकंड बनाने की एबिलिटी देती है। जिसके कारण यह दूसरी Layer 1 Blockchains के मुकाबले तेजी से ट्रांज़ैक्शन प्रोसेस कर पाती है। इसकी इन्हीं सब खासियतों के कारण इसे लेकर इन्वेस्टर्स हमेशा उत्साहित रहते हैं और अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि 2025 के आखिरी तक यह क्रिप्टोकरेंसी कहाँ तक पहुँच सकती है।
आज हम इस आर्टिकल में हम Kaspa Coin Price Prediction 2025 की चर्चा करेंगे।
Kaspa Coin का वर्तमान परफॉरमेंस

Source: Kaspa Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
आज 5 सितम्बर 2025 को Kaspa $0.08282 पर ट्रेड कर रहा है, पिछले 24 घंटे में इसके प्राइस में 0.52% की कमी देखी गयी है। इसकी वर्तमान मार्केट कैप $2.2B है और इसका पिछले 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम $27.57M है, मार्केट कैप के अनुसार यह क्रिप्टोकरेंसी वर्तमान में 46वे स्थान पर है। अगस्त 2024 में यह अपने All Time High $0.2075 पर थी, इसका वर्तमान मूल्य इससे 60.03% कम है, इसका मतलब है कि इस कॉइन के प्राइस में अब भी बढ़ोतरी की गुंजाइश बाकी है। Kaspa Coin भी Bitcoin की तरह ही एमिशन शेड्यूल के तहत धीरे-धीरे कॉइन रिलीज़ करता है, इसकी टोटल सप्लाई 2057 तक मार्केट में आने का अनुमान है।
Kaspa Coin के टेक्निकल इंडिकेटर
इसका RSI(14) Score 44 है, जो फिलहाल न्यूट्रल कंडीशन को दिखाता है। इसका 50 दिन का Simple Moving Average $0.088548 है और 200 दिनों का Simple Moving Average 0.086417 है, इसका वर्तमान प्राइस इन दोनों से कम है। जो Kaspa Price को लेकर बियरिश कंडीशन को इंडीकेट कर रहा है। टेक्निकल इंडिकेटर्स के आधार पर यह समझा जा सकता है कि अगर जल्द ही पॉजिटिव मोमेंटम नहीं आता है तो आने वाला समय Kaspa Coin के लिए मुश्किल भरा हो सकता है।
Kaspa Coin Price Prediction 2025
Kaspa क्रिप्टो मार्केट के उन कुछ चुनिन्दा ब्लॉकचेन में से एक है जो कम्युनिटी के द्वारा चलाये जा रहे हैं। इसकी स्पीड, डिसेंट्रलाइजेशन और सिक्योरिटी इसे दुसरे Layer 1 Blockchain से अलग बनाती है। BlockDAG Technology इस साल फिर से BlockDAG Project के कारण चर्चा में रही है। आने वाले समय में इसकी इन सभी खासियतों के कारण लॉन्ग टर्म में डेवलपर्स एडॉप्शन बढ़ने के साथ इसकी डिमांड बढ़ने की सम्भावना है।
Short Term Price Prediction
Kaspa Coin पिछले कुछ समय से बियरिश मोमेंटम में है, इसके प्राइस पर आने वाले महीनों में मैक्रो मार्केट सेंटिमेंट का प्रभाव सबसे महत्त्वपूर्ण होगा। अगर Crypto Market में आगे स्ट्रांग बुल मोमेंटम आता है तो सितम्बर के आखिर तक इसका प्राइस $0.10 के आसपास रह सकता है। लेकिन अगर इसमें बियरिश मोमेंटम बना रहता है तो ग्रेजुअल डिक्लाइन के साथ यह करेंसी सितम्बर के आखिर तक $0.07 से $0.06 के बीच ट्रेड कर सकती है।
Long Term Price Prediction
कई एनालिस्ट मान रहे हैं कि अगर अक्टूबर में US SEC के द्वारा Crypto ETF को मंजूरी मिलती है तो उसके बाद Crypto ETF की वेव भी आ सकती है। ऐसे में Kaspa जैसा कम्युनिटी ड्रिवेन प्रोजेक्ट इसके लिए एक स्ट्रांग कंटेंडर है, अगर Kaspa ETF को US में मंजूरी मिलती है तो इस कॉइन की वैल्यू में तेज बढ़ोतरी संभव है। ऐसा होने पर इस क्रिप्टोकरेंसी की प्राइस तेजी से बढ़ सकती है, अगर $0.096 के रेजिस्टेंस को ब्रेक करता है तो इसका प्राइस तेजी से बढ़ते हुए $0.15 तक जा सकता है, लेकिन अगर यह $0.075 से नीचे जाता है तो यह बड़ी गिरावट के साथ $0.06 से $0.05 के बीच ट्रेड कर सकता है।