Surat Crypto Fraud
Blockchain News

Surat Crypto Fraud, Fake Coins से हुई लाखों की ठगी, जानें पूरा मामला

Surat Crypto Fraud का पर्दाफाश, पुलिस ने गिरफ़्तार किए 3 लोग

साइबरक्राइम पुलिस ने हाल ही में एक बड़े Surat Crypto Fraud मामले का पर्दाफाश किया है। इस केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने निवेशकों को फर्जी क्रिप्टोकरेंसी योजनाओं के ज़रिए 3 से 4 गुना रिटर्न का झांसा देकर लगभग ₹54 लाख की ठगी की। जांच में सामने आया है कि ये आरोपी PLC Ultima, Aura और BDLT जैसे नकली कॉइन्स के नाम पर लोगों को लुभा रहे थे।

Surat Crypto Fraud, Fake Coins से हुई लाखों की ठगी, जानें पूरा मामला

Source: यह इमेज Bitnning की X पोस्ट से ली गई है। जिसकी लिंक यहां दी गई है।

होटल में आयोजित किया गया था ठगी का इवेंट

पुलिस के अनुसार Surat Crypto Fraud में शामिल आरोपियों ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक भव्य होटल इवेंट आयोजित किया था। इस इवेंट में 200 से अधिक लोगों को बुलाया गया था और उन्हें झूठे दावे करके निवेश के लिए लुभाया गया। इवेंट का उद्देश्य था कि लोगों को यकीन दिलाया जाए कि यह असली और सुरक्षित निवेश है, जिससे वे कुछ महीनों में कई गुना रिटर्न कमा सकेंगे।

अखबारों में छपवाए गए विज्ञापन

आरोपियों ने अखबारों में विज्ञापन पब्लिश कर निवेश के अवसर दिखाए और लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी क्रिप्टो स्कीम “कानूनी और लाभदायक” है। लेकिन हकीकत यह थी कि PLC Ultima, Aura और BDLT नाम के ये सारे कॉइन पूरी तरह फर्जी निकले। जब निवेशकों ने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपी टालमटोल करने लगे और फिर संपर्क से गायब हो गए।

बढ़ते क्रिप्टो स्कैम के मामले

भारत में Crypto Scam के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। हाल ही में हरियाणा के बिजनेसमैन के साथ अहमदाबाद के व्यक्ति ने Crypto Scam किया था। इस मामले को क्राइम ब्रांच में दर्ज किया गया है, जिसमें धोखाधड़ी, आपराधिक साज़िश और ट्रस्ट के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं।

पिछले कुछ सालों में Surat Crypto Fraud जैसे मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है। 2025 में अब तक ₹2,500 करोड़ से ज्यादा के अलग-अलग फर्जी Crypto Scams सामने आ चुके हैं। जांच एजेंसियों के अनुसार, ऐसे स्कैम में “म्यूल अकाउंट्स” का इस्तेमाल किया जाता है, जिनसे पैसे तेजी से ट्रांसफर किए जाते हैं ताकि उन्हें ट्रैक करना मुश्किल हो जाए।

विक्टिम ने दर्ज कराई शिकायत

एक विक्टिम इन्वेस्टर ने बताया कि उसने पहले PLC Ultima Coin में ₹51.74 लाख लगाए थे, फिर BDLT में ₹3.01 लाख और अंत में Aura Coin में ₹1.50 लाख का निवेश किया। कुछ महीनों बाद जब कोई रिटर्न नहीं मिला, तो उसने पैसे वापस मांगे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने पुलिस में Surat Crypto Fraud की शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर साइबरक्राइम यूनिट ने कार्रवाई की।

तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में

Surat Cybercrime Police ने इस Surat Crypto Fraud में शामिल तीनों आरोपियों जयसुख कच्छडिया, निलकुंज अवैया और हरेश गजेरी को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, जिनमें Gujarat Protection of Interest of Depositors Act, Prize Chits and Money Circulation Scheme (Banning) Act, Information Technology Act और Bharatiya Nyaya Sanhita शामिल हैं।

अदालत ने तीनों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है ताकि आगे की पूछताछ की जा सके। ऐसे क्रिप्टो स्कैम रोज़ाना सामने आते रहते हैं, लेकिन जांच टीम अक्सर आरोपियों को पकड़ने में सफल रहती है। कुछ समय पहले हुए एक Crypto Scam में CBI ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

एक्सपर्ट की चेतावनी

क्रिप्टो एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे फ्रॉड ज्यादातर “अनरेगुलेटेड अल्टकॉइन्स” के जरिए किए जाते हैं। 2017-2018 के दौरान हुई एक स्टडी के अनुसार, करीब 80% ICO प्रोजेक्ट्स फर्जी या असफल रहे। इसीलिए निवेशकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी क्रिप्टो स्कीम में पैसा लगाने से पहले उसकी लिगलिटी और रेगुलेशन की जांच करें।

सतर्क रहें, समझदारी से निवेश करें

Surat Crypto Fraud इस बात की याद दिलाता है कि “जल्दी अमीर बनने” का सपना कई बार नुकसान में बदल सकता है। क्रिप्टोकरेंसी एक इनोवेटिव टेक्नोलॉजी है, लेकिन इसमें निवेश तभी सुरक्षित है जब प्रोजेक्ट्स रेगुलेटेड हों और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेड किए जाएं।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी सस्पीशियस क्रिप्टो प्रोजेक्ट से सावधान रहें और फर्जी रिटर्न के लालच में न आएं। इस केस की आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है।

क्रिप्टो इंडस्ट्री में अपने 7 साल के अनुभव से मैं यह कह सकती हूँ कि हर आकर्षक प्रोजेक्ट निवेश लायक नहीं होता। निवेशकों को हमेशा DYOR (Do Your Own Research) अपनाना चाहिए और “Guaranteed Returns” जैसी बातों से अलर्ट रहना चाहिए। असली क्रिप्टो प्रोजेक्ट ट्रांसपेरेंट, ऑडिटेड और कम्युनिटी ड्रिवन होते हैं।

कन्क्लूजन

Surat Crypto Fraud एक बड़ा सबक है उन निवेशकों के लिए जो बिना जांचे परखे “जल्दी प्रॉफिट” के झांसे में आते हैं। ऐसे फर्जी क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि लोगों के भरोसे को भी तोड़ते हैं। निवेश से पहले प्रोजेक्ट की लिगलिटी, टीम और लाइसेंस की जांच बेहद ज़रूरी है। समझदारी से किया गया निवेश ही सुरक्षित भविष्य की चाबी है।

About the Author Akansha Vyas

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके।

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

यह एक बड़ा ठगी मामला है जिसमें तीन आरोपियों ने फर्जी क्रिप्टो योजनाओं के जरिए ₹54 लाख की ठगी की।
PLC Ultima, Aura और BDLT जैसे नकली कॉइन्स का इस्तेमाल निवेशकों को ठगने में किया गया।
लगभग 200 से अधिक निवेशकों को एक होटल इवेंट के जरिए झांसे में लिया गया।
करीब ₹54 लाख की राशि फर्जी क्रिप्टो योजनाओं के जरिए ठगी गई।
पुलिस ने तीन आरोपियों—जयसुख कच्छडिया, निलकुंज अवैया और हरेश गजेरी—को गिरफ्तार किया है।
Gujarat Protection of Interest of Depositors Act, IT Act और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ।
एक निवेशक ने बताया कि उसने तीन अलग-अलग फर्जी कॉइन्स में ₹56 लाख से अधिक निवेश किए थे।
एक्सपर्ट्स ने कहा है कि अनरेगुलेटेड अल्टकॉइन्स में निवेश करने से पहले उनकी वैधता की जांच ज़रूरी है।
अब तक ₹2,500 करोड़ से अधिक के फर्जी क्रिप्टो स्कैम्स सामने आ चुके हैं।
निवेश से पहले प्रोजेक्ट की लिगलिटी जांचें, रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म्स का ही चयन करें और फर्जी रिटर्न के लालच में न आएं।