Kadena के KDA Coin को बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों ने किया Delist, आगे क्या
KDA Coin Price Rebound की उम्मीदें हो रही धुंधली
Kadena Team के द्वारा ऑपरेशन शटडाउन की घोषणा के बाद KDA Coin Price में भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इसके बाद भी कुछ एनालिस्ट इसकी वापसी की उम्मीद कर रहे थे। उनकी इन उम्मीदों को और बड़ा झटका तब लगा जब बड़े Crypto Exchanges ने KDA Coin Delisting की घोषणा कर दी।
Source: यह इमेज OKX की Official Website से ली गयी है।
क्या है मामला
Kadena Price Crash और टीम के द्वारा ऑपरेशन बंद करने की अनाउंसमेंट के बाद OKX और Bybit द्वारा KDA Delisting की घोषणा की गयी है।
- OKX, KDA/USDT और KDA/USDⓈ ट्रेडिंग पेयर 29 अक्टूबर को 1.30 PM से 3.30 PM IST के बीच डीलिस्ट करेगा।
- OKX पर इसकी ट्रेडिंग 26 अक्टूबर से 2.30 PM IST से बंद हो जाएगी।
- Bybit पर 24 अक्टूबर से इसका Collateral and Lending Asset के रूप में उपयोग और KDA/USDT Perpetual Contract बंद हो जाएगा।
इन बड़े एक्सचेंज द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद इसके होल्डर्स और कम्युनिटी के बीच वापसी की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।
KDA Coin Delisting का क्या होगा असर
ऑपरेशन बंद करने की घोषणा के बाद से अब तक इस टोकन के प्राइस में लगभग 75% की गिरावट आ चुकी है। अब OKX और Bybit Delisting का असर इस पर दो तरफ़ा होने वाला है।
- Kadena Community और होल्डर्स का इसकी वापसी को लेकर भरोसा कमजोर पड़ेगा।
- दुसरे एक्सचेंज भी KDA Coin Delisting का फैसला ले सकते हैं।
- टोकन को लेकर पहले से चल रहे नेगेटिव सेंटिमेंट और स्ट्रांग हो सकते हैं, जो Kadena Price को और गिराएगा।
इस तरह से देखा जाए तो KDA Coin Delisting के इस फैसले ने इसकी वापसी की उम्मीदों को और धुंधला कर दिया है।
क्या Kadena अब भी वापसी कर सकता है
Kadena Team द्वारा लिए गए ऑपरेशन बंद करने के फैसले के बाद इस प्रोजेक्ट का जिम्मा कम्युनिटी और वेलिडेटर्स पर आ गया था। लेकिन बड़े एक्सचेंजों द्वारा लिए गए इस तरह के डिसिजन कम्युनिटी के होसलों को कमजोर कर सकते हैं।
इस प्रोजेक्ट की कम्युनिटी को चाहिए की जल्द से जल्द मजबूत कदम उठाए। जल्द ही अगर कोई विकल्प सामने नहीं आता है तो इस प्रोजेक्ट की वापसी बहुत मुश्किल हो सकती है। हालांकि इसे Binance और Bybit जैसे बड़े एक्सचेंज का सपोर्ट अब भी प्राप्त है।
इन्वेस्टर्स को सतर्कता बरतने की जरुरत
क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट जब इस तरह से अचानक बंद होता है तो FUD तेजी से फैलती है। ऐसे में प्राइस वोलेटिलिटी भी बहुत बढ़ जाती है। ऐसे में इन्वेस्टर्स के लिए जरुरी है कि
- अफवाहों से बचें।
- किसी भी तरह का निवेश पूरी जांच के बाद ही करें।
- किसी भी प्राइस एक्शन के आधार पर निर्णय लेने की बजाये रिसर्च के आधार पर निर्णय लें।
कन्क्लूज़न
Kadena जैसे बड़े प्रोजेक्ट का इस तरह से अचानक बंद होना पूरे क्रिप्टो मार्केट के लिए झटके की तरह है। अब OKX और Upbit Delisting ने इसकी वापसी की उम्मीदों को भी कमजोर कर दिया है।
इस घटना ने क्रिप्टोकरेंसी की वल्नरेबिलिटी को भी उजागर किया है। Crypto Community के लिए यह संकेत है कि इस तरह के इंसिडेंट से बचाव के उपाय खोजे जाएं। नहीं तो डिसेंट्रलाइज़्ड फाइनेंस को लेकर चल रहा यह आन्दोलन कमजोर भी पड़ सकता है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।