Manyu Coin Price Prediction, 200% उछाल के बाद आगे क्या
Crypto Price Prediction

Manyu Coin Price Prediction, क्यों आया 200% का उछाल, आगे क्या 

3 महीने में 3000% की बढ़ोतरी, कहाँ तक जाएगा Manyu Coin

क्रिप्टो स्पेस में अक्सर इन्वेस्टर नेक्स्ट Dogecoin या Shiba Inu की तलाश में रहते हैं, जो उनके इन्वेस्टमेंट को 10 या 20 गुना नहीं बल्कि हज़ार गुना कर सके। इसी क्रम में हाल ही में एक Dog Themed Memecoin चर्चा में आया है, जिसके प्राइस में पिछले 7 दिनों में 200% से ज्यादा का उछाल देखा गया। 

इस आर्टिकल में हम इस कॉइन की वैल्यू में आये इस बड़े उछाल के कारण को जानेंगे और बात करेंगे Manyu Coin Price Prediction के बारे में।

Manyu Fun Degas 2.0 Upgrade

Source: यह इमेज Manyu Community की X Post से ली गयी है। 

क्या है Manyu Coin में आये इस बड़े उछाल का कारण 

इसके Price में हुई यह बढ़ोतरी कई नए डेवलपमेंट का परिणाम है, जिनमें इसकी नयी यूटिलिटी, लिस्टिंग और कम्युनिटी के बढ़े हुए उत्साह का मिला जुला परिणाम माना जा सकता है,

  • Degas 2.0 Upgrade: 18 सितम्बर को इसकी Community के द्वारा इसके टोकन लॉन्चिंग प्लेटफार्म ManyuFun पर यह अपग्रेड लॉन्च किया गया, यह प्लेटफार्म Ethereum पर काम करता है और यूज़र को नए Memecoin बनाने की फैसिलिटी प्रोवाइड करता है। इसलिए इसे Ethereum का Pump Fun भी कहा जाता है। 
  • HTX Listing: 29 सितम्बर को हुई HTX Listing ने इस टोकन के एक्सपोज़र को बढ़ाया, जिसके बाद इसने ट्रेडिंग वॉल्यूम और प्राइस दोनों में उछाल के साथ नया ATH बनाया। इसके बाद से ही इसके Binance जैसे बड़े प्लेटफार्म पर लिस्टिंग की बातें भी होने लगी है, जिससे रिटेल ट्रेडर्स भी इस Dog Themed Memecoin को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

इन नए डेवलपमेंट के कारण और 30 सितम्बर को इसकी टीम के द्वारा नयी घोषणा के स्पेकुलेशन से इसकी कम्युनिटी सेंटिमेंट बहुत हाई दिखाई दे रहे हैं और CoinMarketCap पर यह ट्रेंडिंग टोकन की लिस्ट में शामिल हो गया है। 

अब बढ़ा सवाल यह है कि इस टोकन की Price आगे कहाँ तक जा सकती है, क्या है Manyu Coin Price Prediction। 

Manyu Coin Price की वर्तमान स्थिति 

Manyu Coin Price today

Source: मन्यु Coin Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।  

CoinMarketCap से प्राप्त डाटा के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इसका यह टोकन लगभग 36% की बढ़ोतरी के साथ $0.00000005448 पर ट्रेड कर रह है। इसी दौरान इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 120% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। यह इस Memecoin के प्रति मार्केट में बढ़ रहे इंटरेस्ट को दिखाता है। 

फिलहाल KuCoin और HTX जैसे छोटे क्रिप्टो एक्सचेंज पर ही इसकी लिस्टिंग हुई है, जिसके कारण इसका एक्सपोज़र बहुत कम है और होल्डर्स की संख्या भी 30 हजार के आसपास ही है। जो बहुत छोटी संख्या है ऐसे में इसके Price में बड़ी फिलहाल बड़ी वोलेटिलिटी देखने को मिल सकती है। 

Trading View से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इसका 14 दिनों का RSI Score 84 है, जो Overbought कंडीशन को दिखाता है। पिछले कुछ घंटों में इसके प्राइस में आया करेक्शन इसी का परिणाम दिखाई देता है। अब भी इसका मार्केट कुलिंग ऑफ पीरियड से गुजर रहा है, लेकिन जल्द ही हमें इसके प्राइस में रिबाउंड देखने को मिल सकता है। 

Manyu Coin Price Prediction, क्या दे सकता है 1000 गुना रिटर्न

अब तक की चर्चा में हमने जाना कि इस Token के प्राइस में आया उछाल ManyuFun में हुए अपग्रेड, HTX Listing और इसके बाद इसके पक्ष में बने पॉजिटिव सेंटिमेंट का परिणाम है। ऐसे में इसका भविष्य इसी बात पर निर्भर करने वाला है कि अब बड़े हुए एक्सपोज़र के बाद यह कितने नए इन्वेस्टर्स को अपने साथ जोड़ पाता है। Ethereum पर लॉन्च हुई इसके नए प्लेटफार्म का एडॉप्शन भी इसके प्राइस पर बड़ा असर डाल सकता है। लेकिन इस सबसे ऊपर Binance या किसी बड़े प्लेटफार्म पर लिस्टिंग इसके एक्सपोज़र को कई गुना बढ़ा सकती है। 

बुलिश सिनेरियो में अगर इस कॉइन की Binance या किसी बड़े प्लेटफार्म पर जल्द ही लिस्टिंग होती है और ManyuFun Platform पर यूज़र्स की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो इस साल के आखिर तक टोकन का प्राइस $0.0000001 से $0.0000003 तक पहुँच सकता है। 

बियरिश सिनेरिओ में अगर यह नयी लिस्टिंग से बनी हाइप ख़त्म होती है, इसके प्लेटफार्म पर एक्टिविटी भी नहीं बढती और नए होल्डर्स नहीं आते हैं तो इसका प्राइस $0.00000008 से $0.0000001 के बीच स्थिर हो सकता है। 

होल्डर्स की संख्या कम होने के कारण इसके मार्केट में बड़ी वोलेटिलिटी देखने को मिल सकती है, यूज़र्स को ट्रेडिंग के समय इसका ध्यान रखना चाहिए।

अगर आप जानना चाहते हैं कि इन्वेस्टर्स के लिए क्यों है Manyu, Best Crypto Under 1 Rupee, तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 

Disclaimer: Crypto Market वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।     

Ronak Ghatiya

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें