Shibarium Bridge Hack के बाद अब क्या होगा Come Back?
Crypto News

Shibarium Bridge Hack के बाद अब क्या कर पाएगा Come Back?

क्या Come Back कर पाएगा Shibarium, Lucie ने दी जानकारी 

12 सितंबर 2025 को Shibarium PoS Bridge पर हुए हैक ने Shiba Inu Community और पूरे क्रिप्टो इंडस्ट्री को झटका दिया। Hackers ने “अनऑथराइज्ड वेलिडेटर साइनिंग पावर” का इस्तेमाल करते हुए ETH, SHIB और $ROAR जैसे टोकन्स को ब्रिज से बाहर निकाल लिया। यह सिर्फ एक सिक्योरिटी ब्रीच नहीं था, बल्कि Shibarium Bridge के शुरुआती सेटअप और Key Management पर भी सवाल उठा गया।

इस घटना के बाद Shiba Inu की लीड मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस्ट @LucieSHIB ने एक डिटेल्ड पोस्ट शेयर की। उन्होंने साफ कहा कि “Shibarium is bruised, not broken.” यानी यह नेटवर्क घायल है, खत्म नहीं। Lucie के मुताबिक Shibarium Bridge के पास हर वह एलिमेंट्स है जो इसे फिर से खड़ा कर सकता है और पहले से भी मजबूत बना सकता है।

Lucie ने कहा, दबाव से आती है ताकत

उन्होंने ने अपनी पोस्ट में लिखा, “Pressure creates strength.” उनके अनुसार, इस हैक ने शिबेरियम ब्रिज की कमजोरियों को उजागर जरूर किया, लेकिन अब टीम इन्हें तेजी से सुधार रही है।

उन्होंने बताया कि Team टाइटर वेलिडेटर कंट्रोल, अपग्रेडेड सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स और फ्रेश ऑडिट्स पर काम कर रही है। Shiba Inu की लीड मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस्ट ने कहा कि जैसे कोई सिस्टम आग से गुजरकर और ज्यादा मजबूत हो जाता है, वैसे ही यह नेटवर्क भी अब पहले से ज्यादा “battle-tested” होकर उभरेगा।

Shibarium Bridge Hack - Lucie X Post

Source - यह इमेज Lucie की X Post से ली गई है। 

Shibarium Bridge का मजबूत आधार

Shiba Inu की लीड मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस्ट ने अपनी पोस्ट में साफ कहा कि “The base is real.” यह अब तक एक अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन्स प्रोसेस कर चुका है और सैकड़ों मिलियन वॉलेट्स को ऑनबोर्ड कर चुका है।

उन्होंने माना कि एक्टिविटी में गिरावट आई है, लेकिन इस लेवल का इन्फ्रास्ट्रक्चर अचानक गायब नहीं हो सकता। Shiba Inu की लीड मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस्ट ने इसे “a foundation waiting for reignition” कहा, एक ऐसा बेस, जो दोबारा एक्टिव होने का इंतजार कर रहा है।

वहीं इससे पहले लीड डेवलपर Kaal Dhairya ने इस घटना के बाद एक विस्तृत FAQ और सिक्योरिटी अपडेट जारी किया था, जिसमें Shibarium Bridge Hack की लीड डेवलपर ने जिम्मेदारी स्वीकार की थी।

Shib Army की ताकत

Lucie के अनुसार, “The Shib Army does not quit.” उनके मुताबिक Shibarium सिर्फ टेक नहीं है, बल्कि एक मूवमेंट है। Meme Power और कम्युनिटी की लॉयल्टी शिबेरियम को वह “staying power” देती है, जो ज्यादातर ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट्स के पास नहीं होती।

उन्होंने कहा कि जब बाकी प्रोजेक्ट हार मान लेते हैं, तब Shiba Inu होल्डर्स डबल डाउन करते हैं। यही बात शिबेरियम ब्रिज के लिए सबसे बड़ी उम्मीद है।

यूटिलिटी की ओर बढ़ता नेटवर्क

उन्होंने ने यह भी लिखा कि नेटवर्क अब सिर्फ मीम और हाइप तक सीमित नहीं है। उनके अनुसार, “From meme to mission.”

उन्होंने बताया कि Shibarium Bridge Stablecoins, DeFi, NFTs, Gaming और यहां तक कि Layer 3 विज़न पर भी काम कर रहा है। उन्होंने इसे Utility की ओर जाने वाला रास्ता बताया, Utility is the bridge from speculation to staying power.”

बर्न्स और कम्युनिटी की भूमिका

Shiba Inu की लीड मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस्ट ने अपनी पोस्ट में टोकन बर्न पर जोर देते हुए कहा, “Burns belong to the community.” उनके मुताबिक, यह सिर्फ कोड का हिस्सा नहीं है, बल्कि एक कलेक्टिव एफर्ट है।

जितनी ज्यादा Shib Army शिबेरियम ब्रिज का उपयोग करेगी, उतना ज्यादा बर्न होगा और नेटवर्क को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि “The more the community builds and uses Shibarium, the more fuel it adds to the fire.”

Comeback Story पर Lucie का विश्वास

Lucie ने Shibarium Bridge के भविष्य पर भरोसा जताते हुए लिखा, “The comeback story writes itself.”

उनके अनुसार, अगर शिबेरियम इस रिकवरी को पूरा करता है, तो यह सिर्फ मीम कॉइन की चेन नहीं रहेगा, बल्कि एक ऐसा प्रोजेक्ट कहलाएगा जिसने गिरने के बाद और ज्यादा ताकत के साथ वापसी की। उन्होंने इसे शिबेरियम का “next chapter” बताया, जहां यह और ज्यादा शार्प और स्ट्रॉन्ग होकर सामने आएगा।

Shibarium Community के लिए छिपा है एक बड़ा मैसेज 

मेरे हिसाब से Lucie की पोस्ट ने शिबेरियम ब्रिज को लेकर जो नैरेटिव दिया है, वह कम्युनिटी के लिए बेहद जरूरी था। Hack ने भरोसा जरूर हिलाया है, लेकिन उन्होंने जिस तरह “bruised, not broken” का मैसेज दिया है, उसने उम्मीद जगा दी है।

Crypto में भरोसा टूटने में सेकंड्स लगते हैं, लेकिन रिकवरी करने के लिए सही रोडमैप, सिक्योरिटी अपडेट्स और कम्युनिटी का सपोर्ट चाहिए। Shibarium Bridge के पास ये तीनों चीजें मौजूद हैं।

कन्क्लूजन

Shibarium Bridge Hack ने इस नेटवर्क को झटका जरूर दिया है, लेकिन जैसा Lucie ने कहा,“Setbacks do not define the Shib Army. Comebacks do.”

Shibarium Bridge के पास मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर, कम्युनिटी पावर और Utility का विज़न है। अगर टीम सिक्योरिटी को मजबूत करती है और कम्युनिटी एक्टिव रहती है, तो यह झटका सिर्फ एक नए और मजबूत सफर की शुरुआत बन सकता है।

शिबेरियम का यह नया अध्याय यह साबित करेगा कि असली ताकत गिरने से नहीं, बल्कि फिर से उठने से आती है।

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

12 सितंबर 2025 को शाम 6:44 बजे (UTC) पर यह सिक्योरिटी ब्रीच हुआ था।
हैकर्स ने अनऑथराइज्ड वेलिडेटर साइनिंग पावर का इस्तेमाल किया।
ETH, SHIB और $ROAR टोकन्स को अनअथॉराइज्ड तरीके से बाहर निकाला गया।
Kaal Dhairya ने जिम्मेदारी स्वीकार की और सिक्योरिटी अपडेट जारी किया।
Lucie ने कहा Shibarium bruised है लेकिन broken नहीं, यह और मजबूत होगा।
Shib Army की वफादार कम्युनिटी और लगातार सपोर्ट इसकी सबसे बड़ी ताकत है।
1 बिलियन से ज्यादा ट्रांजैक्शन और करोड़ों वॉलेट ऑनबोर्ड किए जा चुके हैं।
वेलिडेटर कंट्रोल टाइट किए जा रहे हैं और सिक्योरिटी ऑडिट्स कराए जा रहे हैं।
Stablecoins, DeFi, NFTs, Gaming और Layer 3 डेवलपमेंट पर फोकस होगा।
नेटवर्क evolve हो रहा है और और मजबूत होकर वापसी की तैयारी में है।