Hyperliquid ने लांच किया Cat themed NFT Collection
NFT News

Hyperliquid ने लॉन्च किया Hypurr NFTs Collection

Hypurr NFTs Digital Collectibles की दुनिया में नयी एंट्री

Hyperliquid ने अपने शुरूआती समर्थकों को एक खास तोहफा दिया है। इसने 28 सितंबर 2025 को HyperEVM पर Unique Hypurr NFTs लॉन्च किये हैं, इन्होनें लॉन्चिंग के साथ ही इन्होनें NFT Marketplace OpenSea पर ट्रेडिंग और कम्युनिटी इंगेजमेंट दोनों में नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। ये Cat-themed हैं और Hyperliquid की कम्युनिटी को डायरेक्ट Airdrop किए गए हैं।

आइए विस्तार से जानते हैं कि इसमें क्या खास है और इसे लेकर इतनी चर्चा क्यों हो रही है।

Hypurr NFTs

Source: यह इमेज OpenSea से ली गयी है।

क्या हैं Hypurr NFTs?

यह Community के लिए डिज़ाइन किए गए डिजिटल कलेक्टिबल हैं। इसमें से हर Digital Collectible में कम्युनिटी के अलग-अलग मूड, हॉबी और पर्सनालिटी को cat के रूप में दिखाया गया है।

इसके टेक्निकल पार्ट को देखें तो यह Token HyperEVM पर आधारित हैं। HyperEVM एक ऐसी एडवांस टेक्नोलॉजी है जो इस ब्लॉकचेन के मैन नेटवर्क को HyperCore से जोडती है, जिससे डेवलपर्स को लेंडिंग और टोकेनाइज़ेशन जैसे यूज़ केस के साथ एप्लीकेशन्स बनाना आसान हो जाता है। स्पष्ट है कि ये सिर्फ आर्ट तक सीमित नहीं हैं, बल्कि Ecosystem की ग्रोथ और यूटिलिटी बढ़ाने में भी योगदान देंगे।

इस तरह की टेक्नोलॉजी इनको और इंटरैक्टिव बनाती है और कम्युनिटी के बीच इंगेजमेंट बढ़ाती है। HyperEVM और HyperCore के इंटीग्रेशन के कारण डेवलपर इनका उपयोग करके आसानी से नए फीचर्स जैसे NFT-based Lending या रिवॉर्ड सिस्टम एक्सिक्यूट कर सकते हैं।

NFTs का डिस्ट्रीब्यूशन और Genesis Event

इसका डिस्ट्रीब्यूशन बहुत ही सुनियोजित तरीके से हुआ है, जिसमें इसके शुरूआती सपोर्टर्स और कंट्रीब्यूटर्स के वॉलेट में इन्हें Airdrop किया गया।

  • Genesis Event: नवंबर 2024 में आयोजित, जिसमें HyperEVM फरवरी 2025 में लॉन्च हुआ।
  • कुल Token: 4,600
    • 4,313 शुरुआती कंट्रीब्यूटर्स और सपोर्टर्स के लिए।
    • 144 Hyper Foundation के लिए।
    • 143 Hyperliquid Labs, आर्टिस्ट और अन्य कंट्रीब्यूटर्स के लिए।

फाउंडेशन ने यह स्पष्ट किया है कि नयी NFTs नहीं मिंट होने वाली है, इसलिए यूज़र्स ध्यान रखें और किसी भी तरह के स्कैम से बचे। जो भी Hypurr NFT बनाए गए हैं वो एलिजिबल यूज़र्स को सीधे उनके वॉलेट में भेज दिए गए हैं। Hyper Foundation ने यह सुनिश्चित किया कि यह सही लोगों तक पहुंचे और Sybil Behavior, एक व्यक्ति को एक से अधिक बार डिस्ट्रीब्यूशन से इसे बचाया गया है।

यह एप्रोच Hyperliquid की क्रेडिबिलिटी को और मजबूत बनाता है और फ्यूचर NFT Drops के लिए प्लेटफार्म सेट करता है।

Hypurr NFTs का मार्केट इम्पैक्ट

इसके लॉन्च के तुरंत बाद NFT Marketplace OpenSea पर इन्हें ट्रेड किया गया।

  • कुछ रेयर Hypurr NFTs की कीमत 4.7 लाख USD तक पहुंच गई।
  • OpenSea पर टोटल ट्रेडिंग वॉल्यूम 44.6 मिलियन USD तक चला गया और इसका फ्लोर प्राइस 68,900 USD तक पहुँच गया।

इसकी ट्रेडिंग एक्टिविटी इसकी स्ट्रांग कम्युनिटी और ब्रांड को दर्शाती है। कम्युनिटी के लिए यह एक सिग्नल है कि उनकी अर्ली सपोर्ट और कॉन्ट्रिब्यूशन की वैल्यू Digital Collectibles में भी दिखती है।

इनकी फ्यूचर यूटिलिटी और बेनिफिट

यह सिर्फ एक गिफ्ट नहीं हैं, यह Hyperliquid के ग्रोथ और नए फीचर्स का सेलिब्रेशन भी हैं।

आने वाले समय में इन इनसे यूज़र्स को एडिशनल बेनिफिट मिलने की संभावना है, जैसे:

  • NFT holders के लिए ट्रेडिंग डिस्काउंट।
  • नए फीचर और प्लेटफार्म टूल्स तक प्रायोरिटी एक्सेस।
  • कम्युनिटी इवेंट्स और रिवार्ड्स में पार्टिसिपेशन का मौका।

Hyperliquid का विज़न डिजिटल फाइनेंस और NFTs के इकोसिस्टम को और एंगेजिंग एवं एक्सेसिबल बनाना है।

कन्क्लूज़न

Hyperliquid की इस पहल से यह साफ है कि Digital Collectibles का भविष्य सिर्फ ओनरशिप तक सीमित नहीं है, इसमें कम्युनिटी इंटरेक्शन और प्लेटफार्म बेनिफिट भी शामिल होंगे। इसके साथ, Hyperliquid ने क्रिप्टो और NFT Ecosystem में नए स्टैंडर्ड्स सेट किए हैं।

इस तरह से इस NFT Collection Airdrop के साथ Hyperliquid ने एक नया ट्रेंड शुरू किया है, यह ट्रेंड कहाँ तक पहुंचेगा यह देखने वाली बात होगी। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें